Motivation Farewell Shayari In Hindi captures the profound emotions associated with parting, offering a unique way to express heartfelt goodbyes. As we navigate through various phases of life, be it leaving school, a job, or bidding farewell to a loved one, these poetic expressions resonate deeply with our sentiments.
In this article, we will explore the significance of Farewell Shayari in Hindi and provide a collection of poignant verses that can help articulate your feelings during such bittersweet moments.
You can also read: Success Shayari in Hindi
Motivation Farewell Shayari In Hindi

दस्तूर है जमाने का यह पुराना
लगा रहता है यहां आना और जाना
रहो जहां अपनी छाप ऐसे छोड़ जाना
हर कोई गुनगुनाता रहे आपका ही तराना !
आपका साथ धूप में छांव है
आपका साथ समंदर में नाव है
आपका साथ अंधकार में प्रकाश है
कर रहे है आज आपको विदा पर दिल में आपका ही नाम है !
हर फूल बाग़ में लगाए नहीं जाते
हर लोग महफ़िल में बुलाये नहीं जाते
कई तो पास होकर भी याद नहीं आते
कुछ दूर होकर भी भुलाये नहीं जाते !
अगर तलाश करूं तो कोई मिल जाएगा
मगरआपकी तरह कौन हमें चाहेंगा
आपके साथ से ये मंजर फरिस्तों जैसा
आपके बाद ये मौसम बहुत सतायेगा !
वक्त की हो धूप या तेज़ हो आँधियाँ
कुछ क़दमों के निशाँ कभी नहीँ खोते
जिन्हें याद करके मुस्कुरा देंये आँखें
वो लोग दूर हो कर भी दूर नहीं होते !
भोर गमगिन होकर खबर लाई है
दिन भी बेचैन है धूप घबराई है
आपको हम फेअरवेल दे दे मगर
दिल सुबकने लगा आंख भर आई है!
आप से पहले भी कई आये
कई आपके बाद आयेंगे
पर सच बोलते है खुदा कि कसम
आप हमे सबसे ज्यादा याद आयेंगे!
ना जाणे कैसे सब थम सा गया है
ये लम्हा ये मुलाकात और ये जजबात
जैसे कोई साजीश होणे को है
मानो कोई अपना खोने को है!
आज यहां से विदा हो कर चले
जाओगे पर आशा है कि
जहां भी जाओगे खुशियां ही
खुशियां पाओगे !
आपकी विदाई की इस बेला में
कहता हूं सच रह जाऊंगा अकेला मैं
फिर भी दुख-सुख में हूं आपके साथ
आप रहो जहां वहां मिले नई सौगात !
विदाई समारोह पर चुटकुले शायरी

जो सिखाया आपने वो कभी भूलेंगे नहीं
आपकी बातें आपकी हंसी कभी भूलेंगे नहीं
अब विदाई का समय आ गया है यारों
लेकिन ये पल हम कभी भूलेंगे नहीं|
हमारे सीनियर्स को कहीं भूल ना जाना
ये दोस्ती का रिश्ता कहीं टूट ना जाना
चाय की चुस्की और बंकिंग के दिन
याद आएंगे सब तुम्हें हर एक दिन !
तुम्हारी हरकतें और तुम्हारा स्वैग इन
सबको मिस्स करेंगे हम ये है पक्की बात
फेयरवेल का दिन है दिल है उदास
पर यादों में तुम हमेशा रहोगे पास !
कैंपस की गलियां और कैंटीन का खाना
इन सबमें तुम्हारी यादें बस जाएँ
तुम्हारे बिना यह जगह सूनी सी लगेगी
हम सबको तुम्हारी याद आती रहेगी !
पढ़ाई से ज्यादा मस्ती थी तुम्हारी पहचान
सीनियर्स के बिना यहाँ है अजनबी जहान
तुम्हारे बिना कॉलेज का क्या होगा हाल
तुम्हारी यादों में जिएँगे हम यह है हमारी ताल !
सीनियर्स ने जो किया उसका था अलग ही मज़ा
उनकी यादों में हम भी जीतेंगे यह है राज़ा
तुम्हारे बिना कैसे होगा यह कॉलेज का फन
तुम्हारे बिना लगता है हम सब होंगे स्टन्नेड !
