Mahadev Shayari in Hindi is a beautiful fusion of devotion and poetry that resonates deeply with the hearts of millions. This unique form of expression captures the essence of reverence for Lord Shiva, offering solace and inspiration to devotees.
In this article, we will explore the significance of Mahadev Shayari, its cultural roots, and how it can enhance your spiritual journey.
Ypu can also read: Love shayari 2 line
Mahadev Shayari in Hindi

मेरा और उसका क़िस्सा कुछ ऐसा है,
मेरी छोटी सी दुनिया है और महादेव उसका हिस्सा है।
मिटाने के लिए लाख खड़े है,
मगर बचाने के लिए महादेव खड़े है।
सब का होगा बेड़ा पार,
अगर महादेव की भक्ति में डूबेगा यह संसार
मेरे हौसले हमेशा बुलंद हैं,
क्योंकि महादेव मेरे संग हैं!
क्या खाक मजा है जीने में,
जब तक महादेव न बसे सीने में।
लोगों से तो मैं सारी तकलीफें छुपता हूँ,
एक महादेव ही हैं जिन्हें सब कुछ बताता हूँ।
सबका पिघल जाता है ताव,
जब आती है महादेव की छाँव..!!
सारा संसार झुकता है जिनकी शरण में,
मेरा प्रणाम है उस महादेव के चरण में..!
सबसे बड़ा तेरा दरबार है,
तू ही सबका पालनहार है,
सज़ा दे या माफ़ी दे,
महादेव तू ही हमारी सरकार है.
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
मैं इसलिए महादेव के नशे में चूर रहता हूँ.
Mahadev Shayari Love

दिन रात एक ही आस रहे,
सिर पे महादेव का हाथ रहे।
ना जीने की ख़ुशी, ना मौत का ग़म,
जब तक है दम, महादेव के भक्त हम !
महादेव तुम पर मेरा अटूट विश्वास है,
मुझे पता है तु कहीं मेरे आस-पास है।
औकात तो मेरी कुछ भी नहीं है,
बस महादेव ने सिर पे चढ़ा रक्खा है।
यारो फना होने की इजाजत ली नहीं जाती,
ये महादेव की मोहब्बत है, पूछ के की नहीं जाती..!
देख कर भूल जाता हूँ सारे दर्द,
मेरे महादेव के दर्शन का यही कमाल है।
अपनी तो बस इतनी सी कहानी है,
बालक हैं हम उसके जिसकी दुनिया दिवानी है,
मेरे महादेव हों जिसके साथ,
कहेगा कौन उसको अनाथ।
दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया,
महाकाल के प्यार में दिवानों ने राज घराना छोड़ दिया।
महादेव शायरी हिंदी Love Girl
कभी प्रेम भरी चिट्ठी तुम भी लिखो महादेव,
मुझे लिखने के साथ साथ पढ़ना भी आता है।
तेरा दर हो, मेरा सर हो,
ये सिलसिला, जिंदगी भर हो.
ना चूड़ियाँ, ना गहनों की पहचान,
महादेव की भक्ति ही है मेरी शान।
सुन ले दुनिया, मैं भोले की दिवानी,
महादेव के बिना अधूरी मेरी कहानी।
Mahadev Shayari Girl
महादेव की पूजा से जो मन बहलाती हैं,
लड़कियाँ खुद को पार्वती बनाती हैं।
ना काजल, ना गजरा, ना गहनों की चमक,
बस महादेव का नाम मेरे चेहरे की दमक।
त्रिशूल की धार से हर बुराई मिट जाती है,
भोलेनाथ की दया से हर राह सुलझ जाती है।
Har Har Mahadev Shayari
एप्पल का हिंदी मीनिंग है सेब,
वही है सच्चा बाकी सारी दुनिया फेक,
मुश्किल की घड़ी में वही खड़ा होता है एक,
इसलिए प्यार से बोलो हर हर महादेव..!!
