नमस्कार आप सभी को! आज हम आपके साथ Gangster Shayari शेयर करने वाले है गैंगस्टर शायरी , Badmashi Gangster shayari 2 line और भी बढ़िया बढ़िया शायरी यहाँ पर लिस्ट करी है जो सभी के लिए बहुत खास होने वाली है.
क्या आप भी एक गैंगस्टर है तो आपको इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सप्प स्टेटस पर Gangster Shayari जरूर लगानी चाहिए. हमने यहाँ पर ढेर सारी Best Gangster Shayari in hindi शेयर की है लगभग सभी ऐटिटूड गैंगस्टर शायरी यहाँ पर हमने लिखी है अगर आपको इसमें से कोई भी शायरी पसंद आये हे तो आप सीधे यहाँ से कॉपी करें और Instagram, Facebook or WhatsApp पर शेयर कर करें.
The gold rate in Pakistan experienced dramatic changes over the last year. The first quarter saw a steady rise in prices. In the second quarter, prices spiked sharply. This was influenced by international market trends. The third quarter showed a mixed pattern, with both highs and lows. By the year’s end, gold rates reached their peak. This pattern highlights the dynamic nature of gold prices.
Gangster Shayari in Hindi

और हम वहाँ खड़े होते हैं
जहाँ पर मैटर बड़े होते हैं.
मौत से डरते वो हैं
जो बुजदिल होते हैं
हम तो मौत को भी
अपनी जेब में रखते हैं.
अब वही होगा जो दिल चाहेगा
आगे जो होगा देखा जाएगा.

इस शहर की हवा तक हमारे
खिलाफ नहीं चल सकती
तो फिर दुश्मन की हैसियत ही क्या है.
वो वक़्त का खेल था
जो बीत गया
अब हम खेलेंगे और वक़्त देखेगा.
एक बार चलते हैं
तो हमें रुकना नहीं आता
कुछ भी हो जाए
किसी के सामने झुकना नहीं आता.

ये ज़माना जलता है हमसे
हम और जलाए गे
हमारे पहले भी दुश्मन थे
अब हम और बनाएंगे.
हम भी Gangster है
लोगों की अकड़ धूएँ की तरह उड़ाकर
औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते है.
इतनी औकात नही है तेरी
जो बराबरी कर सके तू मेरी.
जीत हो या हार
मुकाबला टक्कर का होना चाहिए.
Gangster shayari 2 line

पूछा किसी ने क्या पसन्द है
हम ने कह दिया बदमाशी.
आज तक ऐसी कोई रानी नहीं बनी
जो इस बदमाश को
अपना गुलाम बना सके.
बात बात पर बिगड़ा मत करो
जब हम बिगड़े ☠
तुम्हारा नक्शा बिगाड़ देंगे.

हमारी दुनियां अलग है
यहां सिक्का नही
हमारा नाम चलता है.
दुश्मनों से हमारी बात नही होती है
शेर के आगे
कुत्तों की औकात नही होती है.
तुम दिमाग की बात करते हो
यहाँ दिल से भी सर फिरा हूं मैं.

चाहे दुश्मन हो कितना भी पापी
उसके लिए हम अकेले ही काफी.
धोखा देने वाले शायद भूल ही गए
कि मौका हमारा भी आएगा.
बेमतलब की दुनिया का किस्सा खतम
अब जैसी दुनिया वैसे हम.
ज़लज़ले ऊँची इमारत को गिरा सकते हैं
मैं तो बुनियाद हूँ मुझे कोई खौफ नहीं.
Attitude Gangster Shayari

मुझे नफरत है उन लोगों से
जो सिर्फ मेरे सामने मेरे हैं.
भाड़ में जाये लोग ओर
लोगो की बातें
हम वैसे ही जियेंगे
जैसे हम है चाहते.
जो दिल से उतर गया
मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता
फिर वो किधर गया.

जिस चीज का तुम्हे खौफ है
उस चीज का हमें शौक है.
आदत नही हमे बोलने की
दो शब्द काम बोलते है
पर सामने बोलते है.
पूरे शहर में नाम चलता है
फ़ोटो लगे हैं थाने मैं
शेर जैसा जिगरा चाहिऐ
हमको हाथ लगाने मैं.

हाथ में खंजर ही नही
आंखों में पानी भी चाहिए
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए.
अपनी किस्मत खुद ही
लिखनी पड़ेगी कोई
चिट्ठी नहीं है
जो दूसरों से लिखवा लोगे.
राज तो हमारा हर जगह पे है
पसंद करने वालों के दिल में और
नापसंद करने वालों के दिमाग में.
हर किसी के हाथ में
बिक जाने को हम तैयार नहीं
ये हमारा दिल है
तेरे शहर का अख़बार नहीं.
Gangster Shayariyan
मेरे पास जुनून है तभी तो
तेरा गुरुर मेरे सामने चकनाचूर है.
गहरी कोई साज़िश लगती है
हमारे खिलाफ
लेकिन हमे कोई फर्क नहीं पड़ता.
आग लगा देंगे उस महफ़िल में
जहां बगावत हमारे खिलाफ होगी.
टक्कर की बात मत करो
जिस दिन सामना होगा हस्ती मिटा देंगे.
खामोश रहने वाला हर इंसान
डरपोक नही होता.
मोहब्बत हो या नफरत
हम पूरा दिल लगाकर करते हैं.
लायक नहीं हु में नालायक हु में
तेरे जैसे भड़वे के लिए खलनायक हु में.
तेरे जैसे कुत्ते सिर्फ भौंकते है
क्योंकी कुत्तों का काम ही
भौंकना होता है.
हमारी जिद थोड़ी सी अलग है
इस पूरी दुनिया को अपनी मुट्ठी में
रखना चाहते हैं हम.
हमारी हसी मिटाने की
कोशिश में न जाने
कितनो के वजूद मिट गए.
नाम और पहचान चाहे छोटी हो
पर अपने दम पर होनी चाहिए.
दोस्तों अगर आपको यह Gangster Shayari in Hindi और बदमाशी गैंगस्टर शायरी 2 line पसंद आयी हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें आपका बहुत बहुत धन्यवाद.f