Family Shayari Hindi holds a special place in the hearts of many, transcending generations with its emotional depth and cultural significance. These poignant verses not only capture the essence of familial bonds but also express feelings that words often struggle to convey.
Readers will discover a curated collection of heart-touching Shayari that resonates with the joys and challenges of family life in 2025. By exploring these verses, you will gain insights into the beauty of family connections and find inspiration to express your own emotions.
Importance of Family /Parivaar
The importance of family extends far beyond mere genetic ties; it serves as the cornerstone of emotional support and personal development. Families provide a haven where individuals can express their thoughts, feelings, and aspirations without fear of judgment.
This nurturing environment fosters self-esteem and resilience, which are crucial traits for navigating life’s challenges.
Family Shayari Hindi
कोई हल ढूंढ लेते है मुसीबत जब भी आती है,
मेरे परिवार का हर शख्स खुदा से कम नहीं है।
हर मर्ज का इलाज नही दवाखाने में,
कुछ दर्द चले जाते है परिवार के साथ मुस्कुराने में।
घर बडा हो या छोटा,
अगर मिठास ना हो तो
इंसान तो क्या
चीटियां भी नही आती।
एक अरसे से मुझको कहीं नजर नहीं आये,
बच्चे जबसे कमाने लगे कभी घर नहीं आये,
मेरी हालत देख कर सोचता है वो परिंदा भी
अच्छा हुआ कि मेरे बच्चों के पर नहीं आये.
पंकज राज मिश्रा
ना कोई राह आसान चाहिए,
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए,
एक ही चीज माँगते है रोज भगवान से
अपनों के चेहरे पर हर पल प्यारी से मुस्कान चाहिए…
जहाँ सूर्य की किरण हो वहीं प्रकाश होता है,
और जहाँ प्रेम की भाषा हो वहीं परिवार होता है.
इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है,
खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है जैसे रोज कोई त्यौहार है.
कमजोर पड़ जाएँ एक ईट
तो टूट जाता है दीवार,
रोजगार पाने के चककर
छूट जाता है परिवार।
Shayari On Family In Hindi
उस ग़रीब को अपने परिवार के लिए लड़ते देखा है मैंने,
जीवन में पहली बार डर को भी डरते हुए देखा है मैंने।
यहाँ जरूरतों के हिसाब से सब बदलते नकाब हैं,
अपने गुनाहों पर सौ परदे डालकर…
हर शख्स कहता हैं कि जमाना बड़ा खराब हैं…
अजनबी दुनिया की उलझी हुई से राहों में,
जाने कैसे फंस गई रिश्तों की गुफाओं में,
मेरी साँसों पर भी मेरे अपने हक़ जताते हैं,
बहुत घुटन हैं मेरे आशियाने की हवाओं में…
घुट-घुट कर जीता हुआ आदमी एक दिन,
अचानक गुस्से पर काबू नही रख पाया,
कह गया जब अपनों को वह बुरा भला,
फिर रो-रोकर अपने किये पर पछताया…
रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए
एक छोटा सा उसूल बनाते हैं,
रोज कुछ अच्छा याद रखते हैं
और कुछ बुरा भूल जाते हैं…
पढ़ाई के लिए घर छोड़ा, अब घर से दूर हो गया,
तरक्की के इस दौर में मेरा परिवार ना जाने कहाँ खो गया.
जो परिवार के हर गम को चुराता है,
वो शख्स सिर्फ़ तस्वीर में ही मुस्कुराता है.
दुःख में जो अपनों के साथ खड़ा होता है,
असल में वही परिवार में सबसे बड़ा होता है.
Family Ke Liye Shayari – फैमिली के लिए शायरी
साथ नही रहने से रिश्ते नही टूटा करते,
वक्त की धुंध से लम्हें नही टूटा करते,
लोग कहते हैं मेरा सपना टूट गया,
टूटी नींद हैं सपने नही टूटा करते…
माँ-बाप का दिल जीत लो,
कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत
कर भी हार जाओगे…
मूरत ईश्वर की बनने को कुम्हार के हाथों आकार चाहिए,
ऐसे जीवन की नैया खेने को परिवार रुपी पतवार चाहिए।
यूँ ही न अपने मिजाज को चिडचिडा कीजिये,
कोई बात छोटी करें तो दिल बड़ा कीजिये…
जिन्दगी में किसी का साथ काफी है,
कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,
दूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता,
सच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी हैं…
मेरा परिवार, मेरी फैमली मेरी जान हैं,
इससे ही मेरी असली पहचान हैं.
