नमस्कार आप सभी को! आज हम आपके साथ Sad Shayari in Hindi शेयर करने वाले है सैड शायरी हिंदी 2 line, sad shayari😭 life 2 line, very sad shayari और भी बढ़िया बढ़िया शायरी यहाँ पर लिस्ट करी है जो सभी के लिए बहुत खास होने वाली है.
क्या आप भी सैड है तो आपको इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सप्प स्टेटस पर सैड शायरी जरूर लगानी चाहिए. हमने यहाँ पर ढेर सारी सैड शायरी हिंदी 2 line 😭 शेयर की है लगभग सभी Sad Shayari in Hindi यहाँ पर हमने लिखी है अगर आपको इसमें से कोई भी शायरी पसंद आये हे तो आप सीधे यहाँ से कॉपी करें और Instagram, Facebook or WhatsApp पर शेयर कर करें.
Sad Shayari in Hindi 😭
ए दिल थोड़ा सा इंतजार कर,
उसे भी पता चल जाएगा उसने क्या खोया है.
इश्क भी एक अजीब बीमारी है
ज़िन्दगी हमारी है पर तलब तुम्हारी है.
बेशुमार ज़ख़्मों की मिसाल हूँ मैं
फिर भी हँस लेता हूँ, कमाल हूँ मैं.
हमने तो एक ही शख्स पर
चाहत ख़त्म कर दी
अब मोहब्बत किसे कहते है मालूम नहीं.
तेरे बगैर सब होता है
बस गुजारा नही होता.
रात भर जागते हैं एक ऐसे शख्स की खातिर
जिसको दिन के उजाले में भी
मेरी याद नहीं आती.
ज़िंदगी अब बोझ लगने लगी है
कभी-कभी नहीं
यह हर रोज़ लगने लगी है.
बहुत अजीब हैं तेरे बाद की ये बरसातें भी
हम अक्सर बन्द कमरे में भीग जाते हैं.
कितनी अजीब बात है ना
कि कुछ लोग
दिल तोड़ देने के बाद भी दिल में ही रहते हैं.
आज मेरी आंखो ने भी कह दिया
ख्वाब वो देख जो पुरे हो
मुझे यू रोज रोज नही रोया जाता. 😭
sad shayari😭 life 2 line
काश तू मेरी मौत होती
तो एक दिन मेरी ज़रूर होती.
कुछ वक्त खामोश रहकर भी देख लिया हमने,
लोग हाल नही पूछते सीधा भुला देते है.
कट रही है ज़िंदगी रोते हुए
और वो भी तुम्हारे होते हुए.
फासले ऐसे भी होंगे सोचा न था
सामने बैठा था वह मेरे पर वह मेरा न था.
तुम्हारे साथ जीने की तमन्ना ने
तुम्हारे बगैर रहने पर मजबूर कर दिया.
दर्द कभी कम नही हुआ करता है
बस उसे सहने की आदत हो जाती है.
मेरी जिंदगी में रहोगे तुम उम्र भर
चाहे प्यार बन कर चाहे दर्द बन कर.
पसंद करने लगे है कुछ लोग शायरीया मेरी
मतलब मोहब्बत में बर्बाद और भी हुए हैं.
अगर पसंद नहीं मेरा साथ
तो दूर हो जाओ
ऐसे हर रोज़ बिजी होने का
बहाना मत बनाओ.
झूठी मोहब्बत मीठी बातें साथ निभाने की कसमें
कितना कुछ करते हैं लोग वक्त गुजारने के लिए.
सैड शायरी हिंदी 2 line 💔
कहा था ना बदल जाओगे एक दिन 😭
और तुम कभी मानते ही नहीं थे💔
किसी में इतना उलझ गया हु मै
के अब खुद को ढूंढ पाना मुस्किल है.
उसके साथ जीने का एक मौका दे दे खुदा
तेरे साथ तो हम मरके भी रह लेंगे.
बेशक बातें कम हो गई हैं
पर फिक्र हर पल रहती हैं तेरी.
मेरी तमन्ना मेरा एतबार नहीं करती
वो प्यार से बात तो करती है मगर प्यार नहीं करती.
जिसका मिलना किस्मत में नहीं होती
उससे मोहब्बत भी बेइंतहा होती हैं.
बड़ा मतलबी हूं मैं
तुझे हर रोज़ मांगता हूं अपने लिए.
सीख कर गयी हैं
वो मोहब्बत मुझसे
जिससे भी करेगी बेमिसाल करेगी.
नफरत बता रही है
मोहब्बत कितनी की होगी.
हर रोज मेरे ख्वाब सूली पर चढ़ते हैं
मगर सजा-ए-मोहब्बत खत्म नहीं होती.
Sad shayari😭 life 2 line boy
वफा करने वाला बरबाद हो गया
ओ बेवफाई करने वाले तू आबाद रहे.
जिंदगी से वादा यूं भी निभाना पड़ गया
खुल के रोना चाहा था
पर मुस्कुराना पड़ गया.
अब शिकवा करें भी तो करें किससे
क्योंकि ये दर्द भी मेरा
और दर्द देने वाला भी मेरा.
दुखो का लिफाफा गमों की कहानी
एक बेवफा से दिल लगाया उजड़ गई जवानी.
दिल के दर्द को दिखाना बड़ा मुश्किल है
धोका खा कर बताना बड़ा मुश्किल है.
तेरे बदलने का दुःख नहीं हैं मुझकों
हम तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हैं.
ना मौत से दूर हूं
ना जिंदगी के पास हूं
सांसें चल रही पर
एक जिंदा लाश हूं.
थोड़ा और समझदार होने के लिए
थोड़ा और अकेला होना पड़ता है.
दुनिया में किसी से उम्मीद मत रखना
एक दिन सब, छोड़ कर, चले जाते हैं.
