(125+) Bharosa Todne Wali Shayari | भरोसा तोड़ने वाली शायरी

नमस्कार आप सभी को! आज हम आपके साथ Bharosa Todne Wali Shayari शेयर करने वाले है भरोसा तोड़ने वाली शायरी 2 लाइन, धोका भरोसा शायरी, भरोसा न करने वाली शायरी और भी बढ़िया बढ़िया शायरी यहाँ पर लिस्ट करी है जो सभी के लिए बहुत खास होने वाली है.

अगर आपका भी भरोसा टुटा है तो आपको इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सप्प स्टेटस पर भरोसा तोड़ने वाली शायरी जरूर लगानी चाहिए. हमने यहाँ पर ढेर सारी Bharosa Shayari शेयर की है लगभग सभी भरोसा न करने वाली शायरी यहाँ पर हमने लिखी है अगर आपको इसमें से कोई भी शायरी पसंद आये हे तो आप सीधे यहाँ से कॉपी करें और Instagram, Facebook or WhatsApp पर शेयर कर करें.

भरोसा तोड़ने वाली शायरी

Bharosa Todne Wali Shayari
Bharosa Todne Wali Shayari

में माफ़ तो हर बार करता हूँ
लेकिन भरोसा सिर्फ एक बार करता हूँ.

कहने को तो आंसू अपने होते हैं
पर देता कोई और ही है.

चेहरे पर हँसी और दिल में गम
कुछ इस तरह से जी रहे हैं हम.

भरोसा तोड़ने वाली शायरी
भरोसा तोड़ने वाली शायरी

भरोसा किसी पर मत रखना
यह एक दिन दिल तोड़ जाता है.

बदल जाते हैं वो लोग वक्त की तरह
जिन्हें हद से ज्यादा वक्त दिया जाए.

प्यार में अक्सर ऐसा होता है,
जो सबसे ज़्यादा भरोसा करता है वही रोता है.

भरोसा तोड़ने वाली शायरी 2 line
भरोसा तोड़ने वाली शायरी 2 line

किसी पर इतना भी भरोसा मत कीजिये की
बाद में किसी पर भरोसा ही न रहे.

जब इंशान अंदर से टूट हटा है तो
अक्सर बाहर से ख़ामोश नज़र आता हैं.

अब मेरे घर के उदास दरवाजे मत खोलो
हवा का शोर मेरी उलझन बढ़ा देता है.

भरोसा तोड़ने वाले लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे
इक शहर अब इनका भी होना चाहिए.

Bharosa Todne Wali Shayari Hindi

Bharosa Todne Wali Shayari Hindi
Bharosa Todne Wali Shayari Hindi

भरोसा जितना कीमती होता है
धोखा उतना ही महँगा हो जाता है.

भरोसा करना हमारी गलती थी
पर तुम्हारे लिए इसे तोड़ना आसान था.

प्यार में तो बस भरोसा होना चाहिए
शक तो पूरी दुनिया करती हैं.

bharosa shayari
bharosa shayari

तुमने समझा ही नहीं और ना समझना चाहा
हम चाहते ही क्या थे तुमसे तुम्हारे सिवा.

कुछ पता नही ये दिल सुधर गया
या किसी की मोहब्बत में बिगड़ गया.

तेरे वादों का क्या हाल हो गया है
झूठ के जंगल में सब तबाह हो गया है.

भरोसा न करने वाली शायरी
भरोसा न करने वाली शायरी

तेरे धोखे की चोट अब भी दिल पर है
ये घाव शायद कभी ना भरे.

भरोसा जिसपर करों वह निभाता नहीं है
और जो निभाता है
उसपे हमें भरोसा नहीं है.

भरोसा करके जो जीते थे
धोखे ने उनकी जिंदगानी बदल दी.

कोई आज तो कोई कल बदलते हैं
यार Bharosa करो एक दिन सब बदलते हैं.