बहुतों से मैंने मुहब्बत की
और बहुतों ने मेरी दिल को तोड़ा,
अच्छे हो या बुरा हर हालात में
मेरे परिवार ने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा।
सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या क्या लाई,
किसी ने ये न पूछा बेटी क्या छोड़ आई…
Shayari For Family – परिवार के लिए शायरी
देखा हैं मैंने लोगो को
एक छोटी गलती माफ़ नहीं कर पाते हैं
पर मेरे माँ बाप से बढ़कर
मैंने कोई भगवान् नहीं देखा
न जाने कितनी गलतिया
मेरी माफ़ कर दी हैं
मैं अपने घर के आंगन में खोना चाहता हु
अपनी माँ की गोद में सोना चाहता हु
बहुत दिन हो गए है खुश होए हुए
मैं बचपन की कहानिया सुनकर खुश होना चाहता हु
यह मायने नहीं रखता
आप कितने गरीब हो
अगर आपके पास परिवार हैं
तो आप सबसे अमीर हो
कितने भी बुरे हालात हो
थामे रखते हैं मेरा हाथ
मेरा परिवार रहता हैं मेरे साथ
चाहे दुनिया छोड़ दे मेरा हाथ
बहुत दौड़ा हु मैं ज़िन्दगी में
पर ख़ुशी परिवार के साथ ही मिली हैं
जा जाने किसने ये
परिवार बनाया होगा
पर जिसने भी बनाया होगा
इतना तो यकीन हैं
उसने सबसे पहले प्यार बनाया होगा
रिश्ते तो बहुत देखे हैं मगर
पर सच्चे रिश्ते तो
सिर्फ परिवार में ही मिलते हैं
बाकी तो छलावा हैं ज़माने का
जब जब परिवार से दूर हुआ हु
तब तब बहुत दुखी हुआ हु
न जाने कैसा चैन मिलता हैं परिवार के साथ
जो कभी महसूस नहीं किया किसी और के साथ
Shayari On Family
हर किसी के जीने का आसरा हैं परिवार
सपनो का बसेरा हैं परिवार
परिवार नहीं तो कुछ नहीं
क्योकि मेरी दुनिया हैं परिवार
जब लोग ज़िन्दगी में आते है
तो हम परिवार को भूल जाते है
फिर वो परिवार याद तब आता है
जब लोग धोखा देकर चले जाते है।
दुनिया के लिए आप एक व्यक्ति है ,
लेकिन परिवार के लिए आप पूरी दुनिया है ,
बड़े अनमोल है ये खून के रिश्तें इनको तू बेकार ना कर,
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई घर के आँगन में दीवार ना कर…
लड़ाई-झगड़े तो परिवार में होते है,
पर एक-दुसरे का कभी हाथ नहीं छोड़ते है.
बेमतलब की जिन्दगी का अब सिलसिला खत्म…
अब जिस तरह की दुनिया उसी तरह के हम…
वो सुख-दुःख में साथ निभाना,
वो मिलकर के जशनो को मनाना.
अनकहे अंदाज़ में प्यार को जताना,
ऐसा होता है परिवार रुपी खज़ाना .
Family Shayari in Hindi – फैमिली शायरी हिंदी में
रिश्ते संजोने के लिये एक इंसान झुकता चला गया
और लोगो ने इसे उसकी औकात समझ लिया
कागजो को एक साथ जोडे रखने वाली
पिन ही कागजो को चुभती है,
ज़िन्दगी में सबकुछ आसान
लगने लगता हे जब
हमारा परिवार हमारे
पास होता हे
परंपरा , सस्कार और लिहाज़ ये
सब साथ हो तब जाकर बरकत महेरबान होती हे
और जिस परिवार में बड़ो की कोई इज्जत नहीं होती
उस परिवार में खुशिया कुछ दिन की महेमान होती हे
रोड एक्सीडेंट भी दुःख भरी
कहानी कहता है कई बार,
एक्सीडेंट में टूटता है एक का पैर,
पर अपंग हो जाता है पूरा परिवार।
परिवार के लिए शायरी
आपको पता हैं प्रेम अँधा क्यों होता हैं?
क्योकि आपकी “माँ” ने आपका चेहरा
देखने से पहले आपसे प्रेम करना शुरू
कर दिया था…
हर ख़ुशी नही मिलती मोबाइल के पास,
कुछ वक्त बैठा करों माँ-बाप के साथ…
अपनों का दिल दुखाया नहीं जाता हैं,
दिलों में जो भी हो गिले और शिकवे
उन्हें भुलाकर मुस्कुराया जाता हैं.
तेरे बूढ़े माँ-बाप अब तेरे साथ रहना चाहते है,
अपनी अधूरी ख्वाहिशों को वो अब पूरा करना चाहते है.
