Trendy Boys Attitude Shayari 2025 presents you with modern-day choice lines that help you achieve higher social standing and a bold attitude. This collection of Hindi Shayari matches the preferences of males who prefer to demonstrate their confidence through strong and forceful poetry.
These verses provide the perfect words to establish a powerful presence which allows you to display dominance and a cool character or royal elegance.
You can also read: Paisa Shayari in Hindi
Best Collection of Single Boy Attitude Shayari
These words honour all men who display strength while leading their spheres with authority. Playing the single card demonstrates individual self-reliance as well as personal esteem and independence.
The collection presents the most strong and fashionable Hindi shayari which allows you to display your personality effectively.
हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है।
तुम जलन बरकरार रखना,
हम जलवे बरकरार रखेंगे।
चर्चे हमेशा उन्ही के हुआ करते हैं,
जिनके अंदाज़ अलग हुआ करते हैं।
सुधरी है तो बस मेरी आदतें वरना मेरे शौक,
वो तो आज भी तेरी औकात से ऊंचे है।
तेरी Ego तो दो दिन की कहानी है,
But मेरी अक्कड़ तो खानदानी है।
हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सजा देते हैं,
हाथ नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं।
मेरी औकात देखने के लिए,
तेरी भी औकात होना जरूरी है।
जहाँ कदर न हो अपनी वहाँ जाना फ़िजूल है,
चाहे किसी का घर हो चाहे किसी का दिल।
जवाब देना तो हमे भी आता हैं
लेकिन आप उस काबिल नहीं।
दोस्ती प्यार से भी बड़ी है,
क्योंकि दोस्त कभी बेवफ़ा नहीं होते।
क्या करोगे अब मेरे पास आकर. खो दिया है
तुमने, मुझे बार-बार आज़मा कर…
हम बंदूक के ट्रिगर पे नहीँ,
बल्की खुद के जीगर पे जीते हैं।
अपने कद का अंदाज़ा हमें भी है
लाड़ले, हम परछाई देख कर गुरुर नही करते।
आज से हम बदलेंगे अंदाज़-ए-ज़िन्दगी,
राब्ता सबसे होगा वास्ता किसी से नहीं।
अकेले खड़े होने का साहस रखो
दुनिया ज्ञान देती है साथ नही
अपनी इसी अदा पर थोडा गुरूर करता हूँ!
मोहब्बत हो या नफरत भरपूर करता हूँ..!
हमारे दुश्मन हमे मिटाना चाहते हैं
नादान लोग हैं समुंदर सुखाना चाहते हैं
बस खुद्दारी ही मेरी दौलत है
जो मेरी हस्ती में रहती है,
बाकी ज़िन्दगी तो फकीरी है
वो अपनी मस्ती में रहती है।
Attitude Shayari Boy
हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है।
जब से लोगों की परवाह करनी छोडी है,
तब से जिंदगी खूबसूरत हो गई है।
हमारे जीने का तरिका थोड़ा अलग सा है,
क्योंकि हम उम्मीद पर नही जिद पर जीया करते है।
जब से लोगों की परवाह करनी छोडी है,
तब से जिंदगी खूबसूरत हो गई है।
चाहने वाले हज़ारो है मेरे यारो ,
दो चार दुश्मनो से कोई फर्क नहीं पड़ता।
हम कोई शायर नहीं जो किताब लिखेंगे,
हम बादशाह है जब भी लिखेंगे इतिहास लिखेंगे।
तुम लोग जलते रहोगे आग की तरह,
और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह।
दोस्ती करोगे तो बहुत खाश है हम,
दुश्मनी करोगे तो तुम्हारे भी बाप है हम।
मत छेड़ मुझे तेरा वजूद तक बिखर जाएगा,
मैं हाथ लगाऊंगा तुझे और तू मर जाएगा।
Shayari Attitude Boy
पागलपंती बहुत अंदर तक है हमने
देख लिया तो देखते रह जाओगे..!!
एटीट्यूड दिखाने के फितरत ना करना बच्चे
हम जब मारना शुरू करते हैं तो age नहीं देखते..!!
हमारी शराफत की यह कैसी बीमारी है
दिमाग से खुरपाति तो दिल से संस्कारी है..!!
कुत्तो की तरह भोंकते नहीं हम
दुश्मन मिले तो सीधा ठोकते हैं..!!
उसूलों के खिलाफ है हमारा हर किसी का हो जाना
वरना ना चाहत की कमी है ना चाहने वालों की..!!
नाम कम ही हो लेकिन अपने दम पर हो
लोगों के बलबूते पर कुत्ते उछलते हैं शेर नहीं..!
उस शख्स को उसकी औकात दिखानी है
जिसने मेरे भरोसे को कांच की तरह तोड़ा है..!!
डर के मारे फड़फड़ाने लगोगे
वाकिफ जब हमारे अंदाज से होगे..!!
दर्द क्या होता है अब हम बताएंगे
जब तुझे तेरी हम औकात दिखाएंगे..!
बहुत हुआ तू नहीं तो कोई और सही
हम शेर हैं पीछे-पीछे घूमने वाले कुत्ते नहीं..!!
Bad Boy Attitude Shayari
मेरे लफ़्ज़ों को इतने गौर से ना पढ़ा करो दोस्तों !!
