Chhodkar jane wali shayari captures the bittersweet essence of love and separation, resonating deeply with those who have experienced heartbreak. This poetic expression serves not only as a means of catharsis but also as a way to articulate feelings that often remain unspoken.
In this article, we will explore the nuances of these poignant verses, their significance in contemporary culture, and how they can provide solace to those grappling with loss.
You can also read: tareef shayari
Chhodkar Jane Wali Shayari

कितने अज़ीब लोग हैं?
बात पकड़ कर इंसान छोड़ देते हैं।
आज कल लोग कुछ यूं सजा देते है
मोहब्बत कर के तन्हा छोड़ जाते है।
मैंने अपना पूरा वक्त दिया उसको,
और उसने एन वक्त पे छोड़ा मुझको।
छोड़ कर जाने वाला क्या जाने ,
यादों का बोझ कितना भारी होता है ..!!
छोड़ गए वो लोग ….
जो अक्सर बात बात पर
अपना कहा करते थे !!
छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी

अकेले रोता छोड गया वो इंसान मुझे
जो कल तक कहता था
रोना मत तुम्हे मेरी कसम….!!
निगाहें मिलाकर किया दिल को जख्मी
अदाएं दिखा कर सितम ढा रहे हो
हमारी अदाओं का क्या खूब बदला दिया है
तड़पता हुआ छोड़ कर जा रहे हो….✍️
मोहब्बत मे रहम नहीं खाते है
छोड़ जाते है या साथ निभाते है।
छोड़ देते हैं लोग तलब मिटाने के बाद…
मैंने देखा है सिगरेट को पेरो तले कुचलते हुए …🥀🖤
कुछ छोड़ गए और कुछ को छोड़ दिया ,
अब हम अकेले सुकून से रहते हैं ….💔
तुम ने भी हाथ छुड़ा लिया अपना
यानी तुम्हारे भी लायक नहीं था मैं…💔
ऑनलाइन हो या ऑफलाइन……!!
समझ तो बस इतना आया “हर शख्स अपना बनाके अक्सर छोड़ जाया करता है”…….!!
यदि वह अपना होता तो तनहा छोड़ जाता क्या?
यदि होती उसे भी मोहब्बत तो बिछड़ के जी पाता क्या..?
छोड़कर जाने वाली शायरी 2 Line

चली है रिवायत इश्क में मजबूरियां गिनवाने की……!!
जी भरके दिल से खेलने की फिर साथ छोड़ जाने की……!!
काश तुम मौत। होते तोह एक दिन आते।ज़रूर ।।
अफसोस की तुम ज़िन्दगी हो । छोड़ के जाओगे ज़रूर💔😢❤️🖤।
गम दिया खुशियां दिया
प्यार दिया और अंत में मुझे अकेले छोड़ दिया
तेरे छोड़ जाने का एहसास क्यूं है
साथ तेरा नही तो तेरी याद क्यूं है😏
तेरे जाने के बाद कहानी का किरदार न बदला हमने……!!
शायरियां लिखा बहुत मगर तेरा जिक्र तक न छेड़ा हमने …..!!
तुम मुझे अपना बना के रख लो
सबने मुझे तुम्हारा समझकर छोड़ दिया 😕
Dur Jane Ki Shayari

दिल था हमारा वो तोड़ गई…..
और जो हमें उदास देखकर रो पडती थी
वो हमे रोता ही छोड़ गई……✍🖤
आज कल कुछ ऐसा
रिवाज हो चला है
रूठना तो बहाना है
छोड़ जाने का रिवाज
हो चला है
छुड़ा के तो जा रही हे मुझे अपना हाथ तू
पर देखना
खुश नहीं रह पाएगी किसी के साथ तू
किसी को चाह कर –
छोड़ देना तो आसान है
लेकिन किसी को –
छोड़ कर भी चाहो ,
तो पता चलेगा
मोहब्बत किसे कहते है…!!🙂✨
शुक्रिया आपका,,,,
जो ” दिल ” 💔तोड़ कर
छोड़ दिया…
“तुम चाहती तो ,,,,,,,,
“जान” भी ले सकती थी…🐾✍
Heart Touching Dur Jane Ki Shayari Image

घबराती रहती थी कि
हम छोड़ जाएंगे
अरे पागल हम हम थे कोई “तुम” नहीं…!!
जा रहे हो मुझे छोड़ कर तो
ये बताते जाओ।
जियोगे कैसे मेरे विन ये हुनर मुझे भी सिखाते जाओ ,,,,🙂🙂
कितने कमाल की बात है ना
जिन लोगों की खुशी के खातिर
आप अपनी खुशी भूल जाते हैं….
अक्सर वही लोग अकेले रोता छोड़ जाते हैं…!!!
ऐ जिंदगी तू ही बता
कैसे प्यार करू तुझे
तेरी हर सुबह मुझे
अपने से और दूर ले जाती है।
आप से दूर हम रह नहीं सकते
और जुदाई आप से सह नहीं सक्त
अब और नहीं रहा जाता आपके बेगैर
दिल की बातें और किसी से कह नहीं सकते।
हम दोनो के दरमिया दूरिया ना होता
आगर कुछ आपकी मजबूरिया ना होतीं
नहीं तड़पते इतना यू आपके बिना
अगर जमाने की ये बेड़िया ना होती।
Conclusion
The beauty of chhodkar jane wali shayari lies in its ability to articulate the complex emotions associated with love and loss. Each line resonates with individuals who have faced similar experiences, making them feel understood and less alone in their sorrow.
This form of poetry not only highlights the heartache of separation but also encourages reflection on the transient nature of relationships. By embracing these verses, one can begin to navigate their feelings and find closure.