बस यही सोच कर तूझसे मोहब्बत करता हुँ
मेरा तो कोई नहीं
मगर तेरा तो कोई हो.
sad shayari💔💔
कुछ बाते और कुछ यादें
अक्सर नींद उड़ा देती है.
यूं तो जख्मों का आदि हूं मैं
पर तूने जो वार किया कबीले तारीफ था.
मतलब है तो ज़िक्र है
वरना किसको किसकी फिक्र है.
मैं उस परिवार से हु,
जहां पैसे से ज्यादा रिश्तो को
बचाना सिखाया जाता है.
दिल तो था ही नहीं मेरे पास
जो टूटा वो भरोसा था.
अब हम नही चाहते की कोई हमे चाहे.
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं.
हर रात गुजर रही है
रूठने और मनाने में
कहीं साँसें थम ना जाए मेरी
हमारे प्यार को बचाने में.
दिल का दर्द किसे दिखाएं
मरहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते हैं.
लोगों की बातें सुनकर छोड़ जाने वाले
हम कितने बुरे थे तुम पता तो कर लेते.
सैड शायरी हिंदी 2 line girl
इतना दर्द तो मौत भी नही देती
जितनी दर्द ख़ामोशी दे रही है.
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं.
वो मेरी मोहब्बत है,
और मैं उसकी सिर्फ एक आदत.
झूठी दुनिया झूठा प्यार है बस
मतलब के लिए जीता यहां
हर इंसान है.
मोहब्बत में हम उन्हें हारे हैं
जो कहते थे बस हम तुम्हारे हैं.
ये मोहब्बत एक ऐसा खेल है
जो सीख जाता है वही हार जाता है.
तुम से रिश्ता अब कुछ ऐसा है
ना नफ़रत है ना इश्क़ पहले जैसा है.
बुरा वक्त बुरे लोगों से बेहतर होता है.
कोई हमारा भी था
अभी कल की ही तो बात है.
मोहब्बत से फुरसत नहीं मिली वरना
कर के बताते की नफ़रत किसे कहते हैं.
sad shayari😭 life boy
जाने कैसे हर बार हम ही गलत हो जाते है
कुछ कहे तब भी चुप रहे तब भी.
अब अकेला नहीं रहा मैं यारों
मेरे साथ अब मेरी तन्हाई भी है.
हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का
बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम.
शुक्र है मैसेज का जमाना है वरना
तुम मेरे भेजे कबूतर भी मार डालते.
मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी
किसी और दुनिया में
इधर तो हम पर जो गुज़री है
हम ही जानते हैं.
अपना सबकुछ दाव पर लगाकर
हम उस शख्स से हारते चले गए.
अब तेरा नाम ही काफी है
मेरा दिल दुखाने के लिए.
बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं
वो अश्क़
जो आँखों से गिर नहीं पाते 😭💔🥀
किस किस से वफ़ा के वादे कर रखे हैं तूने
हर रोज़ एक नया शख्स मुझसे तेरा नाम पूछता.
जब फुरसत मिले चाँद से
मेरे दर्द की कहानी पूछ लेना
सिर्फ एक वो ही है मेरा हमराज तेरे जाने के बाद.
zindagi सैड शायरी हिंदी 2 line
जब मन भर जाए तो
बेहतरीन भी बेकार लगने लगता है.
कैसी से रूठो तो सोच समझ कर रूठना
आजकल मनाने का नही
छोड़ देने का रिवाज है.
याद है मुझे हमारी प्यार की कहानी
तेरी बेवफाई का दर्द और मेरी आंखों का पानी.
खो देने के बाद ख्याल आता है
कितना कीमती था वो वक्त
इंसान और रिश्ता.
मैं रोना चाहता हूँ ख़ूब रोना चाहता हूँ मैं
फिर उसके बाद
गहरी नींद सोना चाहता हूँ मैं.
ज़हर देता है कोई, कोई दवा देता है
जो भी मिलता है मेरा दर्द बढ़ा देता है.
पहले तो बस सुना था
तुमसे मिलकर जाना
दुनिया कितनी मतलबी है.
दिल हमेशा वो लोग ही तोड़ते है
जो हमारे दिल में रहते हैं.
ऐ ज़िन्दगी तुझे भी शिकायतें बहुत हैं
संभल जा वरना तुझे भी छोड़ देंगे.
वहम से भी खत्म हो जाते है रिश्ते
कसूर हर बार गलतियों का नही होता.
न्यू सैड शायरी 2 line 💔💔
रात क्या होती है हमसे पूछिए
आप तो सोए सवेरा हो गया.
समय से भी महंगी भावनाएं होती है
जो समंझे उसी पर खर्च करो.
सच कहू तो में आज भी इस सोच में गुम हू
मै तुम्हे जीत तो सकता था जाने हारा क्यों 😭
तेरे बाद हमारा हम दर्द कौन बनेगा
हमने तो सब छोड़ दिया तुझे पाने की जिद्द में.
मेरी आंखों में जो नमी है
वज़ह तुम नही तुम्हारी ही कमी है.
आख़िर तुम भी आइने की तरह ही निकले
जो भी सामने आया तुम उसी के हो गए.
मुझको छोड़ने की वजह तो बता जाते
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे.
भरोसा जितना कीमती होता है
धोका उतना ही महँगा हो जाता है.
तेरे साथ का मतलब जो भी हो
तेरे बाद का मतलब कुछ भी नही.
बिना मतलब के कोई मुझे ढुंढे शायद
ऐसा कोई इंसान हीं नहीं है.
दोस्तों अगर आपको यह सैड शायरी हिंदी 2 line और Sad Shayari in Hindi पसंद आयी हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें आपका बहुत बहुत धन्यवाद.