Best Sorry Shayari In Hindi 2025: दिल से माफी शायरी

Best Sorry Shayari In Hindi can be a heartfelt way to mend relationships and express remorse. In a world where words often fail us, a beautifully crafted Shayari can convey emotions more powerfully than a simple apology. 

This article will explore some of the most touching and effective Shayari that can help you communicate your feelings of regret in an impactful manner. By the end, you’ll have a collection of phrases that can bring solace and healing to your relationships.

You can also read: Instagram 2 line shayari on life

Feeling Sorry Shayari

Sorry Shayari In Hindi
Sorry Shayari In Hindi

 

जाने क्यों सुकून मिलता है

मुझे तुम्हारी मुस्कान देखकर

अब मुझे माफ कर दो

अल्हड़ और नादान समझकर !

 

दिल से जो मांगी जाए माफ़ी

तौहीन नहीं होती

मोहब्बत में शान बची रहे

इतनी जमीन नहीं होती|

 

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से

हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से

तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले

कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से !

 

तुम दुआ हो मेरी सदा के लिए

मैं जिंदा हूँ तुम्हारी दुआ के लिए

कर लेना लाख शिकवे हमसे

मगर कभी खफा ना होना उस खुदा के लिए !

 

माफी मांगने रूठे प्यार को मनाने वाली शायरी

माफी मांगने रूठे प्यार को मनाने वाली शायरी
माफी मांगने रूठे प्यार को मनाने वाली शायरी

 

तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए

तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए

तुम एक बार रूठ कर तो देखो

मर जायेंगे तुम्हें मनाने के लिए !

 

आज मैंने खुद से एक वादा किया है

माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है

हर मोड़ पर रहूँगा में तेरे साथ साथ

अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है !

 

तुम्हें मोहब्बत कहां थी तुम्हें

तो सिर्फ आदत थी मोहब्बत होती तो

हमारा पालभर का बिछड़ना

तुम्हें सुकून से जीने नहीं देता

 

गलती हुई हमसे मान हमने लिया

गलत हम थे जान हमने लिया

अब ना करेंगे कुछ ऐसा जो बुरा लगे आपको

अब ये दिल में ठान हमने लिया

 

मैं ले सकता था बदला मगर

मैंने माफ़ कर दिया

अब मेरी यही बात उसको

ज़िन्दगी भर सतायेगी

 

माना हो गई गलती

पर अब माफ़ भी कर दो यार

देख भी लो पलटकर मुझे

तेरे कदमों में झुका है तेरा प्यार

 

Hurt Sorry Shayari

Hurt Sorry Shayari
Hurt Sorry Shayari

 

अपने अतीत को एक चिट्ठी लिखना चाहता हूँ

की गई गलतियों की माफ़ी लिखना चाहता हूँ|

 

.रस गए है हम कुछ सुनने को तेरे लब से

प्यार की बात ना सही कोई शिकायत ही कर दो !

 

यूं ऐसे खामोश न रहो गलती की ऐसी सजा न दो

माना भूल हुई है मुझसे अब एक बार मुस्कुरा भी दो !

 

गलती तो हो गयी है अब क्या मार डालोगे

माफ़ भी कर दो ऐ सनम ये गलफहमी कब तक पालोगे !

 

नाराज क्यों होते हो किस बात पे हो रूठे

अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम झूठे!

 

हाथ जोड़कर मैं कहता हूँ कि माफी मांग रहा हूँ

तुम्हारे बिना मेरा दिल बेचैन है.

 

अब तुम्हारे सोरी का इंतज़ार नहीं होता

सोचता हूँ मैं ही कह दूँ तुम्हें “Thank You.”

 

मेरी हर खुशी तेरी है और तेरा हर ग़म मेरा

माफ कर दे जाना दिल ना तोड़ेंगे दोबारा तेरा!

 

मेरे दिल से उसकी हर गलती माफ हो जाती है

जब वो मुस्कुराकर पूछती है नाराज हो क्या?

 

अक ही शख्स की बात है मोला

सारा जहान किस ने माँगा है|

 

अपने अतीत को एक चिट्ठी लिखना चाहता हूँ

की गई गलतियों की माफ़ी लिखना चाहता हूँ|

 

देखा है आज मुझे भी गुस्से की नज़र से

मालूम नहीं आज वो किस-किस से लड़े हैं|

 

Sorry Naraz Ko Manane Ki Shayari

Sorry Naraz Ko Manane Ki Shayari
Sorry Naraz Ko Manane Ki Shayari

 

हम रूठें भी तो किसके भरोसे रूठें

कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए

हो सकता है तरस आ भी जाये आपको

पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये !

 

हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना

हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना

दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं

पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना

 

माना की भूल हो गई हमसे सनम

पर इस तरह ना रूठो हमसे सनम

एक बार नजरे उठा के देखो हमे

फिर दुबारा ना करेंगे ये खता ऐ सनम !

 

अपनी सांसों की गहराइयों में पनाह दे दो

हमें भी जीवन जीने की एक वजह दे दो

मानते हैं कि गलती हुई है हमसे

सुधरने का तो एक मौका और दे दो

 

दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया

रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया

हमसे तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा

हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया

 

Feeling Sorry Shayari

 

तुमसे ज्यादा देर दूर ना रह पाऊंगा

तुम्हे उदास करके कहाँ जाऊंगा

माफ़ी मांगू तो माफ़ कर देना मुझे

तुम्हारे बिना अब नहीं रह पाउँगा

 

मेरी हर खुशी तेरी है और

तेरा हर गम मेरा

माफ कर देना जाना

दिल न तोड़ेंगे दोबारा तेरा !

 

गलती से कोई गलती हो जाए तो Sorry

आने में थोड़ी देर हो जाए तो Sorry

वैसे तो दिल से नहीं निकाल पाएंगे तुम्हें

पर हमारी धड़कनें रुक जाए तो Sorry !

 

चाँद तो हमसे दूर है

हम तो तेरे नूर पर फ़िदा हैं

ना जाने तू रूठा क्यूँ है हमसे

फिर भी सजा पाने खड़े हैं कबसे

 

नाराज़ क्यों होते हो किस बात पर रूठे है

अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे है|

 

रूठ कर कुछ और भी हसीन लगते हो

बस यही सोच कर तुम को खफा रखा है !

 

माफी मांगने रूठे प्यार को मनाने वाली शायरी

 

तुझे मनाऊँ कि अपनी अना की बात सुनूँ

उलझ रहा है मेरे फ़ैसलों का रेशम फिर|

 

बहुत हुई लड़ाई बहुत हुई शिकवे-गिले

माफ करके मुझे लगा लो अपने गले !

 

छोटी छोटी बातों पर नाराज़ मत हुआ करो

अगर गलती हो जाए तो माफ़ कर दिया करो|

 

नाराजगी है गर तुमको तो माफी का हक भी रखना

इश्क़ हमारा है अधूरा इसे पूरा तुम ही करना|

 

कुछ लोग जिंदगी से सब कुछ मांग लेते हैं

पर गलती होने पर माफी नहीं मांगते|

Conclusion

Expressing feelings of regret and sorrow through “Sorry Shayari in Hindi” can be a powerful way to mend broken relationships and communicate heartfelt emotions. These poetic expressions not only convey an apology but also demonstrate the depth of one’s feelings in a culturally resonant manner. 

By using “Sorry Shayari in Hindi,” individuals can find the right words to articulate their remorse and seek forgiveness from loved ones. It’s essential to remember that sincere apologies can go a long way in healing emotional wounds.

Leave a Comment