(325+) Zindagi Ki Dard Bhari Shayari | जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 line 😭

नमस्कार आप सभी को! आज हम आपके साथ Zindagi Ki Dard Bhari Shayari शेयर करने वाले है जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 line, दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी, रिश्तों की दर्द भरी शायरी और भी बढ़िया बढ़िया शायरी यहाँ पर लिस्ट करी है जो सभी के लिए बहुत खास होने वाली है.

क्या आपका भी ज़िन्दगी दर्द भारी है तो आपको इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सप्प स्टेटस पर जिंदगी की दर्द भरी शायरी जरूर लगानी चाहिए. हमने यहाँ पर ढेर सारी Zindagi Ki Dard Bhari Shayari शेयर की है लगभग सभी जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 line, 4 line यहाँ पर हमने लिखी है अगर आपको इसमें से कोई भी शायरी पसंद आये हे तो आप सीधे यहाँ से कॉपी करें और Instagram, Facebook or WhatsApp पर शेयर कर करें.

Captions Time can be a game-changer for your social media presence if done right. But even the best of us slip up sometimes. Mistakes are common, but they’re avoidable with a little awareness and effort. Let’s dive into the common pitfalls that can turn your captioning efforts upside down, and how you can steer clear of them.

जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 line

Zindagi Ki Dard Bhari Shayari
Zindagi Ki Dard Bhari Shayari

जरूरी नहीं की हम सबको पसंद आए
बस जिंदगी ऐसे जियो के रब को पसंद आए.

मेरी तस्वीर को देखा तो कहा लोगों ने
इसको जबरदस्ती हसाया गया है.

थका हुआ हु थोड़ा
जिंदगी भी थोड़ी नाराज है
पर कोई बात नही ये तो रोज की बात है.

जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 line
जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 line

जिसको आज मुझमे
हजारो गलतिया नजर आती हैं
कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो.

जिंदगी जी रहे हे बिना किसीके साथ के
बिना किसी की याद मे.

जिंदगी की दर्द भरी शायरी
जिंदगी की दर्द भरी शायरी

जिंदगी में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो थोड़े समय के लिए ही साथ होते हैं, मगर उनकी यादें हमेशा दिल में रह जाती हैं। ऐसे लम्हों का दर्द शब्दों में बयां करना कभी-कभी मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी अपने जज्बातों को शायरी के जरिये बयां करना चाहते हैं, तो आप Sad Shayari in English पर खूबसूरत शायरियों का संग्रह देख सकते हैं।

कुछ पल का साथ देकर तुमने
पल पल के लिए बेचैन कर दिया.

धोखे से डरता हूँ साहब इसलिए
अकेला ही रहना पसंद करता हूँ.

जिंदगी में कुछ जख्म ऐसे होते हैं
जो कभी नही भरते
बस इंसान उन्हे छुपाने का हुनर सीख जाता है.

जिंदगी की दर्द भरी शायरी Status

जिंदगी की दर्द भरी शायरी Status
जिंदगी की दर्द भरी शायरी Status

तुम क्या जानो हाल हमारा
एक तो बात बंद
ऊपर से ख्याल तुम्हारा.

उसको किसी और के साथ खुश देख लिया
दुख तो बहुत हुआ पर वो खुश थी.

चल जिंदगी नई शुरुआत करते हैं
जो हमारे बिना खुश हैं
उन्हें आजाद करते हैं.

जिंदगी की दर्द भरी शायरी Quotes
जिंदगी की दर्द भरी शायरी Quotes

तकलीफ तो जिंदगी देती हैं
मौत को तो लोग युही बदनाम करते हैं.

जिंदगी उन्ही की रंगीन है
जो रंग बदलना जानते है.

मेरी कोशिश कभी कामयाब ना हो साकी
ना तुझे पाने की ना तुझे भुलाने की.

दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी
दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी

मुस्कुराना तो आदत है हमारी जनाब
वरना ज़िंदगी तो हमसे भी नाराज है.

अक्सर जिनकी हंसी खूबसूरत होती है
वो जिंदगी में रोये भी बहुत होते हैं.

धोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा
तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती.

