नमस्कार आप सभी को! आज हम आपके साथ Matlabi Duniya Shayari Status & Quotes शेयर करने वाले है मतलबी दुनिया स्टेटस शायरी 2 line, Matlabi Log Shayari, मतलब की दुनिया शायरी, मतलबी दुनिया मतलबी लोग Status और भी बढ़िया बढ़िया शायरी यहाँ पर लिस्ट करी है जो सभी के लिए बहुत खास होने वाली है.
क्या आप भी मतलबी दुनिया मतलबी लोगो से परेशान है तो आपको इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सप्प स्टेटस पर मतलबी दुनिया स्टेटस शायरी जरूर लगानी चाहिए. हमने यहाँ पर ढेर सारी Matlabi Duniya Shayari & Matlabi Log Status शेयर की है लगभग सभी मतलबी दुनिया स्टेटस शायरी 2 line यहाँ पर हमने लिखी है अगर आपको इसमें से कोई भी शायरी पसंद आये हे तो आप सीधे यहाँ से कॉपी करें और Instagram, Facebook or WhatsApp पर शेयर कर करें.
Matlabi Duniya Shayari Status
![Matlabi Duniya Shayari](https://getshayarihub.com/wp-content/uploads/2024/11/Matlabi-Duniya-Shayari-1.jpg)
बेमतलब की ज़िन्दगी का
सिलसिला ख़त्म
अब जिस तरह की दुनिया
उस तरह के हम.
मतलबी दुनिया के लिए कोई
रिश्ता मायने नहीं रखता.
पहले तो बस सुना था
तुमसे मिलकर जाना
दुनिया कितनी मतलबी है.
![मतलबी दुनिया स्टेटस](https://getshayarihub.com/wp-content/uploads/2024/11/Matlabi-Duniya-Shayari-2.jpg)
जो मतलब के लिए छोड़ गए
वो अपने नहीं होते
जिसे साथ निभाना होता हैं
वो मतलबी नहीं होते.
जिसे हमने अपना
खुदा माना वो ही
बड़ा मतलबी और
खुदगर्ज निकला.
वक्त कहाँ है किसी के पास
जब तक मतलब न हो
आपना कोई खास.
![मतलबी दुनिया स्टेटस Shayari](https://getshayarihub.com/wp-content/uploads/2024/11/Matlabi-Duniya-Shayari-3.jpg)
इस मतलबी दुनिया में
ज्यादा अच्छा बनना भीं
खराब हैं.
अपनों के साथ
वक़्त का पता ही नहीं चलता
पर वक़्त के साथ
अपनों का पता चल जाता है.
ना दोस्ती मिली ना प्यार मिला
हर मोड़ पर
एक मतलबी यार मिला.
इस मतलबी दुनिया में
इश्क सिर्फ दिखावा है
तुझे भी धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है.
मतलबी दुनिया स्टेटस
![matlabi shayari](https://getshayarihub.com/wp-content/uploads/2024/11/Matlabi-Duniya-Shayari-4.jpg)
अपने मतलब की बारी आई
तो सब रिश्ते अच्छे लगने लगे
जब अपनों की बारी आई तो
सब बुरे लगने लगें.
मतलबी लोग हर जगह हैं
सच्चे दिल की तलाश मुश्किल है.
मेरे अपनों ने धक्का मारा
मुझे डुबोने के लिए
फायदा यह हुआ साहब
मैं तैरना सीख गया.
![matlabi duniya shayari](https://getshayarihub.com/wp-content/uploads/2024/11/Matlabi-Duniya-Shayari-5.jpg)
हमने भी सीख लिया है
लोगों से की कैसे रंग बदलना है.
मतलब रखते है लोग बस सबसे
रिश्ता और इंसानियत
अब मायने नहीं रखती.
जिसे हमने अपना खुदा माना वो ही
बड़ा मतलबी और खुदगर्ज निकला.
![मतलबी दुनिया स्टेटस](https://getshayarihub.com/wp-content/uploads/2024/11/Matlabi-Duniya-Shayari-6.jpg)
है जिंदगी तुम से रिश्ता अब कुछ ऐसा है
ना नफ़रत है, ना इश्क़ पहले जैसा है.
दिल पर इतना बोझ ना रखो जनाब
मतलबी लोगों से
नाता थोड़ा कमजोर ही रखो.
मतलबी दुनिया में हर कोई
अपना फायदा देखता है
यहाँ दिल का रिश्ता भी झूठा लगता है.
Matlabi Log Shayari
![Matlabi Log Shayari](https://getshayarihub.com/wp-content/uploads/2024/11/Matlabi-Duniya-Shayari-7.jpg)
वक्त कहाँ है किसी के पास
जब तक कोई मतलब न हो खास.
उदासी पकड़ ही नहीं पाते लोग
इतना संभाल के मुस्कुराते हैं हम.
बड़े शौक से ग़म को सुनती है ये दुनिया
कोई ग़म में हो तो
मुँह फेर लेती है ये दुनिया.
![मतलबी दुनिया स्टेटस 2 line](https://getshayarihub.com/wp-content/uploads/2024/11/Matlabi-Duniya-Shayari-8.jpg)
मुझे नफ़रत पसंद है
मगर Matlabi Log नही.
