Best Kismat Shayari 2025: Beautiful Lines Shayari Ki Zubaani

Best Kismat Shayari serves as a mirror reflecting our innermost feelings about fate and life’s unpredictable nature. As we navigate through 2025, these poetic expressions become vital tools for articulating our struggles and triumphs in the face of destiny. 

This article will guide you through an exquisite selection of Shayari that captures the essence of Taqdeer Ki Kahani and illuminates the stories we all share. 

You can also read: Sher Shayari

Best Kismat Shayari Hindi Mein

 

मुक़द्दर की लिखावट का

एक ऐसा भी काएदा हो,

देर से किस्मत खुलने वालो

का दुगुना फायेदा हो

 

कल भी मन अकेला थाएआज भी अकेला है
जाने मेरी किस्मत ने कैसा खेल खेला है

 

किस्मत के भरोसे बैठे देखते रहते हैं सपने लाख के
जो लाखों कमाते हैं उन्हें सोने का वक़्त नहीं मिलता।

 

कमाना चाहता हूँ मशक्कत कर क्यूंकि
मैं ये नहीं सुन सकता की मैं क़िस्मत की खा रहा हूँ।

Best Kismat Shayari Hindi
Best Kismat Shayari Hindi

 

सारा इल्जाम अपने सर ले कर
हमने किस्मत को माफ कर दिया

 

जिंदगी और किस्मत से ज्यादा सवाल
करना फिजूल है
भला सवाल किसे पसंद होते है

 

किस्मत life शायरी

 

क़िस्मत में जो लिखा होगा
वो तो बैठे-बैठे मिल जाएगा


पर जो तुझे चाहिए
वो कभी बैठे-बैठे नहीं मिलेगा।

 

जिन्हे शिकायत है खुदा से
की उनकी क़िस्मत नहीं खुलती
बस एक दफा मेहनत की चाबी लगा कर तो देखो।

 

किस्मत पर रोना मैंने छोड़ दिया,
अपनी उम्मीदों को
मैंने हौसलों से जोड़ दिया।

 

हुनर सड़कों पर तमाशा करता है
और किस्मत महलों में राज करती है

 

रिश्ते नाते झूठे हैं सब स्वार्थ का झमेला है
जाने मेरी किस्मत ने कैसा खेल खेला है!

 

मेरे लिखने से अगर बदल जाती किस्मत तो
हिस्से में तेरे सारा जहाँ लिख देती!

 

समस्या तो होगी किस्मत बदलने तक,
फिर तो दुनिया भी बोलेगी क्या किस्मत है इसकी।

किस्मत life शायरी
किस्मत life शायरी

 

खुद में ही उलझी हुई हैं जो मुझे क्या सुलझायेगीं,
भला हाथों की चंद लकीरें भी क्या किस्मत बताएगीं।

 

किस्मत के भी खेल हज़ार है,
जो मिल नहीं सकता उससे हीं प्यार है,
एक को कोई फर्क नहीं पड़ता,
और दुसरा जान देने के लिए तैयार है।

 

ना कसूर इन लहरों का था,
ना कसूर उन तूफानों का था,
हम बैठ ही लिये थे उस कश्ती में,
किस्मत में जिसके डूबना था।

 

किस्मत शायरी इन हिंदी

 

मेरा कसूर नहीं ये मेरी किस्मत का कसूर है
जिसे भी अपना बनाने की कोशिश करता हूँ
वो ही दूर हो जाता है

 

बात मुकद्दर पर आ कर रुकी है वरना
कोई कसर तो नही छोड़ी थी तुझे चाहने में

 

जिन्होंने मौका ढूंढने की कोशिश भी नहीं की
आज वो भी कहते फिरते है क़िस्मत ने हमे मौका नहीं दिया।

 

तसल्ली के सिवा कुछ दे ना सका,
देने वाला भी किस्मत का गरीब था।”

 

किस्मत बदलने की किस्मत
मैं पहले से लेकर आया हूँ

 

किस्मत बदलने का इंतज़ार क्यों करना
मंज़िल तो चल कर जल्दी पहुंच सकते हैं।

 

उन्हें भुलाने का मैं सोचू कैसे,
उन्होंने हमें किस्मत की लकीरों से चुराया है।

 

हँस हँस के जवां दिल के हम क्यों न चुनें टुकडे
हर शख्स की किस्मत में इनाम नहीं होता

 

क्यों हथेली की लकीरों से है आगे उंगलियां
रब ने भी किस्मत से आगे मेहनत रखी

किस्मत शायरी इन हिंदी
किस्मत शायरी इन हिंदी

 

जिंदगी है कट जाएगी
किस्मत है एक दिल पलट जायेगी।

 

कुछ भी किस्मत का किया धरा नहीं होता
कामियाबी से लेकर नाकामयाबी तक सब कर्मों का खेल है।

 

Waqt Kismat Sad Shayari

 

किस्मत को ताने मत कस की तुझ में कमी है
तू नहीं जीत पाया इस बार क्यूंकि
तेरी कोशिश में कुछ कमी है।

 

मेरी चाहत को मेरे हालात
के तराजू में कभी मत तोलना,
मेने वो ज़ख्म भी खाए है
जो मेरी किस्मत में नहीं थे

 

अपने हाथों अपनी किस्मत बिगाड़ा हूँ,
जिंदगी एक खेल है और मैं अनाड़ी हूँ।

 

