नमस्कार आप सभी को! आज हम आपके साथ Pyar Me Dil Tutne Wali Shayari शेयर करने वाले है प्यार में दिल टूटने वाली शायरी 2 line, बेवफा शायरी दिल टूटने वाली, दिल टूट जाने वाली शायरी खतरनाक और भी बढ़िया बढ़िया शायरी यहाँ पर लिस्ट करी है जो सभी के लिए बहुत खास होने वाली है.
क्या आपका भी प्यार मे दिल टुटा है तो आपको इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सप्प स्टेटस पर प्यार में दिल टूटने वाली शायरी जरूर लगानी चाहिए. हमने यहाँ पर ढेर सारी प्यार में दिल टूटने वाली शायरी 2 line शेयर की है लगभग सभी Pyar Me Dil Tutne Wali Shayari यहाँ पर हमने लिखी है अगर आपको इसमें से कोई भी शायरी पसंद आये हे तो आप सीधे यहाँ से कॉपी करें और Instagram, Facebook or WhatsApp पर शेयर कर करें.
प्यार में दिल टूटने वाली शायरी 2 line
वो भी बदल गई जो कहती थी
मैं सबके जैसी नही हू.
तुम से रिश्ता अब कुछ ऐसा है
ना नफ़रत है ना इश्क़ पहले जैसा है.
जबसे वो मेरा हमदर्द रूठा है
भरोसा भी खो बैठा हूं, दिल भी टूटा है.
दिल आज तकलीफ़ में है
और तकलीफ़ देने वाला दिल में.
तुझे दर्द देने का शौक था बहुत
हमे भी दर्द सहने का शौक था बहुत.
तुम से बिछड के फर्क बस इतना हुआ
तेरा गया कुछ नहीँ और मेरा रहा कुछ नहीँ.
चिंता मत कर बहुत दूर चला जाऊंगा तुझसे
वैसे भी तू परेशान बहुत है मुझसे.
बड़ी कमीनी है ये मोहब्बत यारों
तोड़कर रख देती है उन्हें भी जो कभी टूटे न हों.
तेरे लिए लड़ लिए सबसे
लेकिन हम हार गये अपने नसीब से.
बड़ी हिम्मत दी उसकी जुदाई ने
ना अब किसी को खोने का दुःख
ना किसी को पाने की चाहत.
Pyar me dil todne wali shayari
मुझे नफ़रत पसंद है
मगर दिखावे का प्यार नही.
बस यही दो मसले जिंदगी भर ना हल हुए
ना नीद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए.
किसी को प्यार करना और उसी से प्यार पाना
बहुत कम लोगों को नसीब होता है.
खुद को माफ़ नही कर पाओगे
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे.
तुम्हारी कुछ तस्वीरों को ऐसे संभाल के रक्खी है
जैसे वो मेरी जिंदगी भर की कमाई हो.
दर्द दिलो के कम हो जाते
मैं और तुम अगर हम हो जाते.
दो आंखो में दो ही आसू
एक तेरी वजह से, एक तेरी खातिर.
ऐसा नही है मेरे दिल में तेरी तस्वीर नही है
पर शायद मेरे हाथो में ही तेरे नाम की लकीर नही है.
इतना कुछ हो रहा है दुनिया में
क्या तुम मेरे नही हो सकते.
बेवफा शायरी दिल टूटने वाली
किसे खबर थी वो ऐसे भी खफा हो जायेगा
ज्यादा चाहेंगे उसे तो बेवफा हो जायेगा.
होठों पर हसी आंखो में नमी है
हर सांस कहती है बस तेरी कमी है.
मोहब्बत से फुरसत नहीं मिली वरना
कर के बताते की नफ़रत किसे कहते हैं.
जिस दिन समझोगे
उस दिन ढूंढोगे.
आखिर कैसे भुला दे हम उन्हें
मौत इंसानो को आती है यादों को नहीं.
जो लोग अंदर से मर जाते हैं
वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं.
यहाँ लोग अपनी गलती नही मानते
किसी और को अपना क्या मानेंगें.
मत करना इश्क, बहुत झमेले है
हस्ते साथ ही है और रोते अकेले है.