मुझे मोहब्बत है अपने हाथों
की सब उँगलियों से,
ना जाने कौन से ऊँगली पकड़ के
“माँ” ने मुझे चलना सिखाया होगा…
जब मैं अपने परिवार के लोगो के चेहरे पर मुस्कान देखता हूँ,
ऐसा लगता है कि दुनिया की सारी खुशियाँ मेरे ही नसीब में आ गई है.
Parivar Shayari
नजब जब परिवार से दूर हुआ हु
तब तब बहुत दुखी हुआ हु
न जाने कैसा चैन मिलता हैं परिवार के साथ
जो कभी महसूस नहीं किया किसी और के साथ
नएक अरसे से मुझको कहीं नजर नहीं आये,
बच्चे जबसे कमाने लगे कभी घर नहीं आये,
मेरी हालत देख कर सोचता है वो परिंदा भी,
अच्छा हुआ कि मेरे बच्चों के पर नहीं आये..!!
नींद अपने भुला के सुलाया मुझे
अपने आसू गिरा कर हसाया मुझे
दर्द कभी देना नहीं उन्हें
उपर वाले ने माँ बाप बनाया जिन्हें
प्यासे को पानी मिले, भूखे को खाना मिले
तिनके को सहारा मिले , कश्ती को किनारा मिले
उम्मीद की किरण अभी जिन्दा हे दिलो में की
हर एक इंसान को परिवार का प्यार मिले
एक पेड़ ही हे जो सभी
प्राणियों को छाँव देता हे और
एक परिवार ही हे जो घर के
सभी लोगो को आधार देता हे
फूलों में रंगीनी है, और खुशियों की बहार,
परिवार की मिठास में, है सजीव यह प्यार।
माँ की मुस्कान, पिताजी की बातें,
बहनों और भाइयों का संबंध, है प्यार का एक खास पैग।
Hindi Family Shayari In Hindi Language – हिंदी फैमिली शायरी हिंदी भाषा में
परिवार की गहराईयों में, बसी है एक खास बात,
जोड़ता है हर दिल को, सजीव है यह प्यार का सात।
बीते लम्हों की यादें, हंसी-खुशी की बातें,
परिवार का हर रिश्ता, है खुदा का एक हसीं हाथ।
खाने की रोटियों की महक, माँ की ममता की बात,
पिताजी के आशीर्वाद में, है घर का सजीव साथ।
बहनों की मुस्कान, भाइयों की बातें,
परिवार की मिठास, है जीवन की सबसे खास रात।
परिवार का संबंध, रूपया नहीं हो सकता है,
एक दूसरे का साथ, सोना से भी मूल्यवान है।
माँ की गोदी, पिताजी का संबंध,
परिवार की बातें, हैं जीवन की सबसे अद्भुत किताब।
परिवार की ये रातें, छोटी-छोटी बातें हैं,
जोड़ती है सभी को, एक बड़े प्यार की बातें।
बच्चों की हँसी, बुढ़ापे का साथ,
परिवार की मिठास, है जीवन की सबसे प्यारी बात।
परिवार की मिठास, है सबसे प्यारी बात,
मिलते हैं खुशियां, हर एक बड़े-छोटे का साथ।
दुल्हन की हँसी, बच्चों का गुलाब,
परिवार की कहानी, है जीवन की सबसे हसीं बात।
घर की रौशनी, परिवार का साथ,
है सबसे बड़ा सौभाग्य, ये बच्चों का हंसीला रात।
माँ की बातें, पिताजी की सलाह,
परिवार की मिठास, है जीवन की सबसे खास दास्तान।
परिवार की महक, खुशियों की बहार,
हर किसी की मुश्कान, है इस परिवार की बहुत प्यारी कहानी।
बच्चों की हंसी, बड़ों का साथ,
परिवार की एक छोटी सी बात, है जीवन की सबसे अनमोल बात।
परिवार की चादर, सबसे बड़ा आशीर्वाद,
हैरत है सबको, इस प्यार भरे साथ का आदर।
माँ की ममता, पिताजी का संबंध,
परिवार की मिठास, है जीवन की सबसे मधुर साथी।
Heart Touching Family Shayari In Hindi
परिवार की छाया, बच्चों का संग,
हर मुश्किल को बनाता है आसान, ये परिवार का रंग।
माँ की ममता, पिताजी की बातें,
परिवार की मिठास, है जीवन की सबसे खूबसूरत बात।
बच्चों की हंसी, परिवार की रौशनी,
है सबका साथी, ये परिवार की मिठास और सच्चाई।
बड़ों का साथ, बच्चों का प्यार,
परिवार की मिठास, है जीवन की सबसे मधुर दुनिया का वार।
परिवार की बहुत है महक, खुशियों की बरसात,
इसमें ही है, सबसे बड़ा संपत्ति और रत्न समाहित।
माँ का प्यार, पिताजी का संबंध,
