Husband Wife Shayari In Hindi 2025 is the perfect way to express the deep emotions and bond shared between couples in a culturally rich language. With the evolution of love and relationships, Shayari has become a cherished medium for couples to convey their feelings in a poetic form.
Let’s explore the latest and most heartfelt Shayari that resonates with the essence of love and companionship.
You can also read: Romantic Shayari
Marriage Husband Wife Shayari Collection
हाँ है उनसे मोहब्बत,
ये उम्र का तकाजा तो नहीं,
हम यूं ही उन पर मर मिटे,
कहीं ये असर ज्यादा तो नहीं।
तू खुशी दे या गम बस दिया कर,
तेरी दी हुई हर चीज अच्छी लगती है।
चाहे उम्र भर सताना मुझे,
लेकिन कभी छोड़
कर मत जाना मुझे।
मुहब्बत को समझ सकते,
मगर आपसे कह नहीं सकते,
होठों से ये बयाँ नहीं होता कि
आपके बिना हम रह नहीं सकते।
हज़ार बार देखकर भी जी नहीं भरता
हर बार लगता है बस एक बार और देख लूँ।
कुछ इस तरह तेरी
आगोश में खो गए,
जैसे दो जिस्म एक जान हो गए।
उसके साथ खुश रहना मेरी आदत है,
उसके पनाह में रहना मेरी चाहत है
उसके साथ जिंदगी बिताना मेरी मंजिल है।
सोने से पहले मेरी आखिरी सोच हो तुम,
और उठने के बाद मेरी पहली सोच हो तुम।
सदा तेरे मासूम से चेहरे पर
प्यारी सी मुस्कान हों,
कोई हो ना हो बस
दुआओं में तेरा नाम हों।
पूरी दुनिया को छोड़कर,
मैंने तुझे अपनी दुनिया बना ली है
तुझसे इस कदर मुहब्बत है मुझे कि
तेरे सपने अपनी आँखों में सजा लिए हैं।
मेरी मुहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम
तुम्हें सांसों से भी ज्यादा मुहब्बत करते हैं हम।
इस दिल मे ख्याल जब भी तेरा आया,
खूदा कसम सिर्फ तेरा वो चांद सा
मुस्कुराता चेहरा नजर आया।

मेरी बेचैनियों को चैन मिल जाए
तेरा चेहरा जब नज़र आए।
किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत नहीं कहते
जिसके बिना दिल ना लगे उसको हैं मुहब्बत कहते।
उसकी बस एक झलक ही काफी हैं,
मेरी होंठो की हसी के लिए।
Pati Patni Love Shayari in Hindi
मेरा दिल एक है मेरी जान एक है,
जिसे मैंने दिल दिया वो करोड़ो में एक है।
अगर तूने मुझे हजारों में चुना है तो सुन
हम भी तुम्हें लाखों की भीड़ में खोने नहीं देंगे
तुम्हारे दिल में, मैं हर रात और
हर दिन की शुरुआत देखता हूं
तुम्हारी आंखों में मैं खो जाता हूं।
दिल की धड़कन बन कर दिल मे रहोगे तुम
जब तक सांस है तब तक मेरे साथ रहोगे तुम।
आपसे ही हर सुबह हो मेरी
आपसे ही हो हर शाम सुहानी
ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे
कि हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम।
पहली बार जब मैंने तुम्हें देखा,
तो मेरे दिल ने कहा, यही है वो।
लफ्जों से क्या मुकाबला नजरों के वार का
असर अक्सर गहरा होता है बेज़ुबाँ प्यार का
शुरुआत में एक दूसरे से अनजान थे,
और आज हम एक दूसरे के लिए सब कुछ बन चुके हैं।

मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशी सिर्फ
तुमसे प्यार करने में नहीं है,
बल्कि यह जानने में है कि चाहे कुछ भी हो,
तुम हमेशा मुझे प्यार करने के लिए मौजूद रहोगे।
मैं आसानी से कह सकता हूं कि
मैं तुम्हें मरते दम तक प्यार करता हूं,
लेकिन मैं वास्तव में तुम्हें अनंत काल तक
प्यार करने के लिए हमेशा जीवित रहना चाहता हूं।
Wife Husband Romantic Shayari
कुछ दौलत पर नाज़ करते हैं,
तो कुछ शोहरत पर नाज़ करते हैं,
हमारे पास तो आपकी मोहब्बत हैं,
इसलिए हम अपनी किस्मत पे नाज़ करते हैं।
लिखू तो लफ्ज़ तुम हो,
सोचूँ तो ख्याल तुम हो,
मांगू तो दुआ तुम हो,
सच कहु तो मोहब्बत तुम हो।
धन्यवाद, मेरे प्यार,
मुझे हमेशा दुनिया की सबसे खूबसूरत
महिला जैसा महसूस कराने के लिए।
पति-पत्नी को लुटा देने चाहिए मोहब्बत के खजाने,
मांग लेनी चाहिए माफी, गर भूल हो जाए अनजाने।
शादी का मतलब एक दूसरे के
साथ रहना ही नहीं होता बल्कि
हर फीलिंग समझनी पड़ती हैं
रिश्ता निभाने के लिए।
मैं तुमसे कल भी प्यार करता था,
अब भी तुमसे प्यार करता हूँ,
हमेशा करता हूँ, हमेशा करता रहूँगा।
तुमसे मुहब्बत इतनी है कि कभी मेरा ख्याल नहीं बदलेगा,
ये मौसम, साल बदलेंगे मगर मेरे दिल का हाल नहीं बदलेगा।
चाहे पूछ लो सुबह से या शाम से
ये धडकनें चलती हैं बस तेरे नाम से।
मेरी ज़िंदगी की कहानी ,
तेरी हकीकत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा,
मेरी किस्मत बदल गई है।
तेरा एक फ़ोन आने से जो ख़ुशी मुझे मिलती है
वह मुझे दुनिया की सबसे बड़ी ख़ुशी लगती है।
तुम साथ हो तो जिन्दगी है,
तुम्हारे बिना कहाँ जिदंगी हैं।
मेरी नींद मेरा ख्वाब हो आप
जीने की वजह होटों की मुस्कान हो आप।
तुम बहुत प्यारे हो इसलिए
तो जान तुम हमारे हो।
मुझे बड़ी और ख़ूबसूरत जिन्दगी नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिन्दगी चाहिए।
तुम्हारें दिल में मैं इतनी मुहब्बत भर दूंगा,
नफरत के लिए वजह ढूंढते-ढूंढते थक जाओगी।

कभी आप नाराज हुए तो हम झुक जायेंगे,
कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना।
पति और पत्नी के संबंध में प्यार, खुशी और मिठास
तब बढ़ जाती हैं जब एक दुजे के लिये समझदारी
और अहमियत बढ़ जाती है।
जब से तुम मेरे जिन्दगी में आयें हो,
मुहब्बत बनकर मेरे रूह में समायें हो।
Husband Shayari For Wife
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम,
मेरी हर ख़ुशी का एहसास हो तुम।
तुम से ही डरते हैं, लेकिन तुम पर ही मरते हैं,
तुम से ही है जिंदगी हमारी, तुम ही हो हमें जान सी प्यारी।
जब शादी करके तू आई थी जीवन में खुशियां लाई थी,
जीवन भर महके ये बगिया, यही दुआ तो मांगी थी।
दुनिया में मेरे चाहने वाले बहुत है पर
मेरे लिए तो बस तेरा प्यार ही बहुत है।
आपका साथ हम कुछ इस तरह निभाएंगे
आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर आपका साथ निभाएंगे।
रात भर ‘तारीफ’ करता रहा तेरी चांद से,
चांद इतना जला कि सुबह तक सूरज हो गया।
प्यार में लड़ाई हो मगर, जुदाई ना हो
एक दूसरे से कोई बात, छुपाई ना हो
रखना संभाल कर, पति पत्नी का
रिश्ता टूट जाते हैं रिश्ते,
अगर रिश्तों में सच्चाई ना हो
यादों की धुंध में तेरी परछाई सी लगती है
कानो में गूँजती शहनाई सी लगती है
तू करीब है तो अपनापन है वरना
सीने में साँस भी पराई सी लगती है।
धड़कन मेरी तेरे होने से है,
आशिकी मेरी तेरे होने से है
बतायें तो कैसे बतायें तुझको
जिन्दगी की हर सांस तेरे से है