यादें उनकी जब भी आती है
उनके जितना मतलबी और कोई नही
हर बार बता कर जाती है.
मतलब पूरा होने के बाद
लोग बोलना तो दूर
देखना भी छोड़ देते हैं.
![matlabi log status](https://getshayarihub.com/wp-content/uploads/2024/11/Matlabi-Duniya-Shayari-9.jpg)
सभी अपने हैं बस बातों में,
सच पूछो तो सब मतलबी हैं
अपने कामों में.
मतलब हमें बस उनसे था
शायद इसीलिए
वो मतलबी बन गए.
कभी मतलब के लिए
तो कभी बस मनोरंजन के लिए
हर कोई प्यार ढूंढ रहा है
यहाँ ज़िन्दगी के लिये.
जब दिल टूटता है,
तब मतलबी लोगों की
असलियत समझ में आती है.
मतलबी लोगों से दूर ही रहना अच्छा है
क्योंकि उनका प्यार भी एक झूठा बहाना है.
मतलबी दुनिया स्टेटस 2 Line
![मतलबी दुनिया स्टेटस 2 Line](https://getshayarihub.com/wp-content/uploads/2024/11/Matlabi-Duniya-Shayari-10.jpg)
जिसके लिए पूरी दुनिया के सामने खड़ा हुआ
उसी ने आज अकेला छोड़ दिया.
मतलब से जुड़े रिश्तों की दुनिया में
सच्चे प्यार की कद्र कौन करता है.
जिस पर यकीन होता है
जब वह धोखा देता है
तो पूरी दुनिया मतलबी लगने लगती है.
जूझती रही बिखरती रही टूटती रही
कुछ इस तरह ज़िन्दगी निखरती रही.
लोग तब तक ही आपके हैं
जब तक उनका काम आपसे है.
सबसे बुरा तब लगता है
जब मतलबी लोग
आपके दिल में उतर जाते हैं.
दुनिया मतलबी हैं, यह समझ में आ गया
पर फिर भी दिल पर चोट क्यों लगती है.
यहाँ हर चेहरा मासूम नहीं होता
सबके चेहरे पर नकाब लगा होता है.
मतलबी दुनिया में दिल लगाना गलती है
यहाँ लोग मतलब के बिना याद नहीं करते.
चालाक लोगों का हाल होता है ऐसा
साथ रहते हैं जब तक पास होता है पैसा.
मतलब की दुनिया शायरी
जैसी तुम हो वैसी ही दुनिया है
मतलबी तुम हो मतलबी दुनिया है.
जिसको जो कहना है कहने दो
मुझे अपने जीवन में मस्त रहने दो.
सवरने का तो सवाल ही नहीं उठता
हम तो बिखरे ही लाजवाब है.
जिंदगी और मौत के संघर्ष में सिर्फ
मतलबी लोग से मुलाकात हुई.
हर किसी की सच्चाई सामने आ जाती है
जब उनका मतलब पूरा हो जाता है.
जिंदगी का सफर भी
कितना अजीब है
शामे कटती नहीं
और साल गुज़रते चले जा रहे है.
हर किसी का असली चेहरा
सामने आ ही जाता है
जब उनका फायदा हो जाता है.
अब दोस्ती वालों का जमाना गया यारो
ये मतलबी लोगों का दौर है.
इस मतलबी दुनिया में
सब मतलब का खेल है
जब मतलब निकल जाए
तो कोई किसी का नहीं है.
मतलबी दुनिया में
सच्चे दोस्त मिलना मुश्किल है
यहाँ हर कोई सिर्फ
अपने मतलब की सोचता है.
इस मतलबी दुनिया में
रिश्ते भी किराए के होते हैं
मतलब निकलते ही
सब अपने रास्ते चलते हैं.
मतलबी दुनिया मतलबी लोग Status
मानता था मैं दुनिया के लिए
कीमती होगा प्यार वहम था मेरा
मतलबी निकला यह दुनिया.
उनका मतलबी होना भी पसंद है हमें
मतलब से ही सही
याद तो करते हैं हमें.
मतलबी निकली दुनिया
जिसे मैं देर से जान पाया
कमजोरी थी मेरी
सभी को अपना कहता चला आया.
अब न कोई उम्मीद है
न किसीसे शिकवा है
जब अपने लोगों को भी
मतलबी बनते देखा है.
मतलब की दुनियां मतलब के लोग
यहाँ पीठ पीछे ही छुरा घोंप देते हैं लोग.
इस मतलबी दुनिया में
हर रिश्ता एक सौदा है
यहाँ अपनापन भी झूठा ही लगता है.
कुछ अजीब सा रिश्ता है
उसके और मेरे दरमियां
न नफ़रत की वजह मिल रही
न मोहब्बत का सिला.
जो अपने मतलब के लिए पास आते हैं
वो वक्त बदलते ही पराए हो जाते हैं.
ज़िन्दगी की हकीकत बस इतनी सी है
की इंसान पल भर में याद बन जाता है.
दुनिया का पहला उसूल है
जब तक काम है
तब तक राम राम है
उसके बाद न दुआ न सलाम है.
दोस्तों अगर आपको यह मतलबी दुनिया स्टेटस शायरी 2 line और Matlabi Log Shayari पसंद आयी हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें आपका बहुत बहुत धन्यवाद.