The modern version of Best Friend Shayari In Hindi 2025 serves as a graceful method to convey authentic friendship messages. It reflects the deep emotions that arise from friendships which are built on trust and undying love.
It celebrates your bond with your best friend by bringing back precious memories and strengthening your friendship. It also functions as the ideal way for friends to express their deep love through words to each other.
You can also read: Badmashi Shayari
The Collection Of Heart-Touching Best Friend Shayari
This poetry perfectly illustrates how true friends share everlasting love while trusting one another. This collection enables you to appreciate unforgettable shared experiences with your closest friend.
तू मुझे भूल जाएगा तब भी मैं तुझे याद करूँगा,
दोस्त हु मैं तेरा खुद से पहले तेरे लिए दुआ करूँगा।
उम्मीद ऐसी हो जो जीने को मजबूर करे,
राह ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे,
महक अपनी दोस्ती की कम न हो कभी,
दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे।
लिफाफों में पड़े वो ख़त पुराने हो गए,
आज दोस्तों से मिले हुए जमाने हो गए।
ज़िन्दगी के तूफानों का साहिल है दोस्ती
दिल के अरमानों की मंज़िल है दोस्ती,
ज़िन्दगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत
अगर मौत आने तक साथ दे दोस्ती।
दोस्ती ख्वाब है और ख्वाब की तबीर भी है
रिश्ता-ए-इश्क भी है याद की जंजीर भी है
वो चाय रखी है टेबल पर,
इतवार पुराने ले आओ,
हम कह देंगे कल छुट्टी है,
तुम यार पुराने ले आओ।
न प्यार की चाहत, न पढाई का जज्बा था,
बस चार दोस्त और, पिछली सीट पे कब्जा था।
हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नहीं,
दिल में बसाकर किसी को भुलाते नहीं,
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं,
और तुम सोचते हो हम दोस्ती निभाते नहीं।
खुशनसीब होती है वो शाम बहुत,
जिसमे दोस्त आप जैसे मिला करते हैं।
ग़म को बेच कर ख़ुशी खरीद लेंगे,
ख्वाबों को बेच कर ज़िंदगी खरीद लेंगे,
होगा इम्तेहान तो देखेगी दुनिया,
खुद को बेच कर आपकी दोस्ती खरीद लेंगे।
Bff Shayari
कौन कहता है कि दोस्ती, यारी बर्बाद करती है,
कोई निभाने बाला हो, तो दुनिया याद करती है।
लगता है मेरी किस्मत भी बहुत ख़ास है,
तभी तो तुझ जैसे यार मेरे पास है।
लिफाफों में पड़े वो ख़त पुराने हो गए,
आज दोस्तों से मिले हुए जमाने हो गए।
अपनी जिंदगी के अलग असूल है,
यार की खातिर तो कांटे भी कबूल है।
सब साथ छोड़ देते हैं लेकिन सच्ची फ्रेंडशिप,
अगर टूट भी जाए तो मिलते ही जुड़ जाती है…!
ये दोस्ती चिराग है इसे जलाए रखना,
ये दोस्ती गुल है इसे खिलाये रखना,
हम रहें न रहें इस जहां में,
बस हमारी याद दिल में बसाए रखना।
सच्चे दोस्तो को हमारे दुखो की पहचान होती है,
तभी तो इस जमाने में दोस्ती महान होती है।

ज़िन्दगी हर पल कुछ खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तक़दीर में था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती।
ए दोस्त तेरी यारी को दिल से निभाता हूं इसीलिए
मैं तेरी खुशी के लिए रब से मन्नत मानता हूं..!!
