(128+) Pyar bhari shayari | खूबसूरत प्यार भरी शायरी

नमस्कार आप सभी को! आज हम आपके साथ Pyar bhari shayari शेयर करने वाले है खूबसूरत प्यार भरी शायरी, रोमांटिक प्यार भरी शायरी दो लाइन, सबसे ज्यादा प्यार भरी शायरी, प्यार भरी शायरी स्टेटस और भी बढ़िया बढ़िया शायरी यहाँ पर लिस्ट करी है जो सभी के लिए बहुत खास होने वाली है.

क्या आप भी किसीको बहुत प्यार करते है तो आपको इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सप्प स्टेटस पर Pyar bhari shayari जरूर लगानी चाहिए. हमने यहाँ पर ढेर सारी प्यार भरी शायरी 2 line शेयर की है लगभग सभी रोमांटिक प्यार भरी शायरी यहाँ पर हमने लिखी है अगर आपको इसमें से कोई भी शायरी पसंद आये हे तो आप सीधे यहाँ से कॉपी करें और Instagram, Facebook or WhatsApp पर शेयर कर करें.

Pyar bhari shayari New 2025

Pyar bhari shayari
Pyar bhari shayari

हाथ जोड़ कर मांगते हैं ऐसा जनम
तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खतम.

ये दिल तेरी ही यादों से महकता रहेगा
ये तेरा था तेरा है और तेरा ही रहेगा.

बहुत प्यार से रखेंगे तुमको
एक बार हमारे हो कर तो देखो.

प्यार भरी शायरी
प्यार भरी शायरी

सुकून ही अलग है उस नींद
में जो तुमसे बात करने के
बाद आती है.

ये तेरा इश्क बे-खुदी है मेरी
तुझे पाना ही जिंदगी है मेरी.

मेरे हिस्से में तू रहे बस
बाकी दुनियां लोगो को मुबारक.

प्यार भरी शायरी 2 line
प्यार भरी शायरी 2 line

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है.

बस मुझे अपने बाहों में सुलालो
फिर चाहे कितना भी मुझे रुला लो.

लोग मुझसे मेरी खुशी का राज पूछते है
कहो तो बता दू तुम्हारा नाम.

मांग लुंगी तुझे अब तकदीर से,
क्योंकि अब
मेरा मन नही भरता है तेरी तस्वीर से.

सबसे ज्यादा प्यार भरी शायरी

सबसे ज्यादा प्यार भरी शायरी
सबसे ज्यादा प्यार भरी शायरी

मोहब्बत की है तुमसे बेफिक्र रहो
नाराजगी हो सकती है
पर नफ़रत कभी नहीं.

महेंगे शौक नहीं है मेरे
जब मैं रूठूं
तो तुम मुझे गले से लगा लेना.

बहुत कुछ देख लिया मैंने जिंदगी में
मगर जिंदगी मुझे सिर्फ़ तुझमें दिखी.

रोमांटिक प्यार भरी शायरी दो लाइन
रोमांटिक प्यार भरी शायरी दो लाइन

मैंने प्यार का मतलब इतना ही जाना है
उसकी खुशी के लिए कुछ भी कर जाना है.

बात करने के लिए बहुत सारे लोग हैं
पर इंतज़ार बस तुम्हारा ही रहता है.

काश मेरी जिंदगी में भी वो दिन आये
मैं खोलूँ अपनी आँखे और तू नज़र आये.

कितना आसान ये सफर होगा
जब तू मेरा हमसफर होगा.

pyar shayari in hindi
pyar shayari in hindi

कैसे ना मर मिटू उसपर यारो
पगली रूठ कर भी कहती है
सुनो संभल कर जाना.

मोहब्बत तो दूर की बात है जान
कोई मेरे जैसा
इंतजार भी नही कर सकता.

उन्होंने ने कहा तुम्हारी आँखें
बहुत खूबसूरत है
हमने भी कह दिया आपके ख्वाब जो देखती हैं.

Sache Pyar ki shayari

खूबसूरत प्यार भरी शायरी
खूबसूरत प्यार भरी शायरी

एक पल भी जीना
मुश्किल है अब तेरे बगैर
इस दिल को तेरे बिना धड़कना नही आता.

खैरियत नही पूछता खबर रखता है
सुना है वो शख्स मूझपर नजर रखता है.

थाम लेना हाथ मेरा उस मोड़ पर
जब मुझे सिर्फ तुम्हारी ज़रुरत हो.

खूबसूरत प्यार भरी शायरी
खूबसूरत प्यार भरी शायरी

इश्क मे मेरे दिल की
एक ख्वाहिश है
तेरे होठो को चूमना मेरी फरमाइश है.