कोई आज तो कोई कल बदलते हैं
यार भरोसा करो एक दिन सब बदलते हैं.
क्या कीजिए अब किस्सा बहुत पुराना हो गया
उस बेवफा को देखे एक ज़माना हो गया.
दिल टूट जाने वाली शायरी खतरनाक
कोई पूछे अगर तुमसे मेरी कहानी
कह देना नफ़रत के भी काबिल नही था.
झूठ कहूँ तो बहुत कुछ है मेरे पास
सच कहूँ तो कुछ नही सिवा तेरे मेरे पास.
बिछड़ने की जल्दी थी उसे
और सारे इल्जाम हमपर लगा दिए.
ये न कह मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है
क्योंकि मेरी बर्बादी में तेरा भी हाथ है.
खुदा कभी किसी पे फ़िदा न करे
अगर करे भी तो कभी कयामत तक जुदा न करे.
किसी को आसानी से मत मिलना
लोग सस्ता समझ लेते हैं.
कुछ लोग हमारी जिंदगी में
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं.
टूटे हुए दिल भी धड़कतें हैं उम्र भर
चाहें किसी की याद में चाहे किसी की फरियाद में.
जरूरी है बहुत जिंदगी में इश्क मगर
ये जानलेवा जरूरत खुदा किसी को ना दे.
मेरे ख्यालो में सिर्फ तुम हो तुम्हे कैसे भुला दूँ
इस दिल की धड़कन हो सिर्फ तुम
तुम्हे कैसे निकाल दूँ.
Dil todne wali shayari hindi sad 😭
न जाने वो कोन है जो बिन बुलाये आता है
मेरे ख्याल से तेरा ख्याल ही होगा जो मुझे सताता है.
हमारे रिश्तों के सब सपने टूट गए
उनकी यादों में खुद को हम खो गए.
आसान नहीं है मुझे पढ़ लेना
लफ्जों की नही जज्बातों की किताब हू मैं.
लिख चुका हूँ मैं तेरे लिए एहसास बहुत सारे
फिर भी जितना तुझे चाहा कभी लिख नहीं पाया.
हमे सिर्फ वक्त गुजारने को ही न चाहा करो
हम भी इंसान हैं हमे भी तकलीफ होती है.
हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का
बड़ी सादगी से कहते है मजबूर थे हम.
ये दुनिया है, यहां सुंदर चेहरे के लिए
साफ दिल छोड़ दिए जाते हैं.
कैसे जिएंगे ऐसे ही कबतक
तुम बदल गए हमे भी बदल दो.
अपनी जवानी में रखा ही क्या है
कुछ तस्वीरें यार की बाकी बोतलें शराब की.
तूने तो वादा किया था साथ निभाने का
फिर क्यों छोड़ दिया मुझे इस राह में अकेला.
हिंदी शायरी दिल टूटने वाली
आग लगे मेरे ऐसे खयालों में
जो उस बेवाफा की यादों से होकर गुजरे थे.
दुआ करना दम भी उसी तरह निकले
जिस तरह तेरे दिल से हम निकले.
जिनकी मोहब्बत सच्ची होती है
उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है.
वक्त के बदल जाने से इतनी तकलीफ नही होती है
जितनी किसी अपने के बदल जाने से तकलीफ होती है.
दफन थी उसमे पहले से ही किसी की मोहब्बत
हां मुझे इश्क हुआ था किसी कब्र से.
जैसे खुशी के आंसू होते हैं
वैसे ही गम की भी हँसी होती है.
एक बात हमेशा याद रखना
दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे
लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे.
दिल से खेलकर मुझे अधूरा छोड़ दिया
हर लम्हा तेरा इंतज़ार अब दर्द बन चुका है.
तू खुश रहना मेरी कमी में भी
मैं टूट गया हूं, तेरी मोहब्बत में भी.
नही हो अब तुम हिस्सा मेरी किसी हसरत के
तुम काबिल हो तो बस नफ़रत के.
दोस्तों अगर आपको यह प्यार में दिल टूटने वाली शायरी 2 line और Dil Tutne Wali Shayari पसंद आयी हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें आपका बहुत बहुत धन्यवाद.