मेरे हर कदम के साथ, रब मेहरबान होता गया,
दोस्त साथ चलते रहे, और सफर आसान होता गया।
Best Friend Dosti Shayari
दोस्ती का लम्हा ऐसा होता है,
जो कभी तनहा नहीं रहने देता।
जब भी आप दिल से मुस्कुरायोगे,
मुस्कुराहट में मेरी सूरत पाओगे,
हम ना छोड़ेंगे साथ कभी आपका,
जिस तरफ देखोगे, हम को ही पाओगे।
दाग दुनिया ने दिए ज़ख्म ज़माने से मिले,
हमको तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले।
रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे ज़िन्दगी से कोई और शिकायत क्या होगी।
मैंने तो सिर्फ थोडा सा वक्त माँगा था
उन्होंने ने तो पूरी ज़िन्दगी दे दी..!!
दूर हो जाएँ तो जरा इंतज़ार कर लेना,
अपने दिल में इतना तो ऐतबार कर लेना,
लौट के आयेंगे हम अगर कहीं चले भी गए,
आप बस हमसे दोस्ती बरकरार कर लेना।
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना।
खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है,
तन्हाईयों में भी एक गहरा राज़ है,
मिलते नही हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ,
आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज़ है।
वातावरण को जो महका दे उसे ‘इत्र’ कहते हैं,
जीवन को जो महका दे उसे ही ‘मित्र’ कहते हैं..!!
हम वो फूल हैं जो रोज-रोज नहीं खिलते,
यह वो होंठ हैं जो कभी नहीं सिलते,
हमसे बिछड़ोगे तो एहसास होगा तुम्हें,
हम वो दोस्त हैं जो दोबारा नहीं मिलते।
बेस्ट फ्रेंड शायरी Funny
मेरी ख़ुशियों का हिसाब कौन करेगा,
मेरी ग़लतियों को माफ़ कौन करेगा,
ऐ खुदा मेरे सारे दोस्तों को सलामत रखना,
वरना मेरी शादी में नागिन डांस कौन करेगा।।
मुस्कुराइए क्योंकि आप बहुत प्यारे हैं
हंसो, क्योंकि यह एक मजाक था_
तुम होती तो कैसा होता,
तुम होती तो वैसा होता,
माँ कसम तुम न होती तो,
बहुत पैसा होता..!!
आप पहले मेरे प्रति वफादार हैं
तब पता चला कि आप एक्टर हैं

तुम्हारी याद दिल से जाने नहीं देंगे ,
तुम्हारे जैसा दोस्त खोने भी नहीं देंगे।
रोज़ शराफत से SMS किया करो ,
एक कान के नीचे देंगे और रोने भी नहीं देंगे।
हवा का झोंका आया, तो तेरी खुश्बू साथ लाया।
मैं समझ गया कि तू, आज फिर नहीं नहाया।।
बस इतना ही कहा था मेने उनको
की में तेरे प्यार में बरसो से प्यासा हु
और उसने पानी की पाइप मुँह में
डालकर मोटर ही चालू कर दी
पचास सेल्फी लेने के बाद एहसास हुआ.
एक खूबसूरत दिल का दिखावे से कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए।
पानी आने की बात करते हो;
दिल जलाने की बात करते हो;
चार दिन से मुंह नहीं धोया;
तुम नहाने की बात करते हो।
Best Friend Shayari in English
Tu mera wahid dost hai
Jise main khone se darta hoon.
Waqt ki yaari to Har koi karta hai mere dost
Maja to tab hai Jab waqt badal jaye Par yaar na badle
Apni apni soch mein farq hota hai
Warna dosti mohabbat se kam nahi hoti.
Tum mere liye hamesha important raho gay dost
Phir chahe humari baat ho ya na ho.
Dosti roh mein utra howa rasta hai janab
Mulaqat kam hone se dosti kam nahi hoti.
Duniya ki koi chez sakoon nahi deti
Jitna sakoon apne dost ke gale lagne se milta hai.
Aur phir tu mera wo yaar hai jis ke
Hote howe mujhe koi preshani nahi hoti.
Dil mei har lamha, teri hi Surat hai
Tujhe Ho na Ho mujhe Teri Zarurat Hai
Tujhe kis baat ka gum hai mere yaar
Meri tarf dekh tera yaar hai na tere sath.
