Sad Love Shayari 2025: Heartfelt Words For A Broken Heart

Sad Love Shayari serves as a powerful medium for expressing the raw emotions associated with lost love and unrequited feelings. The beauty of these verses lies in their ability to connect individuals through shared experiences of heartache. 

Let’s explore the rich tradition of Sad Shayari, highlighting its emotional depth and relevance in today’s fast-paced world. 

You can also read: Miss You Shayari in Hindi

Sad Love Shayari in English

Mein Ruth Jaaun To Mujhy Mana Lena,

Kuch Mat Kehna Bas Seeny Sy Laga Lena

 

Us ki Yaad Aai Hai Sanson Zara Aahista Chalo

Dhadkanon Sy Bhi Ibadat Mein Khalal Padta Hai

 

Tere bad hum jiske honge

Us rishte ka naam majboori hoga

 

Kisne kaha alag hona Ishq ki haar hain

Jo pyar bichad gaya aakhir wo bhi to pyar hain

 

Teri Khushi Ky Hazar Thikany Hongy

Par Meri Muskurahat Ki Wajah Sirf Tum Ho

Sad Love Shayari in English
Sad Love Shayari in English

 

Itne badnam ho chuke hum is zamane mein

thume sadiyan lag jayegi humein bhulane mein

 

Hosh Waalon Ko Khabar Kya Be-Khudii Kya Chiiz Hai

Ishq Kijiye Phir Samajhiye Zindagi Kya Chiiz Hai

 

Hua Hai Tujh Sy Bichadny Ky Baad Ye Maalum

Ki Tu Nhi Tha Tery Saath Ek Duniya Thi

 

Tum Meri Woh Khushi Ho Jisky Bina

Meri Saari Khushi Adhuri Lagti Hai

 

Na Chand Ki Chahat Na Sitaron ki Farmayish

Har Janam Mein Tu Mily Bas Itni Si Hai Khwahish Hy

 

Sad Prem Shayari

 

छोड़ ना यार क्या रखा है सुनने और सुनाने में ,

किसी ने कसर नहीं छोड़ी दिल दुखाने में ..!!

 

अब मेरे घर के उदास दरवाजे मत खोलो,

हवा का शोर मेरी उलझन बढ़ा देता है।

 

हो ताल्लुक तो रूह से ही हो,

दिल तो अक्सर भर ही जाता है।।

Sad Prem Shayari
Sad Prem Shayari

 

हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी,

हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी !!

 

ज़िन्दगी उस अजनबी मोड़ पर ले आई है,

तुम चुप हो मुझसे और मैं चुप हूँ सबसे !!

 

जैसे कोई बच्चा रोते-रोते थककर सो जाता है,

हमारे दिल का हाल अक्सर कुछ ऐसा ही हो जाता है।

 

जिसको आज मुझमे हजारो गलतिया नजर आती हैं,

कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो।

 

मुमकिन नहीं की वो मुझे भुला देगा,

वो हर पल हरदम मुझको दुआ देगा.

 

तुम ना समझे थे और ना समझना चाहते थे,

हमारे दिल में क्या है कभी पूछना नहीं चाहते थे।

 

उनकी खामोशियां बोल देती है जिनकी बात नहीं होती,

प्यार वो भी करते हैं जिनकी कभी मुलाकाते नहीं होती।

 

2 Line Sad Love Shayari

 

परवाह नहीं चाहे ज़माना कितना भी खिलाफ हो,

चलूँगा उसी राह पर जो सीधी और साफ़ हो।

 

जैसे कोई बच्चा रोते-रोते थककर सो जाता है,

हमारे दिल का हाल अक्सर कुछ ऐसा ही हो जाता है।

 

परवाह नहीं मेरी, तो नजर क्यों रखते हो

मैं किस हाल में जिंदा हूं, ये खबर क्यों रखते हो।

 

बदल जाते है वह लोग वक्त की तरह,

जिन्हें हद से ज्यादा वक्त दिया जाए !

 

ना हवाए चल रही है ना चिराग जल रहा है,

मुझे लग रहा है जैसे मेरा दम निकल रहा है !

 

बहुत अन्दर तक तबाही मचाता है,

वो आंसू जो आँखों से बह नहीं पाता !