परिवार की मिठास, है जीवन की सबसे सुंदर कहानी की शुरुआत।
परिवार की मिठास, है सबसे प्यारी कहानी,
माँ की ममता, पिताजी की बातें, हैं सबसे मधुर संगीत की धुनी।
बच्चों की मुस्कान, बड़ों का साथ,
परिवार की ये बहार, है जीवन की सबसे खास रूपांतरण।
परिवार की ये दीपता, रौशनी से भी उच्च,
हर रिश्ते की मिठास, है सबको जादूगर सा कर देने वाली साथ।
माँ का प्यार, पिताजी का साथ,
परिवार की ये सफलता, है जीवन की सबसे प्यारी प्रेरणा।
परिवार की बातें, हैं सबसे सुंदर किताब,
माँ की बातों में, है जीवन की रौशनी की सौभाग्यशाली साथ।
बच्चों की हंसी, बड़ों का संबंध,
परिवार की ये मिठास, है जीवन की सबसे अद्वितीय यात्रा का आनंद।
परिवार की दुल्हन, है सबका साथी,
बच्चों का गुलाब, परिवार की मिठास का संगीत।
माँ की मुस्कान, पिताजी की बातें,
परिवार की ये भविष्यवाणी, है जीवन की सबसे हर्षभरी कहानी।
Happy Family Shayari In Hindi
परिवार की ये छायाएं, छुपी हैं सबकी मुसीबतों की बातें,
बच्चों की मुस्कान, बड़ों का संबंध,
परिवार की मिठास, है जीवन की सबसे मधुर संगीत की धुन।
परिवार की ये बातें, हैं सबकी मुसीबतों की बातें,
माँ की ममता, पिताजी का साथ,
परिवार की मिठास, है जीवन की सबसे बड़ी कहानी का हिस्सा।
परिवार की मिठास, है जीवन की रौशनी,
माँ की ममता, पिताजी की सलाह, हैं सबसे बड़ी कहानी।
बच्चों की हंसी, बड़ों का संबंध,
परिवार की ये छायाएं, हैं सबकी मुसीबतों में सहारा।
परिवार का संग, है खुशियों का मेला,
हर रिश्ते की कहानी, है यहाँ सबसे अनूठी और ख़ास।
माँ की मुस्कान, पिताजी की बातें,
परिवार की मिठास, है जीवन की सबसे सुंदर बातें।
परिवार की ये बातें, हैं दिल की गहराईयों में,
माँ की बातें, पिताजी का संबंध, हैं यहाँ सबकुछ ख़ास।
बच्चों का प्यार, बड़ों का साथ,
परिवार की ये मिठास, है जीवन की सबसे प्यारी बातें।
परिवार की ये बातें, हैं सबसे प्यारी कहानियाँ,
माँ की ममता, पिताजी की बातें, हैं सबसे मिठास भरी पहेलियाँ।
बच्चों की हंसी, बड़ों का संबंध,
परिवार की ये रातें, हैं जीवन की सबसे रमणीय बातें।
परिवार का संबंध, है सबसे मजबूत जड़,
माँ की बातें, पिताजी का संगीत, हैं सबसे मिठास भरे बोल।
बच्चों का सपना, बड़ों का साथ,
परिवार की ये गाथाएं, हैं जीवन की सबसे हसीं किताब।
परिवार की मिठास, है सबसे सुंदर कविता,
माँ की मुस्कान, पिताजी की बातें, हैं सबसे मधुर संगीत।
बच्चों की हंसी, बड़ों का साथ,
परिवार की ये कहानी, है जीवन की सबसे प्यारी कहानी।
Parivar Family Shayari In Hindi
परिवार की ये कहानी, है सबसे प्यारी रात,
माँ की बातें, पिताजी का संबंध, हैं जीवन की सबसे मधुर सरगम।
बच्चों का प्यार, बड़ों का साथ,
परिवार की ये मिठास, है जीवन की सबसे खूबसूरत कहानी।
परिवार की मिठास, है सबसे बड़ा आशीर्वाद,
माँ की ममता, पिताजी की सलाह, हैं सबसे सुंदर संगीत की धुन।
बच्चों की हंसी, बड़ों का संबंध,
परिवार की ये दुल्हन, है जीवन की सबसे प्यारी कहानी का आरंभ।
परिवार की मिठास, है सबसे खास रिश्ता,
माँ की मुस्कान, पिताजी का संबंध, हैं सबसे मधुर संगीत का रंग।
बच्चों का प्यार, बड़ों का साथ,
परिवार की ये बहार, है जीवन की सबसे खूबसूरत दास्तान।
परिवार की ये दुल्हन, है सबका संगी,
माँ की मुस्कान, पिताजी की सलाह, हैं सबका प्यारा रहस्य।
बच्चों का गुलाब, बड़ों का संबंध,
परिवार की ये मिठास, है जीवन की सबसे प्यारी कहानी का सर्वांगीण पैटर्न।