Na kisi Ladki ki chahat thi na kisi padayi ka jazba tha
Hum Teen Dost the or Last Bench Par Humara hi Kabza tha
Best Friend Shayari in Hindi
दिल से दिल मिलता है, दोस्ती का राज़ सिर्फ यही,
खुशियों का सफर है, मिलकर हम हर पल जीते हैं।
दिल की ख्वाहिशे बताई नहीं जाती दोस्तों की यादे भुलाई नहीं जाती
जो भुला दे अपने दोस्तों को ऐसी दोस्ती हमसे निभाई नहीं जाती..!
अगर तुम्हारी अना ही का है सवाल तो फिर,
चलो मैं हाथ बढ़ाता हूँ दोस्ती के लिए…….!!!
तुझे पलकों पर बिठाने को जी चाहता है
तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है,
खूबसूरती की इंतेहा है तू
तुझे ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है।।

भूल शायद बहुत बड़ी कर ली,
दिल ने दुनिया से दोस्ती कर ली……!!!
साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा
जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा।
दुःख के समय में, वे मेरे आँसू पोछता हैं
वो मेरा दोस्त है जो हरदम साथ देता है।
दोस्तों से बिछड़ कर यह हकीकत खुली
बेशक कमीने थे पर रौनक उन्हीं से थी।
दाग दुनिया ने दिए ज़ख्म ज़माने से मिले
हमको तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले।
खींच कर उतार देते है उम्र की चादर,
कम्बख्त ये दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते।
Sad Heart Touching Best Friend Shayari
यू तो बोहोत लोग हैं इस छोटी सी दुनिया में
मगर तू क्यों साथ छोड़ कर जाने वाले में था
कौन कहता है दोस्ती बराबरी वालो में होती है
सच तो ये है की दोस्ती में सब बराबर होते हैं !
दिल जितना प्यार करना जानता है
उतना ही दर्द सहना भी जानता है
साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा
जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा।
अब ऐसे में दुश्मनों से क्या उम्मीद करू,
मेरे खुद के दोस्त मुझे नीचा दिखाते है…!
हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे
कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को
हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे।
गिला किसी से भी नही है बस इतना सी बात है,
एक दोस्त था समय आने पर वो भी धोका दे गया…!
ज़िन्दगी में कुछ दोस्त खास बन गए…
मिले तो मुलाक़ात बिछड़े तो याद बन गए
कुछ दोस्त धीरे धीरे फिसलते गए…
पर जो दिल से ना गए, वो आप बन गए…!
मत करो भरोसा ऐसे यारो का,
जो बस नाम के लिए तुम्हारे साथ खड़े है…!
मैं तुझे ढूँढने यादों की खुली सड़कों पर !
ख़ुश्क पतों की तरह रोज़ बिखर जाता हूँ !!
Best Friend Shayari in English 2 Line
Dosti Ka Silsila Chalta Rahega
Zindagi Bhar Ka Saath Nibhate Rahege
Dosti Ko Nibhane Ke Liye Kuch Khaas Nahi Chahiye
Bas Apno Ke Saath Waqt Guzarne Ki Aadat Chahiye
Dosti Ko Nibhane Ke Liye Kuch Khaas Nahi Chahiye
Bas Apno Ke Saath Waqt Guzarne Ki Aadat Chahiye
Dost ki yad se badi koi dolot nahin hoti
Sath rehna hi dost ki jarurat nahin hoti
Apni khuddaari to paamaal nahin kar sakte
Us ka number hai magar kaal nahin kar sakte
Dosto ki dosti mein kabhi koi rule nahi hota hai
Aur ye sikhane ke liye koi school nahi hota hai
Andaaz aisa rakho ki duniya dekhti rah jaaye
Aur dosti aisi karo ki duniya jalti rah jaaye
Kon kehta hai ki dosti yaari barbaad karti hai
Koi nibhane wala ho toh duniya yaad karti hai

Dekhi jo nabz meri toh hans kar bola hakeem
Tere marz ka ilaaj mahfil hai tere doston ki
Good Morning Shayari for Best Friend
और जब याद करें आप अपनों को
तो उस याद में एक नाम हमारा हो।
Good Morning
वादा किया है तो निभायेगे
सूरज की किरण बनकर तेरी छत पर आयेगे
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा
तेरी हर सुबह को फूलों से सजायेगे।
HAPPY GOOD MORNING
मंजिल मिले न मिले ये तो मुक्कदर की बात है,
हम कोशिश भी न करे ये तो गलत बात है!
