Best Gf Ke Liye Shayari 2025: Shayari For My Queen

Gf Ke Liye Shayari has the incredible power to transform ordinary moments into extraordinary expressions of love. In a world where communication often falls short, these poetic verses can bridge the emotional gap between partners and convey deep feelings in a heartfelt manner.

This article will explore various romantic shayari that you can share with your girlfriend, helping you to strengthen your bond and create lasting memories. 

You can also read: Chhodkar jane wali shayari

Gf के लिए रोमांटिक शायरी

Gf के लिए रोमांटिक शायरी
Gf के लिए रोमांटिक शायरी

 

मोहब्बत बेमिसाल तब होती है
जब चाहने वाला बेशुमार इज्जत
करे…♥️

 

यूँ तेरा मुस्कुरा कर मुझे देखना.
मानो जैसे सब कुछ कुबूल है तुझे.

 

किस्मत वाले होते है वह लोग जिन्हें
​मोहब्बत के बदले मोहब्बत मिलती है

 

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा।

 

सामने होते हो तो
कुछ कह नही पाते
पर यह सच है बिन तेरे
हम रह नही पाते।

 

मेरी ज़िन्दगी मेरी जान हो तुम
​सुकून का दूसरा नाम हो तुम

 

Shayari Gf Ke Liye

Shayari Gf Ke Liye
Shayari Gf Ke Liye

 

ये जो तुम दिल से
साफ हो ना,
दिमाग वालो से हार जाओगे..!!!

 

प्यार निभाना आना चाहिए
​हो तोह सबको जाता है

 

दिखावे के अपनेपन से,
हकीकत की दूरियां अच्छी है..!!!

 

आओ आज मिलके
एक सुलह कर लेते हैं
दिल तुम रख लो तुम्हें
हम रख लेते हैं।

 

ज़िन्दगी जीने के लिए नज़रो की नहीं !
नज़ारो की ज़रूरत होती है !!

 

Gf Ke Liye Shayari

Gf Shayari
Gf Shayari

 

पहली मोहब्बत के लिए
दिल जिसे चुनता है,
वो अपना हो न हो, दिल पर
राज हमेशा उसी का रहता है

 

मेरी दुनिया मेरी खुसिया
​बस तुमसे शुरू बस तुम पाह ख़तम

 

तुम मिल गए तो मुझ से
नाराज है खुदा कहता है कि
तू अब कुछ माँगता नहीं है।

 

🧑मैं तुम्हे याद नहीं करता…
तुम मुझे याद हो गए हो।।

 

मैं वक़्त बन जाऊं
तू बन जाना कोई लम्हा
मैं तुझमें गुजर जाऊं
तू मुझमें गुजर जाना

 

तुम्हारी ज़िद बेमानी है
दिल❤️ ने हार कब मानी है कर ही
लेगा वश में तुम्हें
आदत इसकी पुरानी है

 

Best Shayari For Gf

Best Shayari For Gf
Best Shayari For Gf

 

में वह दुनिया हूँ
जिस में सिर्फ तुम बसते हो

 

नींद छीन रखी है तेरी यादो ने
गिला तेरी दुरी से करू या
अपनी चाहत से।

 

ये तेरा इश्क बे-खुदी है मेरी,
तुझे पाना ही जिंदगी है मेरी..!!!

 

तुम दो बूंद इश्क़ ले आओ
हम मोहब्बतों का समंदर ले आते हैं।

 

हर हाल में तेरे होठों पर
हंसी लाऊंगा,
तेरे लिए दुनिया से भी लड़ जाऊंगा।

 

Shayri For Gf

Shayri For Gf
Shayri For Gf

 

मेरे हिस्से में तू रहे बस,
बाकी दुनियां लोगो को मुबारक..!!!

 

न तुम्हें होश रहे
और न मुझे होश रहे
इस क़दर टूट के चाहो
मुझे पागल कर दो।

 

दोस्ती एक अफसाना है,
भूल गए तो सपना है,
याद किया तो अपना है।।

 

होने थे जितने खेल,
मुकद्दर के हो गए,
हम टूटी नाव लेके, समंदर के हो गए..!!!

 

ऐ शख्स तेरा साथ
मुझे हर शक्ल में मंज़ूर है
यादें हों कि खुशबू हो,
यक़ीं हो कि ग़ुमान हो।

 

Shayari For Gf In Hindi

Shayari For Gf In Hindi
Shayari For Gf In Hindi

 

यार पहलू में है तन्हाई है…
कह दो निकले,आज क्यूँ दिल में
छुपी बैठी है हसरत मेरी।

 

कोन कहता है के हम
झूट नही बोलते,
तुम बार बार खैरियत पूछकर तो देखो..!!!

 

अगर मुझे समझना चाहते हो
तो बस अपना समझो !!

 

नाज़ुकी उसके लब की क्या कहिये
पंखुड़ी Ek Gulab की सी Hai

 

लड़~झगड़ कर ही सही
तुमसे उलझे रहना भी तो इश़्क है💕

 

चाहत है या दिल्लगी
या यूँ ही मन भरमाया है
याद करोगे तुम भी कभी
किससे दिल लगाया है।

 

इतनी सी बात थी तो
समंदर को खल गई,
कागज की नाव पानी में कैसे चल गई..!!!

 

कमजोरिया ना खोज मुझमें, मेरे दोस्त,
एक तू भी शामिल है मेरी कमजोरियों में..!!!

 

खैरियत नही पूछता, खबर रखता है,
सुना है वो शख्स मूझपर नजर रखता है..!!!

 

नशा शराब का होता
तो छूट भी जाता…
लत मोहब्बत की लगी है जान के साथ ही जायेगी।

 

मैने तो कहा था कोई
और नही है मेरे दिल में,
देख लिया तोड़ के कोई मिला क्या..!!!

 

कोन कहता है मोहब्बत आंखो👀 में होती है,
दिल❤️ तो वो भी ले जाते है
जो नजरे झुका के चलते है..!!!

 

हवा गुज़र गई पत्ते हिले भी नही,
वो शहर में आकर, हमसे मिले भी नही..!!!

Conclusion

Gf Ke Liye Shayari is a timeless way to articulate feelings that sometimes words alone cannot capture. It allows lovers to express their innermost thoughts and sentiments in a creative and impactful manner. From sweet nothings to passionate declarations, shayari can enhance the romance in any relationship. 

Embracing this art form can help you connect on a deeper level with your partner, making every moment memorable. 

Leave a Comment