Best Chai Shyari In Hindi 2025: Magic In Every Sip & Verse

The beauty of chai shyari in Hindi lies in its ability to evoke emotions and memories associated with one of India’s favourite beverages. Chai is not merely a drink; it’s an experience that brings people together, igniting conversations and creating bonds.

In this article, we will explore various forms of chai shyari, highlighting notable poets and verses that capture the essence of this beloved beverage. By the end, readers will appreciate how these poetic expressions can enhance their chai moments and inspire their creativity.

You can also read: Shayari for boyfriend in Hindi

Chai Shyari In Hindi :- चाय पर शायरी

Chai Shayari
Chai Shayari

 

ज़िन्दगी में परेशान बहुत हूँ, किसी की राय मिल जाए,

दिलासे की जरूरत नहीं बस, एक कप चाय मिल जाए।

 

ना किसी की सलाह और ना किसी की राय चाहिए,

बस एक अच्छा मौसम और एक कप चाय चाहिए।

 

उसने पुछा चाय में कितनी चीनी लोगे,

हमने कहा, एक घुट पी कर दे दीजिये।

 

यादों में आप और हाथ में चाय हो,

फिर अच्छी सुबह की शुरुआत हो।

 

ना इश्क और न दोस्त चाहिए,

सर्द मौसम में बस एक कप चाय चाहिए।

 

रोमांटिक चाय पर शायरी

रोमांटिक चाय पर शायरी
रोमांटिक चाय पर शायरी

 

वो फिदा मुझपर और मैं फिदा उसकी हाथो की चाय पर।

 

अच्छी सलाह और अच्छी चाय,

हर कहीं नहीं मिलती।

 

चाय सी होती जा रही हो तुम,

जितना पीयू उतना कम है।

 

मुझे सुकून चाहिए और तुम चाहिए,

और शाम को एक कप चाय चाहिए।

 

चाय पर शायरी 2 लाइन

चाय पर शायरी 2 लाइन
चाय पर शायरी 2 लाइन

 

उसने मुझसे पूछा की, तुम्हे चाय पसंद है की मैं,

मेने जल्दी से चाय खत्म करी और कहा की तुम।

 

मेरी वाली के साथ बड़े कोमल से है,

पर उसकी चाय बड़ी कड़क होती है।

 

भारत में चाय सस्ती है,

तभी तो लोगों के दिल में बस्ती है।

 

इतिहास गवाह है, जिसका चाय से लगाव रहा,

उसका दिल में जरूर कोई घाव रहा।

 

Chai Pe Shayari

Chai Pe Shayari
Chai Pe Shayari

 

चाय की लत कहा लगती है साहब,

हम तो उसे मोहब्बत की तरह पीते है।

 

चाय में इलायची की अलग इज्जत है,

हर किसी की चाय में नहीं डाली जाती।

 

सारे गमों की दवा लाया हु,

बैठो दोस्तों, एक एक कप चाय लाया हूँ।

 

तुम मेरे लिए चाय बन जाओ और मैं तुम्हारे लिए बिस्कुट बन जाऊँगा।

 

चाय में चीनी कम और गलत लोगो से दूरी रखनी चाहिये।

 

Chai Par Shayari 

 

Chai Ke Cup Se Uthhte Dhuyein Mein

Teri Shakl Nazar Aati Hai,

Tere Khyalon Mein Kho Kar Aksar

Meri Chai Thandi Ho Jaati Hai.

 

Tera Khyaal Hi To Is Tanhai Mein Mere Saath Hain,

Warna Akele Baith Ke Chai Kaun Peeta Hai.

 

Shaam Dhale Yaad Na Aaya Karo… Ae Sanam,

Shaam Ki Chai Zyada Shabab Par Aa Jati Hai.

.

Ishq Ke Dhuen Se Ishq Nahi Karna Janab,

Nahin To Kambakht Chai Bura Maan Jayegi.

.

Ye Sard Mausam.. Ye Subah Ki Angdai,

Ye Tumhari Yaad.. Aur Haath Mein Chai Ka Pyala.

Conclusion

Chai shyari in Hindi serves as a beautiful medium to express emotions and connect with others through the simple act of enjoying tea. The poetic expressions surrounding chai reflect not only the beverage’s cultural significance but also the warmth it brings to everyday conversations. 

From heartfelt verses celebrating friendship to playful rhymes about the love for tea, chai shyari enriches our social interactions and adds a layer of charm to our tea-drinking experiences. By exploring this art form, we can appreciate the nuances of language and the deep-rooted traditions associated with chai.

Leave a Comment