भरोसा न करने वाली शायरी

भरोसा तोड़ने वाली शायरी
भरोसा तोड़ने वाली शायरी

जितना प्यार तेरी बातों में था
काश तेरे दिल में भी होता.

बहुत खामोशी से टूट गया
वह एक भरोसा जो तुझ पर था.

भरोसा क्या करना गैरो पर
जब खुद गिरके चलना है
अपने ही पैरो पर.

भरोसा तोड़ने वाली शायरी
भरोसा तोड़ने वाली शायरी

ए Dil थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार
दोनों मिलकर उसे भूल जाते है.

भरोसे का खेल तुमने बड़ी चालाकी से खेला
अब देखना, वक्त भी तेरा हिसाब करेगा.

जिन पर हमने
खुद से भी ज्यादा भरोसा किया
उन्हीं ने हमसे हमें बेगाना कर दिया.

भरोसा झूठ शायरी
भरोसा झूठ शायरी

तूने हमारे भरोसे का गला घोंट दिया
अब तेरे बिना भी हम जीना सीख गए हैं.

उदास कर देती है हर रोज ये शाम
ऐसा लगता है जैसे
कोई भूल रहा है धीरे-धीरे.

कभी सुकून मिलता था तेरी बातों से
तेरा जिक्र होने पर
अब हम बात बदल देते हैं.

हमेशा किस्मत ही खराब नही होती
कभी कभी हम भरोसा भी गलत लोगो से कर लेते हैं.

भरोसा झूठ शायरी

भरोसा झूठ शायरी
भरोसा झूठ शायरी

दिल टूट गया पर अब संभल गए हैं
तेरी बेवफाई ने हमें और मजबूत बना दिया.

शाम की उदासी में यादों का मेला है
भीड़ तो बहोत है पर मन अकेला है.

भरोसा दूसरों पर रखो तो
गम दे जाता हैं
भरोसा खुद पर रखो तो
ताकत बन जाता हैं.

तेरे धोखे ने हमें सीखा दिया कि
अब किसी पर भरोसा करना मुश्किल है.

कह दिया था मैंने
ऐसे जाऊँगा की फिर मैं नहीं
मेरी याद ही आएगी.

भरोसे की कीमत तुमने झूठ से चुकाई
अब मेरे दिल में तेरी जगह भी नहीं बची.

वक्त सब कुछ सिखा देता है
लोगों के बिना रहना भी
और लोगों के बिना जीना भी.

किसी शक्स की आदत हो जाना
इश्क होने से ज्यादा खतरनाक है.

हमे रुलाने वाले वही है जो कहते थे
तुम हँसते हुए बहुत स्वीट लगते हो.

एक में ही था जो तुम पर भरोसा कर बैठा
वरना बताने वालो ने सब कुछ
ठीक ही बताया था.

भरोसा तोड़ने वाली शायरी 2 line

परवाह नहीं मेरी तो नजर क्यों रखते हो
मैं किस हाल में जिंदा हूं ये खबर क्यों रखते हो.

जब वक्त खराब हो तो
सुकून देने वाले भी दर्द दे जाते हैं.

जो भी आता है नई चोट दे जाता है
माना मज़बूत हूँ लेकिन पत्थर तो नहीं.

बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं.

दिल आज तकलीफ़ में है
और तकलीफ़ देने वाला दिल में.

जिसे चाहा था दिल से,
उसी ने हमारे दिल को तोड़ दिया.

भरोसे के बदले में दर्द मिला है
जो हमने तुझ पर किया वो गुनाह किया है.

दिल का दर्द आँखों से बयान होता है
ज़रूरी नही के हर ज़ख्म का निशान होता है.

लोग प्यार में बड़ी बड़ी बातें करते हैं
और फिर एक दिन छोड़ कर चले जाते हैं.

किसी को माफ करके अच्छे इंसान बन जाओ
मगर दोबारा भरोसा करके बेवकूफ मत बनो.

दोस्तों अगर आपको यह Bharosa Todne Wali Shayari और भरोसा न करने वाली शायरी पसंद आयी हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

Leave a Comment