चलो अब तो आपको जाना ही होगा
विदाई का यह लड्डू आपको खाना ही होगा
हंसी-खुशी के साथ ये पल बिताना है
क्योंकि आपको हमें बहुत याद आना है|
अलविदा कहने का समय आ गया है
दिल में आपके लिए बस प्यार बचा है
विदाई के इस मौके पर हंसते-हंसते कहेंगे
अब आपकी टांग खींचने का सिलसिला बंद करेंगे|
आपने हमें जो सिखाया वो याद रहेगा
आपकी यादें हमेशा दिल में बसी रहेंगी
विदाई के इस पल में हंसते-हंसते कहेंगे
अब आपके बिना मज़ा नहीं आएगा ये भी सच है|
विदाई के इस लम्हे को यादगार बनाना है
आपके चेहरे पर हंसी का फूल खिलाना है
ये पल हमेशा याद रहेगा
क्योंकि हमने आपको अपना समझा है|
Farewell Motivation Shayari

आपकी सोच को आवाज हम देंगे
आपके ख्वाब को आगाज हम देंगे
आपके जाने पर इतना भरोसा दिलाते हैं
आपके इरादों को परवाज हम देंगे !
मिली-झूली ख़ुशी-गम की
भावनाओं के साथ शुभकामना है
आज विदाई के इस मौके में ये
की हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत!
होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आई है
दिन भी है बैचैन सांसे थम आई है
देंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी लेकिन
होने लगी है बैचैनी और आँखे भर आई है!
तुम्हारी मंजिल तुम्हारा हौसला आजमाएगी
तुम्हारे सपनों को तुम्हारी आँखों से हटाएगी
कभी पीछे मुड़कर न देखना ऐ दोस्त
रास्ते की ठोकर ही तुम्हे चलना सिखाएगी!
मुश्किलों में साथ आपका याद रहेगा
गिरते हुए को आपका हाथ याद रहेगा
आपकी जगह चाहे जो भी आये
आपके साथ हर जज्बात याद रहेगा!
एक काम का अंत और एक की शुरुआत है
खुश रहो आप सदा अब गम की क्या बात है
सीखा दिया है जीने की सलीका जाते जाते
आप में ही बसती हमारी पूरी कायनात है !
जब विदाई की घडी आती है
दिल की मुश्किलें बढ़ जाती है
आप हमारे दिल के पास रहेंगे
हम आपको हमेशा याद रहेंगे!
आप थे तो सफल हो गए
आप थे तो हवा सारे गम हो गए
हम अकेले चले तो बहुत खार थे
आपके साथ राहों में गुल हो गए !
आप तो जा रहे है पर
ऑफिस में उदासी छाएगी
आप की याद बहुत आएगी
आप जहाँ भी रहे मुस्कुराते रहे!
Farewell Party/Function Shayari
आपके साथ बिताए लम्हों की यादें
नहीं भूलेंगे आपके साथ किये हुए वादे
आपकी मेंहनत से ही तो हमने सीखा
आपकी ज्ञान से हमें सही राह दिखा !
सफलता की चाबी दिलाई बॉस आपने
हुक़ूमत नहीं कामयाबी दिखाई आपने
आपने चाहा तभी कुछ बन पाए हम सभी
अपने साथ हमारी भी पहचान बनाई आपने !
आपकी विदाई की इस बेला में
कहता हूं सच रह जाऊंगा अकेला मैं
फिर भी दुख-सुख में हूं आपके साथ
आप रहो जहां वहां मिले नई सौगात !
यादों की झड़ी सी है आंखों में छाई
हो रही है आज आपकी विदाई
हम करते है ईश्वर से प्रार्थना
पूरी हो जीवन की हर कामना
है विदाई की यह बेला
लगा है आंसुओं का रेला
पर है खुशी का साथ है
आगे दुनिया बड़ी जहां मिलेगी आपको जीवन की नई सौगात|
आप जैसा बड़प्पन नहीं है कहीं
आप जैसा सरल मन नहीं है कहीं.