कोई भी लड़की अपने पति से सिर्फ इतना
चाहती है, कि वो उससे उतना प्यार करे,
जितना प्यार उसके पापा उससे करते हैं।
आप लॉन की घास काटने वाले,
सिंक को साफ करने वाले,
बर्गर को ग्रिल करने वाले और
हमारे बच्चों के लिए हेलीकॉप्टर की
सवारी प्रदान करने वाले हैं।
पति पत्नी का रिश्ता स्टेटस 2 line
पति-पत्नी के रिश्ते की शान बन जाओ
एक दूसरे के लबो की मुस्कान बन जाओ !!
मेरी जिन्दगी में रौनक तेरे आने से है
कभी तुझे सताने में तो कभी तुझे मनाने में !!
उस चांद को बहुत गुरूर है कि उसके पास नूर है
अब मैं उसे कैसे समझाऊं मेरे पास कोहिनूर है !!
ना चांद की चाहत ना तारों की फरमाइश
हर जनम तू ही मिले यही हमारी ख्वाहिश !!
जिंदगी में कुछ न पा सकें तो क्या गम है
आप जैसा हमसफर पाया ये क्या कम है !!
पत्नी की तरफ से पति के लिए शायरी
कितना प्यार करते हैं तुमसे हमे कहना नहीं आता
बस इतना जानते हैं तुम्हारे बिना रहना नहीं आता !!
मेरी ज़िंदगी की कहानी तेरी हकीकत बन गई है
साथ मिला जबसे तेरा मेरी किस्मत बदल गई है !!
मोहब्बत की आज बरसात करनी है
चाहतो से भरी रात करनी है
एक लम्हा भी नहीं छोडना है खाली
हर लम्हे में मोहब्बत बेशुमार करनी है !!
नही चाहिए सोना चाँदी नही चाहिए मोतियों के हार
चाहूँ तो बस इतना चाहूँ मेरे साजन बस थोड़ा सा प्यार !!
आज बना कर तुझे आइना दीदार में करू
आज ले कर तुझे बाहों में जी भर के प्यार में करू
भर लूं तुझे आज आगोश में अपने
मोहब्बत की हर हद में पार करू। !!

ख्वाहिस इतनी है की कुछ भी मेरे नसीब में हो
वक्त चाहे जैसा भी हो बस तू मेरे करीब हो !!
Husband Wife Humsafar Quotes In Hindi
Quote No. 1
मैं आपसे एक आसान जीवन का वादा नहीं कर सकती
या फिर ये कि मैं आपके लिए एक आदर्श पत्नी बनूंगी,
लेकिन मैं आपसे जो वादा कर सकती हूं,
वह यह है कि मैं आपको
हर दिन प्यार हुए सम्मान दूंगी।
Quote No. 2
आंखों से नहीं जाती अब तो सूरत तेरी,
ना जाती है दिल से ये मोहब्बत तेरी,
तेरे जाने के बाद होता है मुझे एहसास ये
अब तो जरूरत है पहले से ज्यादा तेरी।
Quote No. 3
नाराज़ ना होना कभी बस यही एक गुज़ारिश है,
महकी हुई इन साँसों की साँसों से सिफ़ारिश है!!
कुछ नेकियाँ ऐसी भी होनी चाहिए,
जिसका खुद के सिवा कोई गवाह ना हो!!
ये कौन कहता है कि तेरी याद से बेखबर हूँ मैं,
मेरी आँखों से पूछ लें मेरी रातें कैसे गुज़रती है!!
Quote No. 4
भगवान ने मुझे पति के रूप में
एक अद्भुत उपहार दिया है।
मैं अपने जीवन में इस अमूल्य उपहार के लिए
हर एक दिन उनका धन्यवाद करती हूं।
Quote No. 5
जिंदगी में कुछ ना पा संकु
तो क्या गम है,
आप जैसा हमसफर पाया
ये क्या कम है…!!
Quote No. 6
जो पति-पत्नी
अपनी गलती मान कर
एक दूसरे से माफी मांग लेते है
उनका प्यार कभी
खत्म नहीं होता।
Quote No. 7
मुहब्बत को समझ सकते है,
मगर उसे कह नहीं सकते हैं,
होठों से ये बयाँ नहीं होता
कि आपके बिना हम रह नहीं सकते हैं।
Quote No. 8
आप नही तो जिन्दगी में क्या रह जाएगा,
दूर तक तनहाइयों का सिलसिला रह जाएगा,
हर कदम पर साथ चलना पिया मेरे ,
वरना आपका ये हमसफ़र अकेला रह जाएगा.
Quote No. 9
तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊं,
तेरी सांसों से मिलकर तेरी ख़ुशबू बन जाऊं,
फ़ासले ना रहे हम दोनों के दरमियां कोई,
मैं, मैं ना रहूं बस तुम बन जाऊं।
Conclusion
Husband Wife Shayari in Hindi offers a delightful avenue for couples to express their feelings in 2025 and beyond. These poetic expressions encapsulate the essence of love, capturing the nuances of marital relationships through beautifully crafted words.
By embracing Shayari, couples can add a touch of romance and creativity to their daily interactions, fostering deeper connections. With countless options available, there’s something for everyone to cherish and share.