कुछ याद रह गया तो मुझे भूल नहीं पाओगे !!
फैसला हो जो भी मंजूर होना चाहिए !!
जंग हो या इश्क भरपूर होना चाहिए !!
भाई डिग्री तुझे किसी भी कॉलेज में मिलेगी पर !!
नॉलेज तो तुझे मेरे स्टेटस से ही मिलेगा !!
मेरी आँखों के जादु से अभी तुम कहा वाकिफ हो !!
हम उसे भी जीना सिखा देते हे जिसे मरने का सौक हो !!
दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है !!
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है !!
कुछ सही तो कुछ खराब कहते है !!
लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है !!
अगर तुम समझते हो गलत हूँ मैं !!
तो तुम सही हो क्योंकि थोड़ा अलग हूँ मैं !!
अपनी सक्शियत भी सर्दियो जैसी है !!
लोग गरम कम ठिठुरते ज्यादा है हमे देखकर !!
जरा से बदल क्या गया लोग नजर मिलाना लगे !!
जिनकी वकत नही थी ज़माने से बो आज सर उठाने लगे !!
वो मंज़िल ही बदनसीब थी जो हमें पा ना सकी !!
वरना जीत की क्या औकात जो हमें ठुकरा दे !!
Attitude Boy Shayari
अगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती,
तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की नहीं होती।
हम समंदर हैं हमें खामोश ही रहने दो,
ज़रा मचल गये तो शहर ले डूबेंगे।
कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं|
याद करोगे तो याद रहोगे,
वरना हमारी भी याददाश्त कमजोर है।
सबके अपने अपने काम हैं,
हम क्या करे हमारा हर जगह नाम है…!
यही बोहोत है तेरे साथ खड़े हैं,
वरना शोक हमारे तेरी सोच से बड़े है…!
मैं कुछ दिन खामोश क्या रहा,
लोगो ने गलत फैमी पाल ली…!
प्यार दिल्लगी दुश्मनी,
जो भी करो हद पार करदो…!
हम जहां खड़े हो जाते है,
लोग रास्ता बदल लेते हैं…!
जिंदगी इतनी बड़ी है,
और तू जहां थी वही पड़ी है…!
जिसे देखते ही लोगों की फट जाती हैं.
अपना ऐटिटूड उस रिवॉल्वर की तरह है
हम दबंग तो हैं ही पर ज़रूरत
पढ़ने पर ऐटिटूड भी दिखाते हैं.
हम अपने ऐटिटूड से चलते है लाडले,हम
पे हुकुम चलाने की गुस्ताखी मत करना.
जरूरी नहीं कि लोग आग से जले-
कुछ लोग हमारे नाम से भी जल जाते है.
अगर जिंदगी में शान से जीना है
तो थोड़ा ऐटिटूड दिखाना ही पड़ता है.
मेरे ऐटिटूड में इतना करंट है,
की तू जलके खाक हो जायेगी।
तेरे ऐटिटूड से जमाने वाले जलते होंगे
मगर मेरे ऐटिटूड पर तो लोग मरते है.
पागलपंती बहुत अंदर तक है हमने
देख लिया तो देखते रह जाओगे..!!
दुआ करना खुदा से कभी मुझसे पाला ना पड़े
वरना पापा याद दिला दूंगा यही खड़े-खड़े..!!
बदतमीजी में PHD की है हमने
तो बेहतर होगा तमीज से बात करें..!!
Attitude Shayari Boy Vs Girl
ना किसी से बराबरी ना किसी की होड़
अपनी जिंदगी है रोज करेंगे अपनी मौज
हम तो सिर्फ अपनी राह पर चलने वाले हैं
फिर भी करोड़ो हमसे जलने वाले हैं
अपना अंदाज दुनिया से जुदा है
इसी अंदाज़ पर तो दूरियां फिदा है
जितनी इज्जत करती हु उतनी उतार भी सकती हु,
इसलिए कायदे में रहोगे, तो फायदे में रहोगे..!!!
वहम निकाल देना ये अपने दिमाग से,
हम डरने वाले नही है किसी के बाप से…!!!
किसी ने हमे ठुकरा दिया हमे लोई गम नहीं ..,
फूटी किस्मत उसकी है जिसकी किस्मत मे हम नहीं .
तेरे लाख मनाने पर भी वो आने वाला नहीं है ..,
और सुन ना बहन अब वो तेरा वाला नहीं है .
बहुत दिन हो गए आपके दर्शन नही हुए,
कहीं आप भाड़ में तो नहीं चले गए..!!!
हस्ते थे जो कभी मुझे डूबते हुए देखकर
मर ही ना जाएं कहीं हमें उड़ता देखकर
जिनकी फितरत में ही दगा है वो कभी वफ़ा नहीं करते
जो पेड़ ज्यादा ऊंचे हो जाते हैं वो छाँव नहीं करते
Conclusion
The Trendy Boys Attitude Shayari 2025 represents a forceful manifestation of independent character combined with innovative stylishness. The selection demonstrates both a fearless attitude and bold personality along with royal characteristics that characterize present-day male identity.
Every Shayari within this collection offers potent messages which enable anyone to effortlessly demonstrate their dominance while staying true to their swag. The Shayaris touch on core themes about maintaining self-respect and independence and projecting an everlasting personality.