ज़िन्दगी के सफ़र में कोई मुकाम नही होता हैं
दिल के रिश्तों का कोई नाम नही होता हैं
चिरागों की रौशनी से ढूढ़ा हैं आपको
आप जैसे दोस्त मिलना आसान नही होता
Good Morning Friends
बचा ले जो हर तुफान से उसे आस कहते है,
बड़ा मजबूत है ये धागा जिसे विश्वाश कहते है!
दिल में सदा प्यार रहे
जिन्दा प्यार का अहसास रहे
छोटी से ज़िन्दगी लम्बी हो जाए
अगर आप जैसे दोस्तों का साथ रहे
Good Morning Friends
खुबसूरत होते है वो पल जब पलको में सपने होते है,
चाहे जितने भी दूर रहे पर अपने तो अपने होते है!
उग गया हैं सूरज
छुप गयी हैं रात
अब आखे खोलो सनम
और करो हमसे कुछ प्यारी बात।
Good Morning
Best Friend Birthday Shayari
तेरे जन्मदिन पर दिल से दुआ है ये,
खुशियों से भरी रहे तुझसे हर एक जश्न की बेला।
जन्मदिन की खुशी तुझे मिलती रहे सदा,
तू हमेशा हंसता रहे, यही है मेरी दुआ।
तेरे बिना अधूरी सी लगती है ये ज़िंदगी,
तेरे जन्मदिन पर भेज रहा हूँ प्यार की सौगातें कई।
तेरे साथ बिताए हर पल खास हैं मेरे लिए,
तेरे जन्मदिन पर खुशियाँ हों तेरे जीवन की वफादार।
तेरे बिना कुछ भी रंगीन न लगे जीवन का सफर,
तेरे जन्मदिन पर बस खुशियों की हो बेमिसाल सफर।
तेरे दोस्ती का रंग सजे, तेरे जन्मदिन की खुशी से,
खुश रहो हमेशा तू, यही है मेरी सच्ची दुआ।
तेरे बिना अधूरी है हर ख़ुशी की रात,
तेरे जन्मदिन पर हो सब ख़ुशियों का साथ।
तेरे हंसते चेहरे पर नूर बरसे सदा,
तेरे जन्मदिन पर मिले तुझको हर ख़ुशी की सौगातें।
तेरे जन्मदिन पर आज दिल से करूँ तुझे बधाई,
हर खुशी हो तुझसे हमेशा जुड़ी, यही है मेरी चाहत की साई।
तेरे जीवन का हर दिन हो खुशियों से भरा,
तेरे जन्मदिन पर तेरी हर इच्छा पूरी हो, यही है मेरा फेरा।
2 Line Funny Shayari for Best Friend
आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गई है,
जैसे छोटे से दरवाज़े में… भैंस फस गई है !!
मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है
जो इसे प्यार समझे वो सबसे बड़ा गधा है।
काली काली साड़ी में कढ़ाई नही होती,
जान तुम्हारी याद में पढ़ाई नही होती !!