परिवार की ये रातें, हैं खुशियों का मेला,
माँ की ममता, पिताजी की सलाह, हैं सबसे बड़ा सौभाग्य संगीत।
बच्चों की मुस्कान, बड़ों का संबंध,
परिवार की ये छायाएं, हैं जीवन की सबसे मधुर छवियाँ।
घर परिवार के लिए शायरी /Shayari For Home & Family
परिवार की ये बातें, हैं सबसे अद्वितीय गीत,
माँ की ममता, पिताजी की सलाह, हैं सबसे मधुर संगीत का राज।
बच्चों का सपना, बड़ों का साथ,
परिवार की ये कहानी, है जीवन की सबसे अद्वितीय कला का कारण।
परिवार की दुल्हन है, हर किसी की जिंदगी,
माँ की मुस्कान से होती है रौशनी यहाँ सबकी।
बच्चों की हंसी, बड़ों का संबंध,
परिवार की ये बातें, हैं सबसे मिठास भरी रातें।
परिवार की ये बनी है, मोहब्बत की कहानी,
माँ की बातों में है सुकून, पिताजी की सलाहों में रोशनी।
बच्चों का प्यार, बड़ों का साथ,
परिवार की ये रातें, हैं जीवन की सबसे खास बातें।
परिवार की ये दीपता, है सबसे बड़ा आशीर्वाद,
माँ की ममता, पिताजी की सलाह, हैं सबसे मधुर संगीत की धुन।
बच्चों की हंसी, बड़ों का संबंध,
परिवार की ये बहार, है जीवन की सबसे सुंदर बातें।
इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है,
खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है जैसे रोज कोई त्यौहार है.
जहाँ सूर्य की किरण हो वहीं प्रकाश होता है,
और जहाँ प्रेम की भाषा हो वहीं परिवार होता है.
ना कोई राह आसान चाहिए,
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए,
एक ही चीज माँगते है रोज भगवान से
अपनों के चेहरे पर हर पल प्यारी से मुस्कान चाहिए…
एक अरसे से मुझको कहीं नजर नहीं आये,
बच्चे जबसे कमाने लगे कभी घर नहीं आये,
मेरी हालत देख कर सोचता है वो परिंदा भी
अच्छा हुआ कि मेरे बच्चों के पर नहीं आये.
– पंकज राज मिश्रा
रिश्ते परिवार शायरी :Poetry on Relationships & Family
बेमतलब की जिन्दगी का अब सिलसिला खत्म…
अब जिस तरह की दुनिया उसी तरह के हम…
लड़ाई-झगड़े तो परिवार में होते है,
पर एक-दुसरे का कभी हाथ नहीं छोड़ते है.
जब मैं अपने परिवार के लोगो के चेहरे पर मुस्कान देखता हूँ,
ऐसा लगता है कि दुनिया की सारी खुशियाँ मेरे ही नसीब में आ गई है.
बड़े अनमोल है ये खून के रिश्तें इनको तू बेकार ना कर,
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई घर के आँगन में दीवार ना कर…
सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या क्या लाई,
किसी ने ये न पूछा बेटी क्या छोड़ आई…
बहुतों से मैंने मुहब्बत की
और बहुतों ने मेरी दिल को तोड़ा,
अच्छे हो या बुरा हर हालात में
मेरे परिवार ने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा।
मुझे मोहब्बत है अपने हाथों
की सब उँगलियों से,
ना जाने कौन से ऊँगली पकड़ के
“माँ” ने मुझे चलना सिखाया होगा…
You can also explore Best Friend Shayari in English for Girls.
Conclusion
Family Shayari Hindi is a profound way to articulate the myriad emotions experienced in familial bonds. Through these touching shayaris, one can encapsulate feelings of joy, sorrow, and love that are intrinsic to family life.
The beauty of this Shayari lies in its ability to resonate with everyone, regardless of age or background, making it a universal language of love. Embracing this poetic form can enhance our appreciation for our families and encourage open expressions of affection.