Best Tareef Shayari 2025: Tere Husn Ki Tareef Shayari

The art of tareef shayari holds a special place in the realm of poetry, weaving together words that elevate admiration into a lyrical experience. These verses not only celebrate individuals but also strengthen bonds, making them a vital tool for communication in any relationship.

In this article, you will discover some of the most exquisite tareef shayari that can help you convey your heartfelt sentiments in a way that is both meaningful and memorable.

You can also read: Female Attitude Shayari

खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन

खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन
खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन

 

ये “आंखे” भी उनकी किसी
“नज़्म” की तरह “खूबसूरत” हैं…
कोई इन्हें “पढ़” ले अगर
एक बार तो “शायर” हो जाए.💞

 

उन्होंने कहा तुम्हारी___आँख खूबसूरत हैं____!!
हमने भी कह____दिया आपके ख्वाब
जो देखते हैं____!!

 

आज भी वो काजल लगाती है
पगली है…
उसे पता नही मुझे तो
उसकी आंखें भी पसंद हैं…

 

💕तुम हकीकत नही हो हसरत हो,🌹🌹
जो मिले ख्वाब में वही दौलत हो,🌹🌹
किस लिए देखती हो आइना,🌹🌹 तुम तो खुदा से भी
ज्यादा खूबसूरत हो। 💕

 

तुम्हारे पाँव कसम से
बहुत ही प्यारे हैं
ख़ुदा करे मेरे बच्चों की
इन में जन्नत हो।

 

तारीफ शायरी

तारीफ शायरी
तारीफ शायरी

 

बेसब्र आंखों की तड़प
और भी बढ़ जाती है,
जब ये दिल तुम्हारे
दीदार की ज़िद करता है।।

 

बहुत कुछ लिखना चाहते हैं
तुम्हारे बारे में वो क्या हैं ना
तुम्हारे मामले में हम शब्दों से
गरीब हो जाते हैं..!!!

 

तेरा नाम लूँ जुबां से,
जैसे गुनगुनाता सवेरा,
तेरा होना ही है जीने की,
मेरे लिए सबसे बड़ा सहारा

 

सुनो उस की तारीफ कुछ ऐसे है,
इक जहां हो जैसे उसकी मुठी मैं।

 

मैं उम्र भर नहीं दे सका
जिनका जवाब,
उनकी आंखें एक मुलाकात में
हम से वो सवालात कर गईं।

 

ये हुस्न भी, कितनी बुरी चीज है,
जिस ने दाली, बुरी निगाह दाली।

 

Khubsurti Shayari

Khubsurti Shayari
Khubsurti Shayari

 

रात बड़ी मुश्किल से
सुलाया है मैंने खुद को,
अपनी आंखों को तेरे
ख्वाब का लालच देकर।

 

आँखों की चमक से ही तो, दिल की ख्वाब सजते हैं,
तेरी हर एक अदा में, मेरे अरमान पलते हैं

 

लाज़मी है चेहरे पर तिल होना
खुबसूरत चेहरे पर पहरेदारी भी जरूरी है

 

अपने महबूब को गजल में सवारूँ कैसे,
वो मेरे ख्याल से बढ़ कर खूबसूरत है।

 

धड़कन मेरी तुमसे है
आशिकी मेरी तुमसे है
बताएं तो कैसे बताएं तुमको
मेरी जिंदगी मेरी सांसे तुमसे है

 

हुस्न को चंद, जवानी को कंवल कहते हैं
उन की सूरत नज़र आये
तो हम ग़ज़ल कहते हैं

 

Khubsurti Ki Tareef Shayari 2 Line

Khubsurti Ki Tareef Shayari 2 Line
Khubsurti Ki Tareef Shayari 2 Line

 

उसकी खूबसूरती की
तारीफ करने से डरते हैं,
कहीं समझ न ले वो इसे
हमारी खता,🥀🌺 इसलिए
इजहार-ए-मोहब्बत करने से डरते हैं।

 

यूं न निकला करो आप
अचानक रात को,
चांद बेचारा छुप जाएगा
बादलों में देखकर आपको।

 

जब तेरा ख्याल मेरा दामन चूमता है,

हर तरफ फ़िज़ाओं में सावन झूमता है।

 

हर बार इल्ज़ाम लगा देते हो
तुम हम पर मुहब्बत का,
कभी देखा है आईना कि
कितनी खूबसूरत हो तुम।

 

