Himmat Shayari 2025: Best Shayari Full Of Motivation

Himmat Shayari stands as a beacon of hope and motivation, offering profound insights into the human spirit’s capacity to overcome adversity. In 2025, the evolution of this poetic form reflects our ongoing quest for empowerment and resilience in challenging times. 

This article presents an array of shayari designed to inspire readers to harness their inner strength. 

You can also read: Mehnat Shayari

Wings of Willpower – The Best Himmat Shayari Collection

 

बदलता रहता है समय का फेरा,

माना अभी जिन्दगी में है अँधेरा,

थोड़ी सी हिम्मत रखना तुम दिल में

यकीनन आएगा फिर नया सवेरा।

 

कुछ ऐसे भी लोग होते है जिनमे
दिमाग से अधिक हिम्मत होती है।

 

उस शख्स को कोई नहीं गिरा पाया,
जिसे चलना ठोकरों ने सिखाया।

 

हिम्मत दिखाना डर की गैरमौजूदगी नहीं है
बल्कि यह वह चीज़ है जो बताता है
की डर से भी जरुरी कुछ और है।

 

खड़े होकर बोलने के लिए साहस चाहिए होता है
बैठ कर सुनने के लिए भी साहस चाहिए होता है।

 

यदि आप सफ़लता हासिल करना
चाहते हैं तो बहाना बनाना छोड़ दो।

 

परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं,
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।

 

कामियाबी के मार्ग में आपकी हिम्मत ही
आपका सबसे बड़ा साथी होता हैं,
जो आपको परिश्रम करने के लिए प्रोत्साहित करता हैं।

 

चाहे लंबा हो सफर, चाहे अजीब हो डगर
मुश्किलों से डरना क्या, जब मुकाम पाना हो अगर।

 

जिस चीज को पाने के लिए हिम्मत दिखाओगे,
अपने जीवन में तुम सिर्फ उसी को पाओगे।

 

हिम्मत कितनी है ये दिखाने की ज़रूरत नही,
तेरी औकात पता है मुझे बाकी तू खुद समझ जा।

 

कुदरत ने हम सबको हीरा बनाया है
शर्तं ये है कि, जो घिसेगा वही चमकेगा।

 

उन्हीं के क़दमों में ये सारा जहाँ होता है,
जिनका आशियाना बीच आसमान होता है,
फिर तो फितरत सी बन जाती है मुश्किलों से लड़ने की,
और हर मुकाम पर पहुंचना आसान होता है।

 

बार-बार गिर कर भी खुद उठ जाने वाले
व्यक्ति की हिम्मत को यह दुनिया भी सलाम करती है।

 

अरे सारे सपने हकीकत में बदलेंगे,
बस उन्हें हकीकत में
बदलने का साहस तो कर।

 

हिम्मत मोटिवेशन शायरी

 

ऐसा कोई शहर नहीं, जहा अपना कहर नहीं,

ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी चली नहीं।

 

जो इंसान सच सुनने की हिम्मत रखता है,
वो अपनी जिंदगी में जरूर तरक्की करता है।

 

ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी है,
ज़िंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है,
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने,
अभी तो सारा आसमान बाकी है।

 

मुश्किलें जिन्दगी में सबको करती है तंग,
जीत जाते है वो जो हिम्मत रखते है संग।

 

हिम्मत दिखाना हर किसी के बसकी बात नहीं,
कोई खुद के दम पर कामियाब हो जाए यह कोई आम बात नहीं।

 

दोस्त दमदार हैं तो तुम मालदार बनो
देखो किसको लोग पूछते हैं

 

कामयाबी के दरवाजे उन्हीं के लिए खुलते हैं
जो उन्हें खटखटाने की हिम्मत रखते हैं

 

चर्चाए ख़ास हो तो किस्से भी जरुर होते हैं,
उँगलियाँ भी उनपर ही उठती है जो मशहूर होते हैं।

 

पर्याप्त हिम्मत के साथ आप
प्रतिष्ठा के बिना भी काम कर सकते हैं।

 

मंजिलें उनको मिलती है,
जिनके सपनों में जान होती है,
सिर्फ पंखों से कुछ नहीं होता दोस्तों,
हौंसलों से उड़ान होती है।

 