 

ज़िंदगी की तलाश में उदास हूँ यार,

दर्द भरी शायरी में ही कुछ तो बात है।

 

मुझे छोड़कर वो खुश है तो शिकायत कैसी,

अब मैं उन्हें खुश भी ना देखूं तो मोहब्बत कैसी !

 

दिल टूटा है तेरे ख्वाबों की बर्बादी से,

अब तक़दीर ने क्यों नहीं दिखाया हाथ में..!!

 

तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,

हम तो बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे.

 

Sad Love Shayari in Hindi for Girlfriend

 

जानते पहचानते लोग किसी काम के नहीं निकले,

अंजान लोगों ने उम्मीद से ज्यादा मदद की..!!

 

अच्छा हुआ तुम किसी और के हो गए,

चलो खत्म हुई फिक्र तुम्हें अपना बनाने की..!!

 

तुझे खोना मेरा मुकद्दर था..

तू किसी और की तकदीर थी ।

 

साथ रहते हो मगर साथ नहीं रहते हो,

ऐसे रिश्ते को निभाने की जरूरत ही क्या है..!!

 

किसी के पास बहुत कुछ है खुदा का दिया हुआ,

किसी के पास सिवाए खुदा के कुछ भी नहीं है.!!

 

खामोशियों की गूंज बड़ी गहरी होती है,

दिल तो क्या पत्थर भी चीर देती है।

 

इश्क की सजा मिली मुझे ज़ख्म लगा कुछ ऐसे दिल पर,

अगर छिपाता तो जिगर जाता, और सुनाता तो बिखर जाता !!

 

किसी ने मेरे भरोसे को इस तरह तोड़ा है,

कि अब किसी पर भरोसा नहीं होता।।

Sad Love Shayari in Hindi
Sad Love Shayari in Hindi

 

लोग कहते हैं कि इस खेल में सर जाते हैं

इश्क़ में इतना ख़सारा है तो घर जाते हैं

 

पता नहीं अब मेरा दिल कभी तैयार होगा !!

मुझे तेरे सिवा अब किसी और से प्यार नहीं होगा !!

 

Sad Love Shayari in Hindi for Boyfriend

 

मुझे अपनी दिल की गहराई ही समझो !

क्योंकि गहराई से आवाज वापस नहीं आती।

 

क्यों करते हो मेरे दिल पर इतना सितम,

याद करते नहीं तो याद आते क्यों हो..!!

 

हर किसी के लिए दिल बेकरार ना कीजिए,

मोहब्बत कीजिए मगर व्यापार ना कीजिए !!

 

अनदेखे बेनाम धागों में यूं बांध गया कोई,

कि वो साथ भी नहीं और हम आजाद भी नहीं !!

 

एक खता हर रोज कर रहे है हम

जो कभी मिलेगा नहीं उसी पे मर रहे है हम

 

किसी के लिए खास, किसी के लिए आम हुई

और किसी की नज़रो की मैं जाम हुई

 

मेरे जेहन से निकलो मेरे बिछड़े दिलबर..,

मुझे ज़माने के और हसीन चेहरे देखने है..!!

 

किसी ने मेरे भरोसे को इस तरह तोड़ा है,

कि अब किसी पर भरोसा नहीं होता।।

 

किसी रात जागो तुम भी हमारी यादों में,

समझ लेंगे इश्क हमारा भी मुकम्मल हो गया !!

 

फैसला जो कुछ भी हो मंजूर होना चाहिए।

जंग हो या इश्क़ भरपूर होना चाहिए।।

 

True Love Majburi Shayari

 

मंजूर है हमें उनका नज़रअंदाज़ भी करना,

बस वो दिखते रहें शहर में हम जिंदा रहेंगे।

 

एक अलग सी मिसाल होगी ये सारे ज़माने में,

सिर्फ तेरा ही नाम ढूंढेंगे सब मेरे हर फ़साने में।

 

हमेशा रोशन रखेंगे तेरी चाहत के दिए को

क्या पता किस पल तेरा आना हो जाये !!

 

जिन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए

अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाए !!

 

चलो लौट आओ बहुत देर हो गई,

ऐ ज़िंदगी इतनीं भी शिकायत क्या हमसे।

 

अब तुम्हारी आदत सी हो गई है क्या करें,

एक तरफा इश्क झेलना ही पड़ेगा…!!

 

हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता,

एक तरफा प्यार हमेशा सच्चा होता है…!!