उनके हुस्न का आलम ना पुछिये,
बस तस्वीर हो गया हूं
तस्वीर देख कर।

 

तुझे पलकों पर बिठाने
को जी चाहता है,
खूबसूरती की इंतेहा है तू,
तुझे जिंदगी बनाने को जी चाहता है।

 

इश्क की गहराईयों में…खूबसूरत क्या है
एक मैं हूँ, एक तुम हो
और जरुरत क्या है।

 

तुमसे टकराए तो मालूम हुआ
हादसे खूबसूरत भी हुआ करते है।

 

कौन कहता है कि आप चांद जैसे हो,
सच तो ये है कि चांद
खुद आपके जैसा है।

 

जर लगती है हर खूबसूरत चीज को….
कोई काला धागा
बांध दे मेरे इश्क़ को…..🖤

 

ज़िक्र जब छिड़ गया क़यामत का,
बात पोहंची तेरी जवानी तक।

 

जो मैं वक्त बन जाऊं
तू बन जाना लम्हा
मैं तुझ में गुजर जाऊं
तू मुझ में गुजर जाना

 

सुनते हैं जो बहिश्त की
तारीफ सब दुरूस्त लेकिन,
खुदा करे वो तेरा जलवा-गाह हो।

 

तेरे हुस्न का दीवाना हर कोई होगा,
पर मेरे जैसा आशिक
कोई और न होगा।

 

Tareef Shayari

Best Tareef Shayari
Best Tareef Shayari

 

उस जैसा कोई मासूम कहां होगा,
उस जैसा कोई हसीन भी कहां होगा

 

कुछ अपना मन है
कुछ मौसम रंगीन है,
तारीफ करू या चुप रहूं
जुर्म दोनो ही संगीन हैं।

 

तेरा नाम लूँ लबों से, जैसे कोई सच्ची दुआ
तेरे बिना ये दिल है अधूरा, जैसे बिन चाँद की रात

 

ज़िन्दगी का सबसे खूबसूरत ख्याल हो तुम
इश्क़ और इबादत
दोनों में बेमिसाल हो तुम ❤️❤️

 

मैं फनाह हो गया
उसकी एक झलक देखकर,
ना जाने हर रोज़ आइने पर
क्या गुजराती होगी।

 

अपने आप को ही अपना आदर्श बनाएं,
और बिना रुके आगे बढ़ते चले जाएं।

 

तुम को देखा तो मोहब्बत भी समझ में आई,
वर्ना इस लफ्ज की
तारीफ़ सुना करते थे..

 

तेरा यूं सजना भी किसी
कयामत से कम नहीं,
तुझे देखूं तो जान जाये, ना देखूं तो दिल बेचैन रहे।

 

निगाह उठे आपकी तो सुबह
और झुके तो शाम हो जाए,
जो गर मुस्कुरा दो, तो
आज कत्लेआम हो जाए।

 

जीने के लिए जान जरूरी है
कुछ पाने के लिए अरमान जरूरी है
चाहे जितने भी गम को मेरी दुनिया
में तुम्हारे लबों पर मुस्कान जरुरी है

 

इसी खूबसूरत से नाम ने ही
बरबाद कर रखा है वरना,
इश्क के पहले जख़्मी ही कौन था।

 

आप और आपकी हर
बात मेरे लिए खास है
यही शायद प्यार का पहला एहसास है

 

जो जीवनभर सीखने की इच्छा रखता है,
वही जीवन में आगे जाने
की क्षमता रखता है।

 

मेरा और उसका कुछ
ऐसा किस्सा है …..
मेरी छोटी सी दुनिया का
वह खूबसूरत हिस्सा है …..

 

धीरे से लबों पर उतरा ये सवाल..
वो ज्यादा खुबसूरत है या उसका ख्याल .. 🌺

 

बेहद खूबसूरत “गजल” हो तुम,
तुम्हे हर पल गुनगुनाता हूं मैं..
😊❤️

 

चांद के हुस्न पे हर
शख्स का हक है मंसूर,
मैं उसे कैसे कहूं, “रात को
निकला ना करे”।

Conclusion

The charm of tareef shayari lies in its ability to convey genuine feelings through creative language and rhythm. These poetic expressions not only celebrate individuals but also highlight the beauty of relationships in our lives. 

By incorporating tareef shayari into your conversations, you can add depth and significance that words alone may fail to deliver. Embrace this art form and let your creativity flow as you craft or share your shayari. 

Leave a Comment