कश्ती डूब कर निकल सकती है,
शमा बुझ कर भी जल सकती है,
मायूस ना हो इरादे ना बदल,
किस्मत किसी भी पल बदल सकती है।

हिम्मत मोटिवेशन शायरी
हिम्मत मोटिवेशन शायरी

 

सफलता अंतिम नहीं है विफलता घातक नहीं है
जारी रखने का साहस ही मायने रखता है।

 

हिम्मत और मेहनत शायरी

 

मेरे शब्दों का बाण उसे

जरूर घायल करता है

जो भी मेरे सामने आने की

कभी हिम्मत करता है।

 

अगर आपकी हिम्मत आपके भय से ज्यादा है
तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।

 

अपने आप पर यकीन रखो
आप जितना सोचते हैं उससे कहीं अधिक बहादुर हैं
जितना आप जानते हैं उससे कहीं अधिक प्रतिभाशाली हैं,
और जितना आप सोचते हैं उससे कहीं अधिक करने में सक्षम हैं।

 

अगर फ़ितरत हमारी सहने की न होती,
तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की न होती।

 

हार मान कर बैठ जोओगे
तो बाद में बहुत पछताओगे,
लेकिन हार कर जितने की हिम्मत दिखाओगे
तो जरूर कामियाब हो जाओगे।

 

प्यार पर एक बार और भरोसा
करने की हिम्मत रखें।

 

किसी में इतनी हिम्मत कहां कि
हम से टकराने की बात करेगा
हम एक बार आंखें तिरछी भी कर दे,
तो वह जिंदगी से फ़रियाद करेगा।

 

ज़िन्दगी में कैसा भी मोड़ आये
कभी हिम्मत मत हारना
क्योंकि तुम्हारी हिम्मत ही तुम्हे
हर कठिनाई से बाहर निकालेगी।

 

जिस चीज़ पर आप विश्वास करते हैं
उसके लिए खड़े होने के लिए हिम्मत रखें
भले ही आप अकेले खड़े हों।

 

मुसीबतों में भी जो मुस्कुराएगा
उसे कोई कैसे हराएगा।

 

यूँ जमीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है,
पंखों को खोल जमाना सिर्फ़ उड़ान देखता है।

 

ना थके पैर ना कभी हिम्मत हारी है
ज़िंदगी में कुछ कर दिखाने का हौसला है
इसलिए अभी भी सफर जारी है।

 

हिम्मत ऐसी दिखाओ की जीत भी
तुमसे मिलने के लिए उत्सुक हो जाये।

 

अकेले हिम्मत शायरी

 

हालत कैसे भी हो बहादुर रोया नहीं करते,

सीने में जिनके जूनून हो वो हिम्मत खोया नहीं करते।

 

क्यों घबराता है पगले दुःख होने से,
जीवन तो प्रारम्भ ही हुआ है रोने से।

 

बड़े होने और आप जो वास्तव में हैं
वह बनने के लिए हिम्मत की आवश्यकता होती है।

 

जूते फटे पहन आकाश पर चढ़े थे,
सपने हमेशा हमारी औकात से बड़े थे।

 

जब तक आप साहस का साथ नहीं छोड़ेंगे
दुनिया की कोई ताकत आपकों पराजित नही कर सकती

 

हिम्मत तब कामयाब होती है
जब किसी का विश्वास
उसके डर से बड़ा होता है।

 

मैंने अपने अंदर खुद को महसूस किया,
जब मैं हारा हूँ तब उसने हिम्मत दिया।

 

उम्मीदों की कश्ती को ङुबोया नहीं करते,
मंज़िल दूर हो तो थक कर रोया नहीं करते,
रखते हैं जो दिल में उम्मीद कुछ पाने की,
वो लोग ज़िंदगी में कुछ खोया नहीं करते।

 

अगर आज जो तू कुछ करने की हिम्मत दिखायेगा
तो तेरा भविष्य भी जरूर सुनहरा बन जायेगा।

 

यहाँ सब खामोश है कोई आवाज़ नहीं करता,
सच बोलकर कोई किसी को नाराज़ नहीं करता।

अकेले हिम्मत शायरी
अकेले हिम्मत शायरी

 

हिम्मत चाहिए बड़ा सोचने के लिए,
जिस दिन सोच लिया समझ लो कर दिया।

 

Himmat Shayari 2 Line

 