 

इश्क़ एक तरफा हो तो सामने,

वाले की यादें ही सब कुछ होती है।

 

रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ,

आ फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आ

 

True Sad Love Sayri

 

उसका हर गम रखा है दिल में संभाल के

जो कभी दिया था उसने मोहब्बत के नाम पे..!!

 

मैं अपनी तनहाइयों में डूबता जा रहा हूं

वक्त आगे है और मैं पीछे छुटता जा रहा हूं..!!

 

जिसकी कोई हद नहीं उस हद तक प्यार किया था मैंने

लेकिन फिर भी उसे मेरा प्यार समझ नहीं आया यारों..!!

 

अफ़सोस सिर्फ इस बात का है,

उसको मेरी कमी का कोई गम नहीं

 

दिल पर आये हुए इल्जाम से पहचानते हैं,

लोग अब मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।

 

सितम हमारे सारे छाट लिया करो,

नाराजगी से अच्छा है डाट लिया करो। 

 

हमतो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में,

पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है

 

नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा !!

बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही है !!

True Sad Love Sayri
True Sad Love Sayri

 

दिल तो बेशक मैंने तुम्हारे हवाले किया !!

था पर तुमने इसे तोड़कर हमें दर्द दे दिया !!

 

तुम्हारा तो झूठ भी इतना सच्चा होता है की !!

हम हर बार आंख बंद करके यकीं कर लेते हैं !!

 

Best Love Sad Shayari

 

मर जाता हु जब ये सोचता हु,

मैं तेरे बगैर ही जी लिया…!

 

तुम्हे तो जिंदगी का हर दुःख बताया था,

तुम्हारा तो हक नही बनता था दुख देने का…!

 

सुना है कोई है नही तुम्हारे पास मन बहलाने को,

कहो तो भेज दू अपना दिल फिर से दुखाने को…!

 

अपनो से दिल लगाने की आदत नही रही,

हर वक्त मुस्कुराने की आदत नही रही…!

 

अब मेरे घर के उदास दरवाजे मत खोलो,

हवा का शोर मेरी उलझन बढ़ा देता है।

 

तुझसे जुदा होकर भी दिल को बेचैनी है,

तेरी यादों का आलम यही है मेरी ज़िंदगी।

 

जहर की जरूरत नहीं इश्क में,

नजर अंदाजी से ही मर जाएंगे..!!

 

लिखना तो ये था कि खुश हूँ तेरे बगैर भी,

पर कलम से पहले आँसू कागज़ पर गिर गया !!

 

ज़िन्दगी में जो लोग सबसे खास होते हैं,

वह कुछ पल के लिए ही पास होते हैं !!

 

New Love Sad Shayari

 

नखरे तो हम मरने के बाद भी करेंगे,

तुम जमीन पर चलोगे और हम कंधो पर…!

 

तुम्हे तो जिंदगी का हर दुःख बताया था,

तुम्हारा तो हक नही बनता था दुख देने का…!

 

सुना है कोई है नही तुम्हारे पास मन बहलाने को,

कहो तो भेज दू अपना दिल फिर से दुखाने को…!

 

वो मुझे छोड़कर खुश है तो शिकायत क्यों,

अब मैं उन्हें खुश भी ना देखूं तो प्यार कैसा।

 

जाने दो अब क्या करोगे दिल के अरमान सुनकर,

खामोशी तुम ना समझ पाओगे और ना हम बता पाएंगे।

 

साथ रहते इतनी मुद्दत हो गई,

दर्द को दिल से मुहब्बत हो गई।

 

देखी है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ,

हमपे नजर पड़ी तो वो महफिल से उठ गए !

 

तुम ना समझे थे और ना समझना चाहते थे,

हमारे दिल में क्या है कभी पूछना नहीं चाहते थे।

 

जब उसका दर्द मेरे साथ वफ़ा करता है,

एक सागर मेरी आँखों से बहा करता है।

 

तुझसे जुदा होकर भी दिल को बेचैनी है,

तेरी यादों का आलम यही है मेरी ज़िंदगी।

Conclusion

The collection of Sad Love Shayari for 2025 presents a beautiful yet melancholic exploration of love lost. Each line is crafted to resonate with those who have experienced the weight of heartbreak, providing comfort through shared sentiment. 

By engaging with these expressive words, readers can navigate their feelings and perhaps find closure in their own stories. The beauty of shayari lies in its ability to connect us, transcending individual experiences and uniting hearts in grief. 

Leave a Comment