आपको हम विदा आज कर दें मगर
आप जैसा नहीं है कहीं|
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा
जो लम्हें हैं चलो हंस के बिता लें
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा|
जब तक आप साथ थे हर दिन था खास
अब विदाई का समय आ गया है ये भी तो है खास
मगर आपकी हंसी के बिना ये जगह सूनी लगेगी
मगर आपकी यादें दिल में सदा बसी रहेंगी|
विदाई का ये समय थोड़ा कठिन है
मगर आपकी हंसी से दिल भी भर गया है
अब हंसी के साथ आपको विदा करेंगे
और यादों में हमेशा आपको रखेंगे|
आज की सुबह एक खबर लाई है
जिसे सुनकर हर जगह शांति छाई है
हम फेयरवेल दें तो कैसे दें आपको
बिछड़ने के गम में हर आंख भर आई है|
Farewell Shayari for Seniors by Juniors
आप हमसे दूर भले हि हो जाये
पर हमारे दिल के पास रहेंगे
लाख लोग आ जायेंगे मेरी जिंदगी मे
पर आप हि हमारे लिये सब से खास होंगे…!
कल न हम होंगे और ना कोई गिला होगा
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा
जो लम्हे हैं चलो हँस कर बितालें
जाने जिन्दगी का कल क्या फैसला होगा !
आप जैसा बॉस देखा ही नहीं कहीं
आप जैसा व्यवहार किसी में भी नहीं
आपको विदा आज कर तो दें मगर
आप जैसा किरदार जहां में कहीं नहीं !
जब जरूरत थी परिवार की आपसे मिल गया
जब जरूरत पड़ी प्यार की आपसे मिल गया
यूं कहां सीनियर आपसे हैं यहां
जब जरूरत पड़ी यार की आप मिल गये !
हमें छोड़कर जहाँ भी जायेंगे यकीन है
खुशियाँ ही खुशियाँ पायेंगे
जी भरकर दिल की बात न हो पाई
एक मस्त अनोखी मुलाकात न हो पाई|
क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर
महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर
जहां भी रहो कामयाबी की मिशाल बनो
लेकिन अधूरा लगेगा हमें आपके जाने पर|
जो सिखाया आपने वो कभी भूलेंगे नहीं
आपकी बातें आपकी हंसी कभी भूलेंगे नहीं
अब विदाई का समय आ गया है यारों
लेकिन ये पल हम कभी भूलेंगे नहीं|
चलो अब तो आपको जाना ही होगा
विदाई का यह लड्डू आपको खाना ही होगा
हंसी-खुशी के साथ ये पल बिताना है
क्योंकि आपको हमें बहुत याद आना है|
अलविदा कहने का समय आ गया है
दिल में आपके लिए बस प्यार बचा है
विदाई के इस मौके पर हंसते-हंसते कहेंगे
अब आपकी टांग खींचने का सिलसिला बंद करेंगे|
आपने हमें जो सिखाया वो याद रहेगा
आपकी यादें हमेशा दिल में बसी रहेंगी
विदाई के इस पल में हंसते-हंसते कहेंगे
अब आपके बिना मज़ा नहीं आएगा ये भी सच है|
Farewell छात्र विदाई पर शायरी
भोर गमगिन होकर खबर लाई है
दिन भी बेचैन है धूप घबराई है
आपको हम फेअरवेल दे दे मगर
दिल सुबकने लगा आंख भर आई है!
अब नये सफ़र की राहों में
यादें हमें साथ लेकर जायेंगी
वादा है फिर मिलने का
एहसासों को नया रूप देकर आयेंगी !