जीवन की कठिनाइयाँ भी
महादेव के गले सरल हो जाती हैं
त्रिनेत्र धारी का रौद्र रूप बड़ा ही विशाल है,
इसी रूप से डरता राक्षसो का सारा संसार है..!!
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव का नाम लिये जा,
शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा।
Mahadev Sad Shayari
भोले तेरा नाम लिया था सहारा पाने को,
पर किस्मत ने फिर भी छोड़ा नहीं रुलाने को।
जीत का तो पता है,
पर मेरे महादेव बैठे है, हारने वो देंगे नही..!!!
मैं टूटा हूँ मगर तेरा आसरा नहीं छोड़ा,
दर्द में भी तुझे पुकारा, कभी साथ नहीं छोड़ा।
लोगों ने हर ज़ख्म ताजा कर दिया,
मैं रोया नहीं, बस ‘महादेव’ कह दिया।
तेरी भक्ति में सब भूल जाना चाहता हूँ,
दुनिया के हर ग़म से दूर जाना चाहता हूँ।
Attitude Mahadev Shayari
झुकता नहीं शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे..!!
हम तकदीर पर नही,
महादेव पर भरोसा रखते हैं।
हमारी शान अलग है, रुतबा भी निराला है,
हम तो महादेव के भक्त हैं, अंदाज भी निराला है।
ना दौलत पर, ना शोहरत पर, ना किसी की सरकार पर,
हमारा बस हक चलता है महादेव के दरबार पर।
दुनिया झुकी रहे पैसों के आगे,
हम झुके तो सिर्फ महादेव के आगे।
Mahadev Shayari in English 2 Line
Karodon par bhaari ek bhasm dhaari,
Aapke ishare se chalti ye duniya saari..!
Bas ishi baat ka sabr hai,
Mahakal ko meri saari khabar hai…!!!
Kismat likhne wale ko Bhagwan kehte hain,
Aur badalne wale ko Mahakal..!!!
Waqt zaroor badalta hai,
Agar umeed Mahakal se ho.
Mahadev Bhakt Shayari
मैं तो बस एक हूं फकीर,
मेरे महादेव ने बदली मेरी तकदीर।
आस में हूं उपवास में हूं
मैं तो भोलेनाथ की तलाश में हूं..!!
दुनिया के बदलते रंग देखता हूँ पर,
सिर्फ आपको महादेव हर पल अपने संग देखता हूँ !
मेरे हँसते हुए चेहरे पर मुझे नाज़ है,
भोले से मेरा कल और मेरा आज है।
नजर आता है तेरा मंदिर वहीं रुक जाता हु,
कर लेता हु आंखे बंद वहीं झुक जाता हु…!!!
आग लगे उस जवानी को जिसमें,
महाकाल नाम की दीवानगी न हो.
– जय महाकाल
Mahadev Shayari Marathi
जो बंधनात आहे तो जीव आहे,
जो बंधनमुक्त आहे तो शिव आहे.
तुझ्याशिवाय कोण समाऊ शकतो या हृदयात,
रूहही गहाण ठेवली महादेव, तुझ्या चाहत्यात.
जमाना काही वेगळंच मानतो,
पण या मनाच्या वेदना फक्त महादेवच जाणतो.
हृदय तुटणंही खूप आवश्यक आहे,
शंकरजींवर प्रेम लावण्यासाठी.
खूप कृपा आहे महादेव, तुझ्या प्रेमात,
जेव्हापासून झालंय, वाढतंच चाललंय.
Conclusion
Mahadev Shayari in Hindi serves as a powerful medium to express devotion and admiration for Lord Shiva. These verses encapsulate the essence of spirituality and the profound connection devotees share with the divine.
Through heartfelt couplets or eloquent poetry, Mahadev Shayari resonates deeply with those seeking solace and inspiration. As you explore these beautiful expressions, consider how they can enhance your spiritual journey.