नमस्कार आप सभी को! आज हम आपके साथ Mood Off Shayari शेयर करने वाले है मूड ऑफ शायरी 2 line, सैड मूड शायरी , आज मूड ऑफ है शायरी और भी बढ़िया बढ़िया शायरी यहाँ पर लिस्ट करी है जो सभी के लिए बहुत खास होने वाली है.
अगर आपका भी आज mood off है तो आपको इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सप्प स्टेटस पर Mood off shayari जरूर लगानी चाहिए. हमने यहाँ पर ढेर सारी मूड ऑफ़ शायरी शेयर की है लगभग सभी मूड ऑफ शायरी यहाँ पर हमने लिखी है अगर आपको इसमें से कोई भी शायरी पसंद आये हे तो आप सीधे यहाँ से कॉपी करें और Instagram, Facebook or WhatsApp पर शेयर कर करें.
Mood off shayari in Hindi
हारा हुआ हूँ बस हालातों से
अपने आप से नहीं.
नफरत सी हो गई है इस जिंदगी से
इंतजार है तो सिर्फ मौत का.
तूझे मेरी मुस्कान अच्छी लगती थी
ले आज तूझे वो भी दे दी.
मूड ऑफ इसलिए रहता है
क्योंकि दिल अब
किसी पर भरोसा नहीं करता.
कुछ अधूरापन था जो पूरा हुआ ही नही
कोई मेरा होकर भी मेरा हुआ नही.
हुआ तो कुछ भी नहीं
बस थोड़े से ख्वाब टूटे हैं
और थोड़े से लोग बिछड़े हैं.
मिले तो हजारों लोग थे ज़िंदगी में यारों
वो सबसे अलग था जो किस्मत में नहीं था.
ये शिकायत नहीं तजुर्बा है जनाब की कदर
करने वालो की कोई कदर नहीं करता.
जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम
बस कोई अपना बना कर तोड़ गया.
स्टेशन जैसी हो गयी है ज़िन्दगी
जहां लोग तो बहुत है
पर अपना कोई नहीं.
Mood off shayari 2 line
सबको दिलासा देने वाला शख्स
अपने दुखो में हमेशा अकेला होता हैं.
कोई मैसेज मत करो
आज Mood off है.
अभी हाथ छोड़ कर जा रहे हो
मगर एक दिन इस हाथ को
थामने के लिए तरस जाओगे.
कुछ लोगों की जिंदगी में
खुशियां लिखी ही नही होती
शायद मैं भी उनमें से एक हूं.
जो इंसान आपको रोता हुआ छोड़ दे
यकीन मानिए
वो कभी आपका नही हो सकता.
खामोशी को चुना है
क्योंकि बहुत कुछ सुना है मैंने.
तुम कहाँ लगा पाओगे अंदाजा मेरी तबाही का
तुमने देखा ही कहाँ है मुझको शाम के बाद.
जो भी मिले खिलाड़ी ही निकले
कोई दिल से खेल गया
तो कोई जिंदगी से.
सारे सबक किताबो मे नही मिलते
यारो कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है.
अगर बेवफा होते तो भीड़ में होते
वफादार हैं इसलिए अकेले हैं.
मूड ऑफ शायरी हिंदी
कभी-कभी मन करता है
कि सब कुछ छोड़कर कहीं दूर चले जाएं.
तकलीफ ये नही की
किस्मत ने मुझे धोखा दिया
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही.
मूड ऑफ होने की वजह कोई और नहीं
हमारी खुद की टूटती उम्मीदें हैं.
माना कि गलत हम ही थे
जो तुमसे मोहब्बत कर बैठे
पर रोयोगे तुम भी बहुत
ऐसी वफ़ा की तलाश में.
जिंदगी ने हमें इस कदर रुलाया है
कि अब हर खुशी भी खुशी नहीं लगती है.
जो दर्द हमें तन्हाई में रोने पर मजबूर कर दे
वो दर्द बहुत गहरा होता है.
मूड ऑफ का मतलब ये नहीं
कि मैं किसी से नाराज़ हूँ
बल्कि ये है कि मैं खुद से ही हार गया हूँ.
फुर्सत में याद करना हो तो मत करना
हम तन्हा जरूर हैं मगर फिजूल नही.
प्यार तो उन्हे मिलता है
जो दिखावा करते हैं
दिल से प्यार करने वाले को ठोकर मिलती है.
जब दिल उदास हो तो
हंसना भी गुनाह लगता है
और हर खुशी एक सजा सी लगती है.
Mood sad shayari😭 life 2 line
एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे
कहने लगा तू तो ठीक है बस मै ही खराब हूँ.
जिंदगी में ऐसे भी लम्हे आते हैं
जब सब कुछ होते हुए भी कुछ नहीं होता.
चाह कर भी
पूछ नहीं सकते हाल उनका
डर है कहीं कह ना दे
की ये हक तुम्हे किसने दिया.
जिंदगी का ये सफर अजीब है
लोग बदल जाते हैं और दिल उदास हो जाता है.
दिल उदास हो तो
कोई भी बात अच्छी नहीं लगती
हर खुशी फीकी सी लगती है.
किसी ने पूछा, कैसी हो?
मैंने हंसकर कहा, ‘बस जिंदा हूं’
वो कभी डरा ही नही मुझे खोने से
वो क्या अफसोस करेगा मेरे ना होने से.
किसी से मोहब्बत करके सिखा है
खुशी में भी दर्द कैसे महसूस होता है.
वो क्या रोयेगी मेरी दर्द पे जिसका दिल
फिदा है दुनिया के हर मर्द पे.
ना चांद अपना था और ना तू अपना था
काश दिल भी मान लेता की सब सपना था.
Sad Mood Shayari
कुछ Khwab तुमने तोड़ दिए
बाकी मैने देखना छोड़ दिए.
दुनियां में सब के साथ सब कुछ रहा
बस तुम्हारे ही साथ मेरा रिश्ता नहीं रहा.
उनके पास आने की ख्वाहिश तो बहुत थी मगर
पास आकर पता चला मोहब्बत फासलों में है.
तकलीफ अकेलेपन से नहीं
अंदर के शोर से हैं.
शीशा और मेरा कुछ गहरा नाता है
दोनो को हमेशा कोई ना कोई तोड़ देता है.
मूड ऑफ तब होता है
जब अपना समझने वाले ही बदल जाते हैं.
दिल टूटा है तो क्या हुआ
अब भी उसकी यादों में जीता हूं.
अपनो ने अकेला इतना कर दिया
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है.
रात खामोश सी चुपचाप हैं
शोर तेरी यादों का बेहिसाब हैं.
पहले लगा था तुम ही दुनिया हो
अब ये लगता है तुम भी दुनिया ही हो.
कसूर तो बहुत किये जिन्दगी में
पर सजा वहाँ मिली जहाँ बेकसूर थे हम.
दोस्तों अगर आपको यह Mood off shayari in hindi और सैड मूड शायरी पसंद आयी हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें आपका बहुत बहुत धन्यवाद.