ये मोहब्बत नहीं, उसूल-ए-वफ़ा है ऐ दोस्त,
हम जान तो दे देंगे जान का नंबर नहीं देंगे।
ना तलवार की धार से ना गोलियों की बौछार
बंदा डरता है तो सिर्फ अपने बाप की मार से।
मैं भी तेरे ईश्क में आतंकवादी बन जाऊं,
तुझे बांहो में ले के बम से उड़ जाऊ
Best Friend Shayari in Marathi
किती भांडणं झाली तरी
तुझी माझी साथ सुटत नाही,
अनमोल हाच धागा बघ
कितीही ताणला तरी तुटत नाही.
प्रश्न पाण्याचा नाही तहानचा आहे,
प्रश्न मरणाचा नाही श्वासाचा आहे,
मित्र तर जगात भरपूर आहेत,
पण प्रश्न मैत्रीचा नाही विश्वासाचा आहे.
आवश्यक नाही की प्रेमचं असायला हवं,
काहीवेळा मैत्री ही प्रेमा पेक्षा मोठी असते.
मैत्री हि नेहमी गोड असावी,
जीवनात तिला कशाची तोड नसावी,
सुखात ती हसावी, दुःखात ती रडावी,
पण, आयुष्यभर ती आपल्या सोबत असावी.
आमच्या हाताचं “नशीब” खूप “खास” आहे,
म्हणून तर तुमच्या सारखे “मित्र साथ” आहेत.
सागराचे पाणी कधी आटणार नाही,
मनाची आठवण कधी मिटणार नाही,
एक जन्म काय हजार जन्म झाले तरी,
तुझी आणि माझी मैत्री कधीच तुटणार नाही.
जेव्हा दुनीयाने हात सोडलं ,
आणि माझ्या मित्रांनी हात पकडलं
My Best Friend Shayari
मैंने तो सिर्फ थोडा सा वक्त माँगा था
उन्होंने ने तो पूरी ज़िन्दगी दे दी
निगाह-यार पे पलकों की लगाम न हो
बदन में दूर तलक ज़िन्दगी का नाम न हो,
वो बेनकाब फिरती है गली कूचों में
तो कैसे शहर के लोगो में कतले आम न हो।।
दोस्त हालत बदलने वाले रखो
हालात के साथ बदलने वाले नही
साथ चलने के लिए साथी चाहिए
आंसू रोकने के लिए मुस्कान चाहिए,
मैं जीना शुरू कर दूँ जिसके लिए
आप जैसी हि मुझे एक जान चाहिए।
दिल से दिल मिलता है, दोस्ती का राज़ सिर्फ यही,
खुशियों का सफर है, मिलकर हम हर पल जीते हैं।
एक हल्के से इशारे की जरुरत होगी
दिल की कश्ती को किनारे की जरुरत होगी
हम हर मोड़ पर मिलेंगे आप को
जहां आप को सहारे की जरुरत होगी
बहुत खूबसूरत हो गई है मेरी जिंदगी
जब से मेरे बेस्ट फ्रेंड से दोस्ती हो गई है !
कितने कमाल की होती है ना दोस्ती
वजन तो होता है लेकिन बोझ नहीं होता
Best Friend Love Shayari
सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में,
मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में।
धड़कन कशी हो जाती है,
जब सासें प्यासी हो जाती हैं,
निगाहों में उज्जैन झलकता है,
जब आत्मा सन्यासी हो जाती है।
आराधना करूँ मैं तेरी दिन और रात, क्यूंकी,
तू ही देता है कदम-कदम पर मेरा साथ।
हम तो महाकाल के नाम के, छोटे से परवाने हैं,
लोग कुछ भी कहें, हम तो महाकाल के दीवाने हैं।
दोस्ती में अनजान से रिश्ते भी बेहद करीब हो जाते है
बिन कुछ कहे हमारे सारे दर्द हमसे चुरा ले जाते है..!
नयी दोस्ती का रंग नया होता है,
जो दिल में उतरता है वो अलग होता है।
Female Best Friend Shayari
दोस्ती का कैलकुलेशन कुछ अलग ही होता है,
यहाँ 2 में से 1 चले जाए तो कुछ नहीं बचता।
इश्क़ और दोस्ती दोनों ज़िंदगी के दो जहाँ है इश्क़ मेरी रूह तो दोस्ती मेरा ईमान है
इश्क़ पे कर दूँ फिदा अपनी सारी ज़िंदगी लेकिन दोस्ती पे तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है..!
