(260+) Khubsurti Ki Tareef Shayari | खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन

नमस्कार आप सभी को! आज हम आपके साथ Khubsurti Ki Tareef Shayari शेयर करने वाले है खूबसूरती की तारीफ शायरी 2 लाइन, सुंदरता की तारीफ के लिए शायरी, खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन और भी बढ़िया बढ़िया शायरी यहाँ पर लिस्ट करी है जो सभी के लिए बहुत खास होने वाली है.

क्या आप भी खूबसूरती की तारीफ़ करना चाहते है तो आपको इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सप्प स्टेटस पर खूबसूरती की तारीफ शायरी जरूर लगानी चाहिए. हमने यहाँ पर ढेर सारी Khubsurti Ki Tareef Shayari शेयर की है लगभग सभी खूबसूरती की तारीफ शायरी यहाँ पर हमने लिखी है अगर आपको इसमें से कोई भी शायरी पसंद आये हे तो आप सीधे यहाँ से कॉपी करें और Instagram, Facebook or WhatsApp पर शेयर कर करें.

खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन

खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन
खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन

तितलियों सी नाजुक
परियो सी खुबसूरत हो
ख्वाहिश तो थी ही तुम
अब मेरी जरूरत भी हो.

डर लगता है तुझे गौर से देखने में
कहीं मेरी ही नजर न लग जाए तुम्हें.

आपकी खुबसूरती का
कोई जवाब नहीं
इसे शब्दों में
बयां कर पाना आसान नहीं.

खूबसूरती की तारीफ शायरी
खूबसूरती की तारीफ शायरी

मासूम सी सूरत तेरी दिल में उतर जाती है
भूल जाऊं कैसे मैं तुझे
तू मुझे हर जगह नजर आती है.

तेरी सादगी ही सबसे खूबसूरत है.
जो दिल को सुकून देती है.

चेहरे की मासूमियत
आँखों की शोखी
तेरी खूबसूरती का ये दिल दीवाना है.

Khubsurti Ki Tareef Shayari
Khubsurti Ki Tareef Shayari

फूलों की तरह महकती हो तुम
चांदनी रात की तरह चमकती हो तुम.

जब से आपने हमें मुस्कुराकर देखा
तब से ये दिल आपका दीवाना हो गया.

तेरी खूबसूरती की रोशनी
कहीं जला न दे मुझको
धीरे-धीरे बढ़ रही ये
मोहब्बत कहीं डूबा न दे मुझको.

Khubsurti Ki Tareef Shayari

Khubsurti Ki Tareef Shayari
Khubsurti Ki Tareef Shayari

लोग कहते हैं
उनका महबूब चांद का टुकड़ा है
कौन उन्हें समझाए कि
खुद चांद मेरे महबूब का टुकड़ा है.

रात भर करता रहा तेरी तारीफ चाँद से
चाँद इतना जला कि
सुबह तक सूरज हो गया.

तेरी खूबसूरती देखकर चाँद भी शरमाता है
तू इतनी सुंदर है कि सूरज भी मुस्कुराता है.

khubsurti par shayari
khubsurti par shayari

तुम्हारे गालों पर
एक तिल का पहरा भी जरूरी है
डर है की इस चहरे को
किसी की नजर न लग जाए.

आपकी खूबसूरती का क्या कहना
जैसे फूलों में बसी हो चांदनी की रौशनी.

नींद से क्या शिकवा करूं मैं
जो रात भर आती नहीं
कसूर तो उस चेहरे का है
जो रात भर सोने नही देता.

हुस्न वालों को संवरनेकी ज़रूरत क्या है
वो तो सादगी में भीकयामत की अदा रखते है.

तौबा ये खूबसूरती तेरी
पलकें छपकाने को दिल नहीं करता है.

Khubsurti Par Shayari

khubsurti par shayari

तेरी तारीफ में क्या कहें
तेरे बिना दुनिया अधूरी सी है.