दिल में हर लम्हा तेरी ही सूरत है
तुझे हो न हो मुझे तो बस तेरी जरुरत है.

दुख की शाम हो या सुख का सवेरा
सब कुबूल है जब साथ हो तेरा.

pyar ki shayari
pyar ki shayari

बहुत बुरे हो तुम
फिर भी
तुमसे अच्छा कोई नहीं लगता.

मैं नही चाहता वो मेरे बुलाने से आए
मैं चाहता हु
वो रह ना पाए और बहाने से आए.

कहने में तो मेरा दिल एक है
लेकिन जिसको दिल दिया है
वह हजारों में एक है.

मुझे क्या पता
तेरे सिवा कोई हसीन है या नही
मैने तेरे सिवा किसी और को देखा ही नहीं.

खूबसूरत प्यार भरी शायरी

खूबसूरत प्यार भरी शायरी
खूबसूरत प्यार भरी शायरी

एक पल भी जीना मुश्किल है अब तेरे बगैर
इस दिल को तेरे बिना धड़कना नही आता.

कहानी नहीं ज़िन्दगी चाहिए
तेरे जैसी नहीं तू चाहिए.

मेरी जिंदगी में खुशियां तेरे बहाने से है
आधी तुझे सताने से है
आधी तुझे मनाने से है.

मैंने प्यार का मतलब इतना ही जाना है
उसकी खुशी के लिए कुछ भी कर जाना है.

अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में
बड़े ही खास हो तुम
मेरी इस जिंदगी में.

तू मिल गई है तो
मुझपे नाराज है खुदा
कहता है की तू अब कुछ मांगता ही नही.

ज़रूर कुछ अच्छे कर्म किए है मैंने
इसीलिए तो आप मिल गये हमें.

सीने से लगाकर तुमसे बस
इतना ही कहना है
मुझे जिंदगी भर आपके ही
साथ रहना है.

जब से तेरी रूह से मुझे मोहब्बत हुई है
तब से मेरी तो तकदीर ही
बदल गई है.

मत पूछो कैद गुजरता है हर पल तेरे बिन,
कभी बात करने की हसरत
कभी देखने की तमन्ना.

प्यार भरी शायरी 2 line

दुआओ में मांग हम चुकें है तुझे
कुबूल होने का इंतज़ार हमे उम्र भर रहेगा.

धड़कनों में बसते हैं कुछ लोग
जुबान पर नाम लाना जरूरी नहीं होता.

मेरी सांसों पर बस नाम तुम्हारा है
मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है.

मैं वहां जाकर भी मांग लूं तुझे
कोई बता दे कुदरत के फैसले कहां होते है.

दुनिया को खुशी चाहिए
और मुझे हर खुशी में तुम.

रात का मौसम हो, नदी का किनारा हो
गाल आपका हो और किस हमारा हो.

किसी को अधूरा पाने से बेहतर है
उसे पूरा खो दिए जाए.

तेरी मोहब्बत मैंने एक बात सीखी है
तेरे साथ के बगैर ये दुनिया फीकी है.

किसी ने पूछा इश्क हुआ था क्या
हमने मुस्कुरा कर कहा आज भी है.

वो मोहब्बत झुटी कैसे हो सकती है
जो शुरू ही दूरियो से हुई हो.

प्यार भरी शायरी स्टेटस

हम भी अब प्यार के गीत गाने लगे हैं
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं.

जब जब किसी को
चाहने का सवाल आया
दिल को बस तेरा ही ख्याल आया.

बेइंतहां इश्क़ ने
बेपनाह रुलाया है
तब जाकर आँखों ने
ये नूर पाया है.

किसी और से मत पूछना मेरे बारे में
तुम मुझसे करना
सवाल अपनी कसम देकर.

उम्र नही थी इश्क करने की
बस एक चेहरा देखा
और गुनाह कर बैठे.

कुछ तो सोचा होगा किस्मत ने
तेरे मेरे बारे में वरना
इतनी बड़ी दुनिया में
तुमसे ही मोहब्बत क्यों होती.

यूं तो बहुत कुछ मिला है
मुझे जमाने में
मगर इन सब में तेरा मिलना
कमाल ही था.

कहता है पल-पल तुमसे
हो कर दिल ये दिवाना
एक पल भी जाने जाना
हमसे दूर नहीं जाना.

चाहत है या दिल्लगी
या यूँ ही मन भरमाया है
याद करोगे तुम भी
कभी किससे दिल लगाया है.

कोई नही जो तुम्हारी कमी पूरी कर सके
और कोई नही जिसे मैं तुम्हारी तरह
प्यार कर सकू.

दोस्तों अगर आपको यह Pyar bhari shayari और खूबसूरत प्यार भरी शायरी 2 line पसंद आयी हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

Leave a Comment