नमस्कार आप सभी को! आज हम आपके साथ Gussa Female Attitude Shayari शेयर करने वाले है लड़कियों के लिए गुस्सा वाली ऐटिटूड शायरी, गुस्सा गर्ल शायरी , Gussa Shayari For Girls और भी बढ़िया बढ़िया शायरी यहाँ पर लिस्ट करी है जो सभी के लिए बहुत खास होने वाली है.
अगर आज आप गुस्से मे है तो आपको इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सप्प स्टेटस पर Gussa Female Attitude Shayari जरूर लगानी चाहिए. हमने यहाँ पर ढेर सारी गर्ल्स गुस्सा शायरी शेयर की है लगभग सभी लड़कियों के लिए गुस्सा वाली ऐटिटूड शायरी यहाँ पर हमने लिखी है अगर आपको इसमें से कोई भी शायरी पसंद आये हे तो आप सीधे यहाँ से कॉपी करें और Instagram, Facebook or WhatsApp पर शेयर कर करें.
Gussa Female Attitude Shayari
मेरा गुस्सा मेरा फैसला है
जो मुझे कमजोर नहीं बल्कि
मजबूत बनाता है.
घमंड नही है बस जहां दिल
नही करता वहां बात नही करती.
मुझे गुस्सा दिलाना
तुम्हारी सबसे बड़ी गलती हो सकती है.
तुम जलते रहोगे आग की तरह
हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह.
जिस दिन सब्र करना छोड़ देंगे
उस दिन सबका गुरुर तोड़ देंगे.
मासूमियत तो रग रग में है मेरे
बस जुबान की ही बदतमीज हूँ.
गुस्से में भी हम रौशनी बनते हैं
और सामने वाले को
जलने पर मजबूर कर देते हैं.
बिगड़ गई तो आफ़त वरना
ऐसे तो बहुत अच्छी हूं मैं.
अपनी नजरों में काफी अच्छी हूं मैं
सबकी नजरों का मैने ठेका नही ले रखा.
लड़कियों के लिए गुस्सा वाली ऐटिटूड शायरी
चुप रहना ताकत है
मेरी कमजोरी नहीं
अकेले रहना आदत है
मेरी मजबूरी नहीं.
लाख ना पसंद करे कोई
रत्ती भर भी ना बदलूंगी साफ़ कहती हूँ.
ऐटिटूड बस उन्हें दिखाती हूँ
जिन्हे तमीज समझ नही आती.
अलग रखती हूं अंदाज अपना
किसी और के जैसा बनने का
शौक नही.
सुन छोरे सुधरी तो सिर्फ हमारी आदतें हैं
शौक तो आज भी तेरी औकात से ऊंचे हैं.
रब ने मुझे बनाया किस लिए
जलने वालों को जलाऊं इसलिए.
राज तो हमारा हर जगह है
पसंद करने वालों के दिल में और
नापसंद करने वालों के दिमाग में.
मेरा गुस्सा मेरी हिम्मत है
और मेरी हिम्मत मेरी पहचान है.
जिद समझो तो जिद ही सही
Self Respect 😎 से बढ़कर
कुछ भी नही.
Gussa Girls Attitude Shayari
मेरा गुस्सा मेरी जान है
और ये किसी को नहीं देखता
सिवाय सच्चाई के.
कुछ इसलिए भी खामोश रहती हूँ
जब बोलती हूँ तो धज्जियाँ उड़ा देती हूँ.
तमीज में रहो
वरना बतमीज हम भी हैं.
जिद्दी तो बहुत हूं मैं क्या करूं
पापा ने कभी कोई ख्वाहिश
अधूरी ही नही छोड़ी.
मेरा गुस्सा मेरा ऐटिट्यूड है
जो मुझे और खास बनाता है.
गुस्सा मेरा स्टाइल है,
मगर दिल से मैं सच्ची हूं.
जो सोच लिया वही करती हूं
मै वो लड़की नही
जो हर किसी पे मरती हूं.
गुस्से में हूँ तो दूर रहो
वरना मेरे लफ्ज़ों का वार झेल नहीं पाओगे.
सुन हीरो मुझसे पंगा
जरा सोच समझ कर लेना
क्योंकि मैं क्यूट हूँ पर मयूट नही.
मेरी दोस्ती इतनी सस्ती नही
कि हर कोई मेरा दोस्त बन जाए.
लड़कियों के लिए ऐटिटूड शायरी जब उनको गुस्सा आता है
गुस्से में अगर कुछ कह दिया
तो फिर माफ़ी की उम्मीद मत रखना.
सफाइयाँ देना छोड़ दिया मैने
सीधी सी बात बहुत बुरी हूं मैं.
हमेशा याद रखती हूँ कि
मै सबसे unique हूँ.
मै दिल नही तोड़ती सीधा
मुँह तोड़ देती हूँ.
मुझे हर किसी से नफरत नहीं होती
पर जो गुस्सा दिलाए उसे छोड़ती भी नहीं हूं.
जो सुधर जाएँ वो हम नही
और कोई हमें सुधार दे
इतना किसी में दम नही.
ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत कर
क्योंकि मेरे बाल भी तेरे औकात से लंबे है.
पगले शेरनी की भूख और मेरा लुक
दोनो ही जानलेवा है.
कोई मुझे क्या Ignore करेगा
मै खुद ही किसी को मुँह नहीं लगाती.
आग लगा दूंगी उन ख्वाहिशों को
जिनकी वजह से मेरे माँ-बाप को झुकना पड़े.
दोस्तों अगर आपको यह Gussa Female Attitude Shayari और लड़कियों के लिए गुस्सा वाली ऐटिटूड शायरी पसंद आयी हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें आपका बहुत बहुत धन्यवाद.