तकदीर ने क्या खूब खेल खेला है।
मेरे दिल पे तेरा नाम और
जिंदगी किसी और के नाम लिखा है ।

 

जरूरी तो नहीं जीने के लिए सहारा हो
जरूरी तो नहीं हम जिसके है वो हमारा हो
कुछ कश्तियों डूब भी जाया करती है
जरूरी तो नहीं हर कश्ती का किनारा हो।

Kismat Sad Shayari
Kismat Sad Shayari

 

Kismat Status Hindi Images

 

किस्मत भी उनका साथ देती है

जिनमें कुछ कर गुजरने

की हिम्मत होती है।

 

काश मेरी किस्मत कोरे कागज जैसी होती
जिस पर मैं रोज खुद लिखा पाता

 

किस्मत के नखरे काफी है
ये बैठे-बैठे कभी नहीं बदलती।

 

क़िस्मत भी मात खा जाती है
जब कुछ कर दिखा की बात
मन के अंदर आ जाती है।

 

इल्म हो गया मुझे मेरी अहमियत खो गई है
जागी थी जो फिर से वो किस्मत अब सो गई है।

 

रास्ते मुस्किल है पर
हम मंजिल जरूर पाएंगे
ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी गई
इससे भी जरूर हराएंगे

 

अगर जीवन में आगे बढ़ना चाहते हो तो
अपनी क़िस्मत पर नहीं,
हिम्मत पर भरोसा करना सीखो।

 

उतनी ही देर लगेगी क़िस्मत बदलने में
जितनी देर तुम मेहनत करने में लगाओगे।

 

कितने सच कितने अफ़साने
कैसी ये रेखाओं की बस्ती है
वही मुकम्मल है ताने बाने
जो ये किस्मत बुना करती है।

 

रोज़ वो ख़्वाब में आते हैं गले मिलने को
मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है क़िस्मत मेरी

 

लिखा है मेरी तक़दीर में तेरा नाम
दुनिया से क्या डरना
चाहे लाख कोशिश कर ले जमाना
मुमकिन नही हमको तुम से जुदा कर पाना

 

किस्मत की लकीरें भी आज इठलाई है
तेरे नाम की मेहँदी जो हाथों अपर रचाई है

 

जिनके दिल बहुत अच्छे होते हैं
अक्सर उन्हीं की किस्मत खराब होती है

 

ये न थी हमारी क़िस्मत कि विसाल ए यार होता
अगर और जीते रहते यही इंतज़ार होता!

 

अहंकार में ही इंसान सब कुछ खोता है
बेवजह किस्मत को दोष देकर रोता है

 

ख़राब हम नहीं हमारी किस्मत है
जहां भी जाते है अकेले ही रह जाते है

 

तकदीर त छे मगर किस्मत नि खुलती
ताजमहल बनाना चाहूँ
मगर ष्मुमताज नि मरती

 

जब भी रब दुनिया की किस्मत में चमत्कार लिखता है
मेरे नसीब में थोड़ा और इंतजार लिखता है।

 

कुछ तो लिखा होगा किस्मत में,
वरना आप हम से यूं ना मिले होते।

 

वक्त और किस्मत पर कभी घमंड ना करे
सुबह उनकी भी होती है
जिन्हें कोई याद नही करता

 

तुझको मस्ज़िद है मुझको मयखाना
वाइज़ अपनी अपनी किस्मत है।

 

ये दिन भी देखना लिखा था मेरी क़िस्मत में
जो थे हबीबए हुए हैं रक़ीब ए जां लोगों

 

लोग सच ही कहते हैं
किस्मत है एक दिन बदल जाएगी
बनाया अपनी किस्मत
जिसे सच एक दिन बदल गई

 

क़िस्मत तब तक नहीं बदलती
जब तक इंसान अपनी बुरी आदतें नहीं बदलेगा।

 

नसीब आपका तब तक काम नहीं करेगा
जब तक आप भाग्य को छोड़ कर
खुद पर भरोसा करना नहीं शुरू कर देते।

 

Kismat Zindagi Sad Shayari

 

कुछ लोगों को मिल जाता है सबकुछ,
कुछ बोलने से ही पहले,
बिन बोले कुछ मिल जाए हमे भी,
ऐसा किस्मत हमारा कहा?

 

बुझी शमा भी जल सकती हूँ,
तूफानो से कश्ती भी निकल सकती है,
होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।

 

किसी राह पे मिल जाओ मुसाफ़िर बन के
क्या पता अपनी किस्मत में हमसफ़र भी लिखा हो।

 

किस्मत तेरी दासी हैं यदि परिश्रम तेरा सच्चा है
नियत भी साथ देगा और जीत भी तेरा पक्का है।

Sad Shayari
Sad Shayari

 

जो शतरंज की बिसात होती जिंदगी तो
मैं सिर्फ एक मोहरा ही बन कर रह जाता
ये तो वो खाली किताब निकली जिसने
बादशाह बना दिया मुझको जो मैंने
खुद की किस्मत लिखनी शुरू की।

 

Conclusion

Kismat Shayari serves as a beautiful expression of the complexities of fate and destiny, resonating deeply with those who seek to understand their life’s journey. Through poignant verses and heartfelt sentiments, these poetic forms capture the essence of hope, love, and the unpredictability of life. 

This Shayari can offer comfort and inspiration in times of uncertainty. By exploring various themes within this genre, readers can find solace in the idea that while we may not control our fate, we can certainly embrace it through artful expression.

Leave a Comment