विदा की इस बेला में
आँखें नम हो जाती हैं
यादें तेरी संग लेकर
हम चले जाते हैं|
हर लम्हा तेरा संग बिताया
याद आता रहेगा
दिल की गहराइयों में
तू हमेशा बसता रहेगा|
तुझसे बिछड़ने का ग़म
हम सह नहीं सकते
लेकिन तुझे याद करना
कभी छोड़ नहीं सकते|
विदाई का ये पल
है थोड़ा सा कठिन
मगर तेरी यादों का सफर
रहेगा हमेशा संग|
तेरे बिना ये जीवन
अधूरा सा लगता है
फिर भी तुझसे दूर जाना
मजबूरी सा लगता है|
विदाई का समय है
दिल से आंसू बहा रहा हूं
तेरे बिना इस दिल को
समझाना मुश्किल हो रहा हूं|
तुझसे बिछड़कर
अब ये दिन अधूरे से होंगे
तेरी यादों में खोए हुए
हम अकेले से होंगे|
जब जब तुझे याद करेंगे
आँसू थम जाएंगे
विदाई के इस पल को
दिल से कभी ना भुला पाएंगे|
शिक्षक विदाई समारोह शायरी
अनगिनत आपके हम पे अहसान हैं
फिर भी इस बात से आप अंजान हैं
भाग्य से ऐसे गुरुवर मिले आजकल
इस जहाँ में कहाँ ऐसे इंसान हैं|
विद्वता की प्रखर आप पहचान हैं
आप टीचर नहीं एक संस्थान हैं
हम थे कंकण मणी आपने कर दिया
हम सभी शिष्य के आप भगवान हैं|
आपसे सद्गुरु किस्मतों से मिले
रौशनी भर गई नूर से खिल उठे
जीत जाएंगें हम हमको है ये यकीं
आपके मार्गदर्शन में हम चल पड़े|
पथ दिखा कर हमें लो चले छोड़कर
हाँथ मझधार में लो चले छोड़कर
है बड़ा बेरहम ये विदाई का दिन
मेरे गुरुवर हमें लो चले छोड़कर|
आप ना होते तो ताकत ना होती
आप ना होते तो गंभीरता नहीं होती
आप ना होते तो हमारे इस स्कूल में
श्रेष्ठ करने की ऐसी अधीरता नही होती|
ऐसा नहीं कि हम सहते नहीं हैं
बस दिल का दर्द हम कहते नहीं है
जब से आपकी विदाई की ख़बर सुनी है
बस तबसे हम थोड़ा खुश रहते नहीं हैं|
आपसे ही शान आपसे पहचान देखी है
निष्ठा और समर्पण की दास्तान देखी है
आपके प्रयासों से हमने इस कॉलेज की
ज़मीं से आसमाँ तक की उड़ान देखी है|
धूल थे हम सभी आसमाँ बन गये
चाँद का नूर ले कहकशाँ बन गये
ऐसे सर को भला कैसे कर दें विदा
जिनकी शिक्षा से हम क्या से क्या बन गये|
हम तो कच्ची मिट्टी थे चन्दन बना दिया
काँच की सूरत में थे मणि कंचन बना दिया
ये मेहरबानियाँ कभी भुला नहीं पायेंगे
आप वो पारस हैं जिसने हमें कुंदन बना दिया|
यूं तो कई लोग आते हैं और चले जाते हैं
मगर कुछ ही यादों में जगह बना पाते हैं
गुरु दोस्त और सीनियर आप थे यहां
न जाने क्यों अच्छे लोग बिछड़ जाते हैं !
विदाई समारोह के लिए दो शब्द
विदा की इस बेला में दिल बहुत भारी है
दोस्ती का ये रिश्ता अब यादें ही हमारी हैं|
इंसान के किस्मत में बिछड़ना लिखा है
बिछड़ने के बाद हर किसी को मिलना लिखा है|
आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगा
जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा
तुम सुनो या न सुनो हाथ बढ़ाओ न बढ़ाओ
डूबते डूबते इक बार पुकारेंगे तुम्हें
मैं जानता हूँ मेरे बाद ख़ूब रोएगा
रवाना कर तो रहा है वो हँसते हँसते मुझे|
विदा तो होना ही था आपको आज हो या कल
पर जुदा कभी मत होना ये वादा करो अब|
उदास क्या होना बदहवास क्या होना
फ़ूल का तो मुकद्दर है डाली से जुदा होना|
दिमाग को समझाऊं तो मन नहीं समझता
दिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है|
Conclusion
Motivation Farewell Shayari In Hindi serves as a poignant expression of emotions when parting ways with loved ones. These verses encapsulate the bittersweet feelings of saying goodbye, blending sadness with fond memories.
The beauty of Hindi Shayari lies in its ability to convey deep sentiments in a few carefully chosen words. If your friend is moving away, a colleague is leaving the office, or a cherished family member is embarking on a new journey, these poetic lines resonate universally.