खफा भी हो जाए तो
पहले की तरह खफा नही लगता
वो बेवफाई भी करे तो बेवफा नहीं लगता.

Zindagi Shayari Dard Bhari

Zindagi Shayari Dard Bhari
Zindagi Shayari Dard Bhari

कुछ लोगों की जिंदगी में
खुशियां लिखी ही नही होती
शायद मैं भी उनमें से एक हूं.

उनके बिना रहना तो सिख गए
मगर खुश रहना भूल गए.

खो देते हैं फिर खोजा करते हैं
यही खेल लोग जिंदगी भर खेला करते हैं.

रिश्तों की दर्द भरी शायरी
रिश्तों की दर्द भरी शायरी

मसला तो सुकून का है,
वरना ज़िंदगी तो हर कोई काट रहा है.

खामोश चहरे पर हजारों पहरे होते है
हस्ती आंखो में भी ज़ख्म गहरे होते है.

ज़िन्दगी में एक बात तो तय है
कि तय कुछ भी नही हैं.

जिंदगी की दर्द भरी शायरी फोटो
जिंदगी की दर्द भरी शायरी फोटो

उजड़ी हुई दुनियां को तू आबाद ना कर
बीते हुए लम्हों को तू याद ना कर.

ज़िंदगी में एक सोच बेमिसाल रखो
हालात चाहे जैसे भी हो चेहरे पर मुस्कान रखो.

ना जाने हम किसका बुरा किए बैठे है
की बुरा वक्त पीछा ही नही छोड़ रहा.

ज़िन्दगी ने सीखा दिया है अकेले जीना
पर पता नहीं क्यों दिल हर बार
लोगों के झांसे में आ जाता है.

रिश्तों की दर्द भरी शायरी

रिश्तों की दर्द भरी शायरी
रिश्तों की दर्द भरी शायरी

गजब मजा है रोने में
जब दर्द भरा हो सिने में.

मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नही चाहिए
बस जब तक तू साथ है
तब तक ज़िंदगी चाहिए.

मैने वहां भी सिर्फ तुम्हे मांगा
जहां लोग खुशियां मांगते है.

ये दिल भी उसी पर मरता है
जो हमारी कदर नही करता.

तेरे होकर भी तेरे ना हो पाए
देख कितने बदनसीब है हम.

बहुत देखा है जिंदगी में समझदार बनकर
खुशी हमेशा पागल बनकर ही मिलती है.

मैं अगर सब जैसा होता
तो यकीन मानो इतना परेशान नहीं होता.

वफ़ा की उम्मीद करूं भी तो किससे करूं
मुझे तो खुद की जिंदगी भी बेवफ़ा लगती है.

धीरे धीरे बहुत कुछ बदल जाता है
लोग भी रिश्ते भी
और कभी कभी हम खुद भी.

वक्त सब कुछ छीन लेता है
खैर मेरी तो सिर्फ मुस्कुराहट थी.

दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी

दर्द को दुनिया क्या जाने
हम जिससे प्यार करते हैं
उसके लिए खुद को बेच चुके हैं.

वक्त आपको बता देता है
कि लोग क्या थे
और आप क्या समझते थे.

नफ़रत मत करना हमसे हमें बुरा लगेगा
प्यार से कह देना तेरी जरूरत नही है.

कुछ मोहब्बत का नशा था पहले हमको
दिल जो टूटा तो नशे से मोहब्बत हो गई.

चलो मुस्कुराने की वजह ढूंढते है
तुम हमे ढूंढो हम तुम्हे ढूंढते है.

सांसे किसी का इंतजार नही करती
चलती हैं या चली जाती हैं.

खुद का दर्द खुद से
ज्यादा कोई नही समझ सकता.

जिसके लिए सब कुछ गवा दिया,
एक दिन वो भी मुझसे रूठ कर चला गया.

जिंदगी तो सभी के लिए एक जैसी है
फर्क इतना है कि कोई दिल से जी रहा है
तो कोई दिल रखने के लिए जी रहा है.

मैं अब कैसी भी ज़िद नहीं करता किसी से
मैं जानता हूं मेरी अहमियत कम हो गई है.

दोस्तों अगर आपको यह जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 line और Zindagi Ki Dard Bhari Shayari पसंद आयी हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

Leave a Comment