Romantic Shayari has transcended time, capturing the essence of love and longing in just a few poetic lines. In 2025, this timeless art form continues to evolve, resonating deeply with lovers around the world.
Lets explore the latest trends in Romantic Shayari, showcasing verses that not only express affection but also evoke profound emotions.
You can also read: Mohabbat Shayari in Hindi
Romantic Shayari In Hindi With Image
अपने प्यारे से दिल में आशियाना बनाने दे
मुझे अपनी जुल्फों के साए में सो जाने दे
साँसों की खुशबू मेरी साँसों में समाने दे
तेरे दिल को मेरे दिल♥️ के राज बताने है।
दिल में ना जाने कैसे
इतनी जगह बन गई…
तेरी एक मुस्कुराहट मेरे
जीने की वज़ह बन गई.!
कुछ इस तरह से मोहब्बत में उलझा हूँ,
तेरी बाहों में सारा जहाँ भूला हूँ।

हमसे ना कट सकेगा अंधेरो का ये सफर
अब शाम हो रही हे मेरा हाथ थाम लो।
दिल में तेरी चाहत है लबों पे तेरा नाम है
तू मोहब्बत कर या ना कर मेरी जिंदगी
तेरे नाम है..!
Best Love shayari in Hindi
तेरे प्यार में एक नशा है,
इसलिये ही ये दुनिया हमसे खफ़ा हैं,
मत करना हमसे इतनी मोहब्बत,
की तेरा दिल ही तुझसे पूंछे की तेरी धड़कन कहाँ है.

फिज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते हैं चाहत तुम्हारी,
मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम।
“मोहब्बत उसी से होती है जो हमें नहीं मिलता,
जो हमें मिल जाए वो किसी और से प्यार करता।
Facebook Love Shayari😍 In Hindi
बिना कहे भी समझ जाते हो,
हमारी हर बात को तुम,
बस इक एहसास को दिल से समझ लो,
अब तुम्हारे बिना जीना अच्छा नहीं लगता।
तेरा एक झलक पाने से जो
खुशी मुझे मिलती है वह मुझे
दुनिया की सबसे बड़ी खुशी लगती है
किसी को चाहो तो ऐसे चाहो कि,
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे।
लिखूं तो लफ्ज़ तुम हो,
सोचूं तो ख्याल तुम हो,
मांगू तो दुआ तुम हो,
सच कहूं तो मोहब्बत तुम हो!
नशा जो चढ़ा मेरा उतार नही पाओगी,
मोहब्बत को कभी मेरी मार नही पाओगी,
आशिक है मेरी जान फिर भी सुधर जाते हैं,
शायर जो बिगड़ा सुधार नही पाओगी।।

Khudi ko khud ki khabar na lage
Koi achha bhi is kadar na lage
Sabko dekho ushi nazar se
Jis nazar se kisiko nazar na lage
हम दोनों दूर हैं पर प्यार करना छोड़ा नही है,
भले ही हम दोनों बात ना करें,रिश्ता हमने तोड़ा नही है।
शायरी लव रोमांटिक
Qismat me koi rahta nhi h
Apni Qismat me ham use late h
Dosh insaan ko do ya Qismat ko
Dosh kisi ka nhi hota.
Hamne use chaaha ye dosh hamara tha ..
ना रूठना तुम हमसे कभी,
हमे तो मनाना भी नही आता…
चाहत कितनी है तुम्हारे लिए दिल में
हमे तो यह बताना भी नही आता।
एक अधूरे ख़्वाब की, पूरी रात हो तुम,
मेरे पास ना सही पर जिंदगी जीने का
एहसास हो तुम.

खूबियां इतनी तो नहीं हम में की,
किसी के दिल में हम घर बना पाएंगे,
भुलाना भी आसान ना होगा हमें,
साथ कुछ ऐसा निभा जाएंगे।
एक दिल है, एक जान है, एक आशिकी का वादा है,
तेरी मोहब्बत में पूरा जहा को भूल जाऊं,
बस यही इरादा है।
Shayari Love ❤❤❤
सफर वहीं तक है जहां तक तुम हो
नजर वहीं तक है जहां तक तुम हो
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर
खुशबू वहीं तक है जहां तक तुम हो !
मैं वहां जाकर भी मांग लूं तुझे,
कोई बता दे कुदरत के फैसले कहां होते हैं !
बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरूरी है !
निखर जाती है मेरी मोहब्बत
तेरी आजमाइश के बाद
सवरता जा रहा है ये इश्क
तेरी हर फरमाइश के बाद !
कितना चाहते हैं तुमको
ये कभी कह नहीं पाते,
बस इतना जानते हैं,
की तेरे बिना रह नहीं पाते !
सीने से लगाकर तुमसे बस
इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर आपके ही
साथ रहना है !
Conclusion
Romantic Shayari in 2025 showcases a vibrant fusion of classic and modern influences, appealing to lovers of all ages. The art of Shayari transcends mere words; it reflects the intricate nuances of love, longing, and passion that we all experience.
As new poets emerge and established voices continue to inspire, the landscape of Shayari remains dynamic and engaging. This year offers a plethora of fresh perspectives and innovative styles that can enhance your romantic expressions.