Instagram 2 line shayari on life offers a unique blend of brevity and depth, making it a powerful tool for self-expression. As social media continues to evolve, these succinct verses provide a way to communicate complex feelings and thoughts in a relatable manner.
This article will explore the beauty and relevance of shayari in today’s digital landscape, showcasing how they can enrich your online presence.
You can also read: Safar Shayari in Hindi
Instagram 2 Line Shayari On Life

मेरा वक़्त बदलेगा रुतबा नहीं
तेरी क़िस्मत बदलेगी औकात नहीं
Mera waqt badlega rutba nahi
Teri kismat badlegi aukaat nahi
आदतें बदल जाया करती हैं अक्सर,
ढूंढो उसे जो लत बन सके तुम्हारी।
Aadatein badal jaya karti hain aksar,
Dhoondo use jo lat ban sake tumhari.
JINDEGI को #जीते #HAI #_HUM #Smile से,
और #लोग #जलते #HAI #_HUMARI #Style से !!
JINDEGI ko#jeete #HAI #_HUM #Smile se,
Aur #log #jalte #HAI #_HUMARI #Style se !!
2 Line Shayari on Life in Hindi
जिंदगी में जो हम चाहते हैं वो आसानी से नहीं मिलता,
लेकिन जिंदगी का एक सच यह भी है कि जो हम चाहते वो आसान नहीं होता।
जरूरी नहीं कि सारे सबक किताबों से ही सीखें जाते है,
कुछ सबक जिंदगी और रिश्ते भी सिखा देते हैं।
स्वयं के प्रति संतोष दूसरे के प्रति दया,
इन्हीं दो पंखों से जीवन के आकाश को छु सकते हैं हम।
जीवन ना तो भविष्य में है और ना ही अतीत में है,
जीवन तो केवल इस पल में है, इसी पल का अनुभव ही जीवन है।
2 Line Positive Status in Hindi

जीवन में हमेशा इंतज़ार ही नही करना चाहिए,
क्योंकि सही वक्त कभी नही आता उसे लाना पड़ता है।
जिंदगी की उलझनों ने मेरी शरारतें कम कर दीं,
और लोग समझते है कि मैं समझदार हो गया।
किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो।
जिनमें अकेले चलने का होंसला होता हैं,
उनके पीछे एक दिन काफिला होता हैं।
लाइफ शायरी हिंदी 2 लाइन
जरा मुस्कुराना भी सीखा दे ऐ जिंदगी,
रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था !
मुझे लगा कि मेरी आंखें चमक उठेंगी,
आंसू किसी की याद के कितने करीब होते हैं !
मत सोच इतना जिंदगी के बारे में,
जिसने जिंदगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा !
हिंदी शायरी दो लाइन life

धूप में निकलो घटाओं मैं नहाकर देखो,
जिंदगी क्या है किताबों को हटाकर देखो !
बदल जाती है जिंदगी की सच्चाई ऊस वक्त,
जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नहीं होता !
रिश्तों की फिक्र करना छोड़ दो,
जिसे जितना साथ देना हैं वो उतना ही निभाएगा !
भूखा पेट खाली जेब और झूठा प्रेम,
इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है !
2 लाइन स्टेटस जिंदगी
कुछ तो तन्हाई की रातों में सहारा होता,
तुम न होते न सही जिक्र तुम्हारा होता !
कभी आँखों पे कभी सर पे बिठाए रखना,
जिंदगी नागवार सही दिल से लगाए रखना !
दूरियां इतनी हो गयी हैं इसका एहसास तब हुआ,
जब मैंने कहा मैं ठीक हूँ और उसने मान लिया !
इतनी बदसलूकी ना कर ऐ जिंदगी,
हम कौन सा यहाँ बार-बार आने वाले हैं !
रियल लाइफ स्टेटस इन हिंदी

जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरों पर,
जब चलना है अपने ही पैरों पर !
अपने ही होते है जो दिल पर वार करते है,
गैरों को क्या खबर दिल किस बात पर दुखता है !
जो जख्म आप देख न पाएं !
समझना वो जख्म किसी अपने ने ही दिया है ।
जिंदा रहने की अब ये तरकीब निकाली है,
जिंदा होने की खबर सब से छुपा ली है !
जिन्दगी में गम हैं गम में दर्द हैं,
दर्द में मजा हैं और मैं मजे में हूँ !
तुझे मेरी फिक्र नहीं मगर सारी दुनिया की फिक्र है,
मुझे बस तेरी फिक्र है और किसी की नही !
बुरे वो लोग नहीं है जो आपको बुरा कहते है,
बुरा आपका दिमाग है जो उनकी बात मान लेता है !
Shayari Life 2 Line
आराम से तन्हा कट रही थी तो अच्छी थी,
जिन्दगी तू कहाँ दिल की बातों में आ गयी !
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए !
कभी मिलेगी खुशियां कभी मिलेंगे गम,
हमदर्द की क्या जरूरत अकेले काफी हैं हम !
एक दिन आपको अकेला ही होना है,
महफिले तो बस दिखावा कर रही है।
फिसलती ही चली गई एक पल, रुकी भी नहीं,
अब जा के महसूस हुआ रेत के जैसी है जिंदगी !
Conclusion
Instagram 2 line shayari on life provides a unique way to articulate our feelings and observations in a world dominated by visuals and quick interactions. These short yet profound lines can evoke deep emotions and provoke thought, making them perfect for sharing on Instagram.
As we navigate the complexities of life, these poetic expressions serve as reminders of the beauty and challenges we face daily. Engaging with shayari not only enriches our understanding but also fosters connections with others who share similar sentiments.