Emotional Sad Shayari serves as a mirror reflecting the inner turmoil many face, revealing the beauty that can emerge from sadness. This unique form of poetry not only conveys deep feelings but also connects us to others who share similar experiences, fostering a sense of community in the midst of loneliness.
In this article, we’ll examine the impact of Emotional Sad Shayari on our emotional well-being and provide examples that illustrate its power.
You can also read: Bewafa Shayari
Emotional Sad Shayari

अर्ज़ किया है-
ये आंसू मेरे नहीं ,
ये तो तेरी निशानी है
ज़िन्दगी और कुछ नहीं,
तेरी-मेरी कहानी है..
न जाने उस पर इतना यकीन क्यूँ है
उसका ख्याल भी इतना हसीं क्यूँ है
सुना है प्यार का दर्द मीठा होता है
तो आँख से निकला आँसू नमकीन क्यूँ है
बहुत से अपने थे मेरे इस दुनिया में लेकिन,
जब से तुझ से इश्क हुआ मैं लावारिस बन गया..!!
मेरी आँखों से बहने वाला ये आवारा सा आसूँ,
पूछ रहा है पलकों से तेरी बेवफाई की वजह…
कोई किसी का नहीं होता,
जब दिल भर जाता है तो,
लोग याद करना भी भूल जाते है।
सफ़र जिंदगी का जरा छोटा था उसके साथ,
पर वो शख्स एक याद सा हो गया पूरी जिंदगी के लिए।।
ले रहा था मोहब्बत की चादर इश्क के बाजार से,
भीड़ से आवाज आई कफन भी लेते जाना अक्सर यार बेवफा होते है.
Emotional Shayari In Hindi

इंसान हमेशा ज़िन्दगी में दो चीज़ो से हारता है, पहला वक़्त और दूसरा प्यार।
वक़्त कभी किसी का नहीं होता, और प्यार हर किसी को नहीं मिलता।।
ना हवस उसके जिस्म की,
ना शौक उसकी लज़्ज़त का,
बिन मतलबी सा बंदा हूं,
उसकी सादगी पर मरता हूं…
जिंदगी इतनी बुरी भी ना थी बस कुछ दिमाग वाले…
लोगों को दिल में जगह दे कर हमने गलती कर दी..
खरीद पाऊं खुशियां इस उदास चेहरे के लिए,
मेरे किरदार का मोल इतना करदे खुदा…!!
लगा था कि जिंदगी में एक सच्चा दोस्त
मिल गया है हमें,
पर उम्मीद न की थी कि वही हमें
धोखा दे जाएगा..!!
इमोशनल सैड शायरी

तेरी यादों में बसी एक तन्हाई सी है,
तेरी बातों में छुपी एक सच्चाई सी है।
दिल चाहता है फिर से तुझे अपना बना लूं,
पर अब तेरे प्यार में वो पहले वाली रवानी नहीं है..!!
तूने छोड़ दिया उसका ज्यादा गम नहीं,
पर तूने मेरे जिस्म और जज्बातो से खेला,
इसका दुःख कोई कम नहीं…!!
दिल के अंदर जो दर्द है,
उसे कैसे बयां करूँ !
कोई उतना ही नहीं जानता,
जितना तू जानता है मेरे दर्द को।
सब सो गए अपनों को अपना
दर्द सुना के,
काश मेरा भी कोई अपना होता.
तो हमे भी नींद आ जाती…
हर खेल में हम बाजी मार जाते हैं,
पर धोखेबाज से हम बाजी हार जाते हैं..!!
शायरी इमोशनल

जो नजर से गुजर जाया करते हैं
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं
कभी सोचा न था कि इस तरह से बिखर जाऊंगा,
उस मोड़ पर जब तू मुझसे जुदा हो जाएगा।
अब तो तेरी यादें ही मेरी हमसफर बन गई हैं,
तेरे बिना मेरी जिंदगी अधूरी हो जाएगी..!!
तुम कुछ गलत थे पर कुछ सही भी,
इसीलिए तुम हो भी और नहीं भी…
मेरी बेपनाह मोहब्बत तुम्हें उस वक्त याद आयेगी…
जब हंसाने वाले कम और रुलाने वाले ज्यादा होंगे..
वफा करने से मुकर गया है दिल
अब प्यार करने से डर गया है दिल
अब किसी सहारे की बात मत करना
झूठे दिलासों से अब भर गया है दिल..!!
Life Emotional Sad Shayari
हम इश्क़ में वफ़ा करते करते बेहाल हो गए,
और वो बेवफाई करके भी खुशहाल हो गए
अकेले छोड़ चले हो तुम जरा सोच लिया करो,
दिल है पीछे बैठा ज़रा मुड के देख लिया करो..!!
तुझे प्यार भी तेरी औकात से ज्यादा किया था,
अब बात नफरत की है तो नफरत ही सही।
तूने भी वही किया जो सब करते हैं पास आया अपना
बनाया और फिर बिना कसूर मुझे छोड़ कर चला गया।
जिसने हक दिया मुझे मुस्कुराने का,
उसे शौक है अब मुझे रुलाने का,
जो लहरों से छीन कर लाया था किनारे पर
इंतजार है उसे अब मेरे डूब जाने का..!!
Conclusion
Emotional sad Shayari serves as a profound medium for expressing the depths of human sorrow and heartbreak. These poetic expressions resonate with many individuals, providing solace and understanding during difficult times.
The beauty of Shayari lies in its ability to articulate feelings that often remain unspoken, allowing both the writer and the reader to connect on a deeper level. Whether shared among friends or posted on social media, these verses can foster empathy and support among those who are grieving or experiencing heartache.