किसी के लिए ढाई अक्सर वाला प्यार कीमती है,
तो हमारे लिए दो अक्सर वाला यार कीमती है।
दोस्ती में अनजान से रिश्ते भी बेहद करीब हो जाते है
बिन कुछ कहे हमारे सारे दर्द हमसे चुरा ले जाते है..!
खैरियत तो सभी पूछते हैं मगर फिक्र
करने वाला कोई खास ही होता है..!!
माना कि दोस्त हमे बिगाड़ते जरूर है,
पर हमारी जिंदगी को संवारते जरूर है।
दुश्मन के सितम का खौफ नही हमको,
हम तो दोस्तो के रूठ जाने से डरते है।
एक साल में 50 मित्र बनाना आम बात है ,
पर 50 साल एक ही मित्र होना खास बात है।
Best Friend Shayari Gujarati
થોડાક સમજુ અને વધારે દિવાના છે,
મિત્રો મારે થોડાક છે પણ મજાના છે.
જો દોસ્તી તૂટશે તો તો Life વિખરાય જશે,
આ` કાંઈ તમારા વાળ નથી જો સેટ થઈ જશે,
પકડી જ લો હાથ એનો જે તમને ખુશી આપે,
નહીતર રડતાંં ને રડતાં જ જીંદગી આખી વીતી જશે.
મિત્ર આ હૈયું જે હળવું છે,
એનું કારણ તારું મળવું છે !!
મારું જીવન તો હતું ઘણું સંગીન,
હમેશા રેહતો હતો હું ગમગીન,
તારી દોસ્તીએ જીવનમાં એવા રંગો પૂર્યા કે,
જીવન મારું બની ગયું એકદમ રંગીન.
એ દોસ્ત તારી બરાબરી હું શું કરવાનો,
જયારે કોઈ જ ન હતું ત્યારે બસ એક તું જ હતો
અંધકાર માટે થોડો સૂર્યપ્રકાશ માંગ્યો છે,
અમે તમારાં માટે કંઈક ખાસ માંગ્યું છે મિત્રો,
જ્યારે પણ હું ભગવાન પાસે કંઈક માંગું છું,
ત્યારે ત્યારે તમારાં માટે ખુશીની ક્ષણો માંગી છે.
રૂપિયા કે બંગલાની માયા હું નથી રાખતો,
મારી જોડે મારા મિત્રો છે એ જ બહુ મોટી વાત છે.
જો દોસ્તી તૂટશે તો તો જીંદગી વિખરાય જશે,
આ કાંઈ તમારા વાળ નથી તો સેટ થઈ જશે,
પકડી જ લો હાથ એનો જે આપને ખુશી આપે,
નહી તો રડતાંં ને રડતાં જ જીંદગી આખી વીતી જશે.
નસીબની ખુબ સારી રેખાઓ મારા હાથમાં છે,
એટલે જ તમારા જેવા મિત્રો મારી સાથમાં છે.
મિત્રો બનાવીને અમે કોઈને રડાવતા નથી.
કોઈને દિલમાં રાખીને અમે ભૂલતા નથી,
અમે અમારા મિત્રો માટે અમારુ જીવન પણ,
બલિદાન આપી શકીએ છીએ અને,
તમને લાગે છે કે અમે મિત્રતા નિભાવતા નથી.