लक्ष्य के बिना, ख़ुशी से जी नहीं सकता है इंसान,
संघर्ष करके जो लक्ष्य को पाये वहीं बनता है महान।

 

जिस व्यक्ति के जीवन में हिम्मत की कमी नहीं है
उसका जीवन कभी भी असफल नहीं रह सकता।

 

हर रोज़ गिर कर भी मुकम्मल खड़े हैं,
एै ज़िन्दगी देख, मेरे हौंसले तुझसे भी बड़े हैं।

 

तुम रोक ना सकोगे वो तूफ़ान बनकर आएगा,
आज का युवा हर समस्या का हल लाएगा।

 

उसे गुमाँ है कि मेरी उड़ान कुछ कम है
मुझे यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है।

 

रख भरोसा खुद पर क्यों ढूंढता है फ़रिश्ते,
पंछियों के पास कहाँ होते है नक़्शे फिर भी ढूँढ लेते है रास्ते।

 

प्रसन्नता का राज़ स्वतंत्रता है,
स्वतंत्रता का राज साहस है।

 

मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ

 

जहां कोशिशों का कद बड़ा होता है

वहां नसीबों को भी झुकना पड़ता है ।

 

Himmat Quotes In Hindi

 

दूसरो से श्रेष्ठ बनने के लिए आपको
मेहनत करने के लिए हिम्मत तो जुटानी ही पड़ेगी।

 

शरीर की ताकत मायने नहीं रखती
आपका हौसला मायने रखता है।

 

हिम्मत कर, सब्र करबिखर कर भी संवर जाएगा,
यकीन कर, शुक्र करवक़्त ही तो है गुजर जाएगा।

 

Hosla Mehnat Shayari

 

दीवारें ऊंची हैं गलियां हैं तंग,

लम्बी डगर है पर हिम्मत है संग

 

किसी को ऐटिटूड दिखाना मेरी फितरत नहीं है,
और कोई मुझे ऐटिटूड दिखाए इतनी किसी में हिम्मत नहीं है

 

हिम्मत रोज़ करते हैं तुझ को जीने की,
तू भी तो ऐ ज़िन्दगी मेरा हौसला बढ़ा कभी

 

किस्मत भी उनका साथ देती है,
जिनमें कुछ कर गुजरने की हिम्मत होती है।

 

हिम्मत वाले पल में बदल देते हैं दुनिया को,
सोचने वाला दिल तो बैठा सोचा करता है

 

ना थके कभी पैर, ना कभी हिम्मत हारी है,
जिंदगी का ये कठिन सफ़र यूं ही जारी है

 

इस दुनिया में जो लोग हिम्मत नहीं खोते,
सफल होने के रास्ते उन्हीं के लिए बंद नहीं होते

 

अगर हिम्मत से काम लोगे तो
हर परेशानी को चुटकियो में निपटाओगे।

 

जिसके पास आशा और विश्वाश हैं,
उसके पास हिम्मत की कमी नहीं है।

 

अगर असफल होने की हिम्मत रखोगे,
तो अपनी जिंदगी में जरूर बहुत कुछ हासिल करोगे।

 

यह यकीन करो की तुम यह कर सकते हो
इतना साहस बताता है की तुमने आधा रास्ता पार कर लिया है

 

अगर हमारे भीतर कुछ भी कोशिश करने का
साहस नहीं होता तो सोचिये हमारी ज़िन्दगी कैसी होती

Hosla Mehnat Shayari
Hosla Mehnat Shayari

 

आध्यात्मिक मार्ग में दो चीजो की परीक्षा होती है,
पहली सही समय की प्रतीक्षा के लिए धैर्य और
दूसरा – जो सामने आये उससे हताश न होने का साहस

 

सफलता कभी अंतिम नहीं होती
और न ही विफलता घातक होती है
जो मायने रखता है वह है आपकी हिम्मत

 

जितना खड़े होकर बोलने के लिए हिम्मत चाहिए होती है,
उतना ही साहस सुनने के लिए भी चहिये होता है

Conclusion

Himmat shayari serves as a powerful medium to express the essence of courage and resilience in the face of adversity. These poetic verses not only inspire individuals to overcome their challenges but also resonate with a broader audience, fostering a sense of solidarity and strength. 

The beauty of himmat shayari lies in its ability to capture complex emotions in simple words, making it accessible to everyone. 

Leave a Comment