Dear jaan. तू उस रौशनी की तरह है
जो हर अंधेरों को मिटा देती है.

करता हूं ऐसी दुआ
जो बस खुदा को सुनाई दे
दुनिया को दिखे चांद
और मुझे बस तू दिखाई दे.

खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन

चेहरा ऐसा उनका जैसे रोशन सवेरा
वो न हो अगर तो हर जगह अंधेरा ही अंधेरा.

हमने इस वजह से
नज़र उठाकर नहीं देखा आपको
कि कहीं हमारी ही नज़र न लग जाए आपको.

तेरी खूबसूरती की खबर
ना दे पाएंगे ये आईने
कभी मेरी आँखों के पास आकर
पूछो तुम कितनी खूबसूरत हो.

देख कर खूबसूरती
आपकी चांद भी शर्मा रहा है
तू कितनी खूबसूरत है यही फरमा रहा है.

सुंदरता की तारीफ के लिए शायरी शब्द

सुंदरता की तारीफ के लिए शायरी शब्द
सुंदरता की तारीफ के लिए शायरी शब्द

अब क्या लिखूं तेरी खूबसूरती की तारीफ में
बड़े ही खास हो तुम मेरी इस जिंदगी में.

तारीफ क्या करू में तुम्हारी क्यूंकि
तुम्हीं एक तारीफ हो.

तू जन्नत का एक हसीन टुकड़ा है
जिसे खुदा ने फुरसत में बनाया है.

तेरी मुस्कान की क्या तारीफ करूँ
फूल भी शर्माए
गुलाब भी जल जाए.

खूबसूरती की तारीफ शायरी 2 Line

क्या लिखूं यार तेरी तारीफ में
शब्द कम हैं तेरी खूबसूरती देखकर.

अब क्या लिखूं
तेरी तारीफ में मेरे हमदम
अलफाज कम पड़ जाते है
तेरी मासूमियत देखकर.

रोज इक ताजा शेर
कहाँ तक लिखूं तेरे लिए
तुझमें तो रोज ही एक
नई बात हुआ करती है.

देख कर तेरी आँखो को
मदहोश मैं हो जाता हूँ
तेरी तारीफ किये बिना मैं रह नहीं पाता हूँ.

आपकी खूबसूरती ने तो हमें कायल कर दिया
ना चाहते हुए भी
आपके प्यार में घायल कर दिया.

खूबसूरती की तारीफ शायरी 2 Line

खूबसूरती की तारीफ शायरी 2 Line
खूबसूरती की तारीफ शायरी 2 Line

हर सितारा तेरी खूबसूरती को देख जलता है
हर फूल तेरी खुशबू में खो सा जाता है.

हर अदा में तेरी बसी है खूबसूरती
मेरे ख्वाबों में हर पल है तेरी मौजूदगी.

मुझको मालूम नहीं हुस़्न की तारीफ
मेरी नजरों में हसीन वो है जो तुम जैसा हो.

बहुत कुछ देख लिया मैंने जिंदगी में
मगर खूबसूरत जिंदगी मुझे सिर्फ़ तुझमें दिखी.

तू है इतनी खूबसूरत
जैसे सीतारो से सजी रात.

थोड़ा तबाह तो होने दो
हमे भी बेपनाह इश्क तो होने दो.

क्या लिखूं तेरी तारीफ
ऐ-सूरत में यारअल्फाज कम पड़ रहे है
तेरी मासूमियत देखकर.

तेरे चेहरे की मासूमियत ने
दिल जीत लिया
तेरे हुस्न ने हमें पागल बना दिया.

तुम जब भी मिलो तो
नजरे उठा कर मिला करो
मुझे पसंद है
तुम्हारी आँखों में अपना चेहरा देखना.

दोस्तों अगर आपको यह Khubsurti Ki Tareef Shayari और खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन पसंद आयी हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

Leave a Comment