Best Friend Friendship Shayari
ये किसने कहा यारी बराबरी वालो से होती है,
ये तो अनमोल है इसमे सब बराबर होता है।
खींच कर उतार देते है उम्र की चादर,
कम्बख्त ये दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते।
वो अच्छा है तो अच्छा है,वो बुरा है तो भी अच्छा है,
दोस्ती के मिजाज़ में, यारों के ऐब नहीं देखे जाते।
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना।।
गुज़रते लम्हों में सदियाँ तलाश करता हूँ
न कोई गिला करता हूँ न शिकवा करता हूँ,
तुम सलामत रहो बस यही दुआ करता हूँ।
दोस्तों के नाम का खत जेब में रख कर क्या चला…
करीब से गुजरने वाले पूछते है इत्र का नाम क्या है …
सब साथ छोड़ देते हैं लेकिन सच्ची फ्रेंडशिप,
अगर टूट भी जाए तो मिलते ही जुड़ जाती है…!
तुम दोस्त बनके ऐसे आए ज़िन्दगी में,
कि हम ये जमाना ही भूल गये,
तुम्हें याद आए न आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हें भुलाना ही भूल गये।
Best Friend Attitude Shayari
लहू बोहोत बहेगा जब वार तलवार का होगा,
घबरा मत दोस्त खेल आर पार का होगा…!
जिंदगी के खेल में जीत हासिल करना है मुझे,
हारने का खौफ नहीं, सिर्फ ताकत समझा है।
जो लोग मुझे गिराने की कोशिश करते हैं,
उन्हें मेरी बहादुरी का अंदाजा है आपने।
धोका देकर ये मत सोचना के छोड़ दूंगा,
बड़ा हरामी हु साहेब बदला लेकर रहूंगा…!
दुश्मनों के लिए रहम की बातें नहीं,
जिन्दगी के रंग में अपनी शान होनी चाहिए।
आपकी सोच से मैं परेशान नहीं होता,
क्योंकि आप तो बस मेरी अधूरी कहानी हो।
अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है,
जो तू कुबूल है, तो तेरा सब कुछ कुबूल है..
मेरा खुद का बचपन खत्म ना हो रहा,
और मेरे दोस्तों के बच्चे हो रहें हैं..
Sorry Shayari for Best Friend
सितम सारे हमारे, छाँट लिया करों,
नाराजगी से अच्छा, डांट लिया करों !
मैंने किया है गुनाह, दोस्त मुझे माफ़ करना,
तू कभी मुझसे नाराज़ न होना,
नहीं रह पाउँगा मैं तेरे प्यार के बिना,
सॉरी कहने पर मेरे यार मुझे माफ़ कर देना !
यारों के बिच झगड़ा तभी होता है जब दर्द होता है,
और दर्द तब होता है जब दोस्ती में प्यार होता है !
छोटी बातों पे तकरार न किया करो,
हर मजाक को दिल पे ना लिया करो,
क्या पता जिंदगी में साथ है और कितने दिनों का,
इन पलो को तो प्यार से हमारे साथ जिया करो !
ख्वाबों में समिट कर रह गई है जिंदगी,
और आप अभी भी माफी पर अटके हुए हैं !
गलती हो गयी माफ़ कर दे,
दोस्त के साथ इन्साफ कर दे,
रूठने का हक है तुझे पर वजह बताया कर
ख़फ़ा होना गलत नही तू खता बताया कर !
मेरी दोस्ती की है तुझे कसम,
कर दे अब इन्साफ कर दे !
रूठने का हक है तुझे पर वजह बताया कर
ख़फ़ा होना गलत नही तू खता बताया कर !
रिश्तों में दूरियां तो आती-जाती रहती हैं,
फिर भी दोस्ती दिलो को मिला देती है,
वो दोस्ती ही क्या जिसमे नाराजगी न हो,
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना ही लेती है।
Conclusion
The Hindi collection of Best Friend Shayari In Hindi 2025 expresses friendship feelings beyond its poetic aspects while honouring authentic friendship bonds. It connects beautiful words to love while expressing trust and treasured moments which deeply touch our souls.
It represents an expression of appreciation toward those dear friends who accompany us throughout our joys and sorrows. With this Shayari, you can express what you truly feel while making your best friend recognize their worth.