Yaad shayari holds a unique place in the hearts of poetry lovers, as it beautifully encapsulates the complex emotions tied to memory and longing. With its roots deeply embedded in the rich tradition of Urdu poetry, this art form resonates with anyone who has experienced the bittersweet pain of remembrance.
In this article, we will explore the significance of yaad shayari, share some of the most poignant verses, and discuss how these words can help us navigate our feelings of nostalgia.
You can also read: Alone sad shayari
Yaad Shayari In Hindi
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए
कर रहा था ग़म-ए-जहाँ का हिसाब
आज तुम याद बे-हिसाब आए
उस की याद आई है साँसो ज़रा आहिस्ता चलो
धड़कनों से भी इबादत में ख़लल पड़ता है
एक मुद्दत से तिरी याद भी आई न हमें
और हम भूल गए हों तुझे ऐसा भी नहीं
अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हूँ
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूँ

शाम भी थी धुआँ धुआँ हुस्न भी था उदास उदास
दिल को कई कहानियाँ याद सी आ के रह गईं
याद-ए-माज़ी ‘अज़ाब है या-रब
छीन ले मुझ से हाफ़िज़ा मेरा
चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है
हम को अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है
किसी की याद में शायरी
दिल धड़कने का सबब याद आया
वो तिरी याद थी अब याद आया
क्या सितम है कि अब तिरी सूरत
ग़ौर करने पे याद आती है
आप के बा’द हर घड़ी हम ने
आप के साथ ही गुज़ारी है
हम तो समझे थे कि हम भूल गए हैं उन को
क्या हुआ आज ये किस बात पे रोना आया
नहीं आती तो याद उन की महीनों तक नहीं आती
मगर जब याद आते हैं तो अक्सर याद आते हैं
तुम्हारी याद के जब ज़ख़्म भरने लगते हैं
किसी बहाने तुम्हें याद करने लगते हैं

आज इक और बरस बीत गया उस के बग़ैर
जिस के होते हुए होते थे ज़माने मेरे
यादें शायरी इन हिंदी
सोचता हूँ कि उस की याद आख़िर
अब किसे रात भर जगाती है
तसद्दुक़ इस करम के मैं कभी तन्हा नहीं रहता
कि जिस दिन तुम नहीं आते तुम्हारी याद आती है
वफ़ा करेंगे निबाहेंगे बात मानेंगे
तुम्हें भी याद है कुछ ये कलाम किस का था
ये इल्म का सौदा ये रिसाले ये किताबें
इक शख़्स की यादों को भुलाने के लिए हैं
वो कोई दोस्त था अच्छे दिनों का
जो पिछली रात से याद आ रहा है
वही फिर मुझे याद आने लगे हैं
जिन्हें भूलने में ज़माने लगे हैं
तुम भूल कर भी याद नहीं करते हो कभी
हम तो तुम्हारी याद में सब कुछ भुला चुके
दिल की चोटों ने कभी चैन से रहने न दिया
जब चली सर्द हवा मैं ने तुझे याद किया
ग़रज़ कि काट दिए ज़िंदगी के दिन ऐ दोस्त
वो तेरी याद में हों या तुझे भुलाने में

खूबसूरत यादें शायरी
इस ज़िंदगी में इतनी फ़राग़त किसे नसीब
इतना न याद आ कि तुझे भूल जाएँ हम
कुछ ख़बर है तुझे ओ चैन से सोने वाले
रात भर कौन तिरी याद में बेदार रहा
याद उसे इंतिहाई करते हैं
सो हम उस की बुराई करते हैं
अब तो हर बात याद रहती है
ग़ालिबन मैं किसी को भूल गया
”आप की याद आती रही रात भर”
चाँदनी दिल दुखाती रही रात भर
जाते हो ख़ुदा-हाफ़िज़ हाँ इतनी गुज़ारिश है
जब याद हम आ जाएँ मिलने की दुआ करना
तेरी याद शायरी /Shayari About Missing You
Apko Chahne Wale Kam Na Honge
Waqt Ke Sath Shayd Hum Na Honge
Ap Kisi Ko Kitna B Pyar Kar Lena
Par Yado Ke Asli Haqdar Sirf Hum Hi Honge
Lakh chahu ki tujhe yaad na karu
Magar irada apni jagah bebasi apni jagah
Suraj Paas Ho Na Ho Roshni Aas Paas Rehti Hai,
Dost Paas Ho Na Ho, Dosti Aaspaas Rehti Hai,
Waise Hi Aap Paas Ho Na Ho Aapki
Yaadein Hamesha Paas Rehti Ha
Tasalli Ho Jayegi, Zara Itna To Bata Do
Tumhe Bhi Hitchkiyan Aati Hain Jab Hum Yad Karte Hain
Unke pyar ko main bhulana nhi chahta
Apne jakham duniya ko dikhana nhi chahta,
Yaadein unki anmol hain mere liye,
Isliye to unhe ansuo me bahana nhi chahta….
Na Jina Mila, Na Marna Mila
Mila To Teri Yaadon Me Tarapna Mila

Ap Ko Pheli Muhabbat Ka Salam Karte Hai
Ye Dil B Ap Ke Naam Karte Hai
Jab Jab Ap Dorr Gai Hum Se
Hum Yad Ap Ko Subha Sham Karte Hai
Conclusion
Yaad Shayari is not just a literary form but a vessel for conveying deep-seated emotions associated with remembrance. It offers a unique perspective on love, loss, and the passage of time, inviting readers to connect with their own experiences.
The beauty of shayari lies in its ability to evoke emotions through simple yet impactful words, making it accessible to everyone.